---Advertisement---

What is Diploma in Web Designing? Diploma in Web Designing क्या है?

By Team Exam Samachar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---
---Advertisement---

यह डिजिटल दुनिया जिस तेजी से डिवेलप हो रही है उसे देखकर हम सब हैरान है और अब तो इसके हैबिट्यूल भी होते जा रहे हैं ऐसे में फ्यूचर वर्ल्ड तो डेफिनेटली डिजिटल ही हो जाने वाला है तो ऐसे में डिजिटल प्रोफेशन का स्कोप भी तो बढ़ता ही जाएगा बिल्कुल जैसे वेब डिजाइनिंग का वेब डिजाइनिंग एक ऐसी आर्ट है जिसमें वेबसाइट डिजाइन की जाती है जो इंटरनेट पर डिस्प्ले होती है यह वेबसाइट क्रिएशन कंपनी ब्रांड को रिफ्लेक्ट करता है और एक यूजर फ्रेंडली एक्सपीरियंस देता है यह प्रक्रिया है जिसमें एक वेबसाइट के एलिमेंट्स को केयरफुली प्लान और डिज़ाइन किया जाता है जिसमें वेबसाइट का स्ट्रक्चर फोंस ले आउट इमेजेस कलर्स और ग्राफिक्स इंक्लूड होते हैं और एक अच्छी बात यह भी है की वेब डिजाइनिंग इंडस्ट्री में ग्रोथ भी काफी अच्छी हो रही है आज के टाइम में इसका काफी ज्यादा स्कोप है क्योंकि इसमें

  • Web Graphic Design
  • User Experience Design
  • User Interface Design
  • Site Architecture
  • Search Engine Optimization
  • Website UI Design

ऐसे में अगर आप वेब डिजाइनर बनने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके कैरियर के लिए काफी प्रॉफिटटेबल साबित हो सकता है और तभी तो आज हम आपको बताने वाले हैं वेब डिजाइनिंग के एक खास कोर्स Diploma in Web Designing के बारे में चलिए जानते हैं Diploma in Web Designing के बारे में थोड़ा डिटेल में

Diploma in Web Designing क्या है?

वेब डिजाइनिंग सेक्टर का एक स्किल्ड फील्ड है और डिप्लोमा कोर्स डिफरेंट सॉफ्टवेयर्स पर काम करने की सफिशिएंट नॉलेज और एक्सपर्टीज ऑफर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है ये कोर्स एक साल का भी हो सकता है और 2 साल का भी क्योंकि ये ड्यूरेशन उस यूनिवर्सिटी पर डिपेंडेंट होगी जहां पर आप इस कोर्स में एडमिशन लेंगे

यह डिप्लोमा कोर्स 4 सेमेस्टर में डिवाइडेड है इसके सिलेबस में आपको कॉलेज कॉलेज वेरिएशन मिल सकता है लेकिन बेसिक टॉपिक्स तो कॉमन ही रहेंगे इसलिए सेमेस्टर वाइस उसको भी जान लेते हैं

सेमेस्टर वन में इंक्लूडेड टॉपिक्स है

  • Basic Principles Involved in Developing a Website
  • Rules of Web Design
  • Planning Process
  • Home Page Layout
  • Design Concept
  • Page Design
  • Study of Colors
  • Art and Aesthetic

सेमेस्टर सेकंड में ये सारे टॉपिक्स आते हैं

  • Preparation of Advertisement, Magazine
  • Concept of Interactive Design
  • Composition
  • Digital Platform
  • Visual Reading Elements
  • Basic Image Editing
  • Digital Output
  • Digital Photography

सेमेस्टर थर्ड में आने वाले टॉपिक्स हैं

  • Short Depth of Field
  • Artificial Light
  • Portrait
  • Asymmetrical Balance
  • Adove Photoshop
  • Graphic Design
  • Basics of Digital Photography
  • Beginning CSS
  • HTML
  • XHTML

सेमेस्टर फोर इन टॉपिक्स को कवर करता है

  • Multimedia in Practice
  • Bloc Properties in CSS
  • Practieing Hyperlin of The Website
  • Woring With Text and Font Properties
  • JavaScript
  • Video Frame Grabber
  • Artificial Light
  • CorelDraw

Diploma in Web Designing Course कैसे करे?

Diploma in Web Designing के क्राइटेरिया के बारे में जानते है, आपको 10th क्लास पास करने के बाद इस कोर्स में एडमिशन मिलेगा या 10 + 2 पास करने के बाद उस कॉलेज पर डिपेंड करेगा जहां पर आप एडमिशन के लिए अप्लाई करेंगे कुछ कॉलेजेस में एडमिशन के लिए ये भी जरूरी हो सकता है की आपके पास 10 + 2 में मैथमेटिक्स सब्जेक्ट हो अब बात करें एडमिशन प्रक्रिया की तो इस कोर्स में एडमिशन मेरिट बेस पर भी मिल सकता है तो इसके लिए आपको एंट्रेंस टेस्ट भी क्लियर करना पढ़ सकता है डायरेक्ट एडमिशन प्रक्रिया में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते हैं और एडमिशन प्रक्रिया कंप्लीट करने के बाद काउंसलिंग ग्राउंड और पर्सनल इंटरव्यू राउंड के बाद अपनी पसंद के कॉलेज में वेब डिजाइनिंग डिप्लोमा कोर्स सीखना शुरू कर सकते हैं वहीं कुछ कॉलेजेस एंट्रेंस एग्जाम के बेस पर ही एडमिशन देते हैं

Diploma in Web Designing करने के लिए बेस्ट College

  • School of Fashion Technology
  • Vogue Institute of Art and Design
  • Christ University
  • Vimala College
  • Aligarh Muslim University
  • Arena Multimedia, olata
  • Perfect Computer Education, Ahmedabad
  • Bharathidasan University, Tiruchirappalli
  • Prans Media Institute, Noida

Diploma in Web Designing करने के बाद Job एरियाज

इस डिप्लोमा कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आपके लिए जो एंप्लॉयमेंट एरियाज ओपन हो जाएंगे वो होंगे

  • Website Designing Companies
  • Web Mareting Firms
  • Softwware Development Companies
  • Stoc Photography Companies
  • Web Consultancies
  • Website Optimization Companies
  • Web Domain and Hosting Service Providers
  • Website Development Firms
  • Web Advertising Agencies
  • Educational Institutes
  • Financial Institutions
  • Internet Mareting Companies

Diploma in Web Designing करने के बाद Best Job पोजीशन

  • Webmaster
  • Digital Artist
  • Digital Imaging Specialist
  • Freelance Designer
  • Ecommerce Site Developer
  • Web Promotion Executive
  • Web Media Designer
  • Website Programmer
  • Design Consultant
  • Web Design Instructor
  • Flash Media Designer
  • Multimedia Designer

लेकिन अगर आप हायर एजुकेशन लेकर के अपनी पोजीशन और सैलरी पैकेज को स्ट्रांग बनाना चाहे तो फादर स्टडी का ऑप्शन भी चूज कर सकते हैं जो की काफी प्रॉफिटटेबल साबित होगा तो दोस्तों इस तरीके से आप वेब डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्स करके अपने इंटरेस्ट को तो फॉलो करेंगे ही साथ ही अपने लिए एक ऐसा कैरियर भी तैयार कर लेंगे जो की काफी प्रोग्रेसिव होगा बस ये जरूर से ध्यान रखिएगा की आप अच्छे और रिकॉग्नाइज्ड इंस्टिट्यूट से ही स्टडी करें और थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल वर्क पर भी पूरा फोकस रखे ताकि जब कोर्स कंप्लीशन के बाद आप मार्केट में जॉब के लिए उतरे तो आप परफॉर्मेंस नजर आए एक डिसएप्वॉइंटेड कैंडिडेट नहीं उम्मीद है की ये कैरियर टिप आपको पसंद आई होगी

---Advertisement---

Team Exam Samachar

Team Exam Samachar (examsamachar.com), Written by The Writer and Research Team of Exam Samachar ( Exam समाचार )

Leave a Comment