---Advertisement---

SSC GD Exam Date 2025 Out, Constable CBT Exam From 4th February 2025

By Team Exam Samachar

Updated on:

SSC-GD-Exam-Date-2025
---Advertisement---
---Advertisement---

SSC GD Exam Date 2025 Out, Constable CBT Exam From 4th February 2025 – कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जानकारी दी है कि एसएससी जीडी कांस्टेबल पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 4 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 14 दिनों तक चलेगी और हर दिन 3 से 4 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। लाखों उम्मीदवार जिन्होंने एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे नीचे दिए गए विस्तृत शेड्यूल की जांच कर सकते हैं।

भर्ती – एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के माध्यम से बीएसएफ (BSF), सीआईएसएफ (CISF), सीआरपीएफ (CRPF), एसएसबी (SSB), आईटीबीपी (ITBP), एआर (AR), और एसएसएफ (SSF) बलों में जनरल ड्यूटी कांस्टेबल (GD) पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

SSC GD Exam Date 2025 Official Notice Hightlight

ExamSSC GD (Constable CBT Exam)
Exam Date
Official Websitessc.gov.in

SSC GD Exam Date 2025 Official Notice

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs), SSF, असम राइफल्स में राइफलमैन (GD), और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही पदों के लिए आयोजित होने वाली SSC GD 2025 परीक्षा की सटीक तिथियां आधिकारिक रूप से ssc.gov.in पर जारी कर दी हैं।

SSC GD Admit Card

  • उम्मीदवारों की परीक्षा तिथि और शिफ्ट का सटीक विवरण SSC GD Admit Card 2025 के माध्यम से जारी किया जाएगा।
  • Admit Card जनवरी 2025 के अंत तक उपलब्ध होने की उम्मीद है।
  • परीक्षा केंद्र का शहर SSC GD आवेदन स्थिति 2025 के जरिए सूचित किया जाएगा, जिसका लिंक जनवरी 2025 के तीसरे सप्ताह में सक्रिय होगा।

Shifts Reporting Time

ShiftRepoting timeExam Starts\Ends
Shift 17:45 am9 am 10 am
Shift 210:45 am12 pm 1 pm
Shift 31:15 pm2:30 pm 3:30 pm
Shift 43:45 pm5 pm 6 pm

SSC GD 2025 Selection Process

SSC GD 2025 की रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए, उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

  • Stage 1 – Written examination (Computer Based)
  • Stage 2 – Physical Efficiency Test (PET) & Physical Standard Test (PST)
  • Stage 3 – Medical Examination
  • Stage 4 – Document Verification

SSC GD 2025 Exam Pattern

CBT परीक्षा का प्रारूप

  • Total Q – 80
  • Total Mars – 160
  • Negative Maring – 0.25
  • Time Limit – 60 Minit

परीक्षा में शामिल विषय

  • General Intelligence and Reasoning
  • General Knowledge and General Awareness
  • Elementary Mathematics
  • English/Hindi Language

Minimum Qualifying Marks

  • UR – 30%
  • OBC – 25%
  • SC\ST – 20%

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Team Exam Samachar

Team Exam Samachar (examsamachar.com), Written by The Writer and Research Team of Exam Samachar ( Exam समाचार )

Leave a Comment