---Advertisement---

SSC GD Exam Date 2025 Announced: CBT Exam Scheduled from 4th to 25th February

By Team Exam Samachar

Published on:

SSC GD Exam Date 2025 Official Notice
---Advertisement---
---Advertisement---

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) और SSF में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही पदों के लिए SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2025 की ऑनलाइन लिखित परीक्षा शुरू हो चुकी है। SSC GD परीक्षा तिथि नोटिस के अनुसार, CBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक 14 दिनों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। प्रत्येक दिन 3 से 4 शिफ्टों में परीक्षा होगी और हर शिफ्ट की अवधि 1 घंटे की होगी। इस साल 50 लाख से अधिक उम्मीदवार SSC GD कांस्टेबल 2025 परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

SSC GD Exam Date 2025 Out

इस साल, SSC ने जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल के लिए कुल 39,481 रिक्तियां जारी की हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) आयोजित की जाएगी। चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों को सभी चरणों में शामिल होना होगा और प्रत्येक चरण के लिए निर्धारित कट-ऑफ से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे। पहले चरण की परीक्षा यानी SSC GD CBT 4 फरवरी 2025 से शुरू होगी, इसलिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उन्हें अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर देना चाहिए क्योंकि परीक्षा अब बहुत करीब है।

SSC GD Exam Date 2025 Official Notice

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs), SSF, असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही** पदों के लिए SSC GD 2025 परीक्षा की सटीक तिथियां आधिकारिक रूप से www.ssc.gov.in पर जारी कर दी गई हैं।

CBT परीक्षा निम्नलिखित तिथियों पर आयोजित होगी:
4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी 2025

SSC GD Admit Card और परीक्षा शहर की जानकारी

  • SSC GD एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवार की सटीक परीक्षा तिथि और शिफ्ट टाइमिंग दी जाएगी।
  • SSC GD परीक्षा शहर 2025 की जानकारी आवेदन की स्थिति (Application Status) के माध्यम से दी गई है, जिसका लिंक 26 जनवरी 2025 को सक्रिय कर दिया गया था।

SSC GD Exam Date 2025 Shift Timings

ShiftsReporting TimeExam StartsExam Ends
Shift 17:45 am9 am10 am
Shift 210:45 am2 pm1 pm
Shift 31:15 pm2:30 pm3:30 pm
Shift 43:45 pm5 pm6 pm

SSC GD 2025 Selection Process

  • Stage 1 – Written examination (Computer Based)
  • Stage 2 – Physical Efficiency Test (PET) & Physical Standard Test (PST)
  • Stage 3 – Medical Examination
  • Stage 4 – Document Verification

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Team Exam Samachar

Team Exam Samachar (examsamachar.com), Written by The Writer and Research Team of Exam Samachar ( Exam समाचार )

Leave a Comment