---Advertisement---

What is Diploma in Banking and Finance Course? Diploma in Banking and Finance Course kya hai

By Team Exam Samachar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---
---Advertisement---

बैंकिंग सेक्टर कितना बड़ा है यह तो आप भी जानते ही हैं और लोन से लेकर के इन्वेस्टमेंट तक म्युचुअल फंड से लेकर के इंश्योरेंस तक बैंकिंग और फाइनेंस इंडस्ट्री ये सब कुछ काम करती है इस सेक्टर में गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर कंपनी और ऑर्गेनाइजेशंस में क्वालिफाइड कैंडीडेट्स की डिमांड भी बड़ी हुई है ऐसे में बैंकिंग और फाइनेंस में इंटरेस्ट रखना वाले स्टूडेंट के लिए ये बहुत ही अच्छी अपॉर्चुनिटी होगी की वो इस सेक्टर में अपना करियर बनाने के बारे में सोचे तो चलिए जानते है what is Diploma in Banking and Finance Course?

Diploma in Banking and Finance Course क्या है?

डिप्लोमा इन बैंकिंग और फाइनेंस एक साल का डिप्लोमा कोर्स है इस कोर्स के जरिए आप फाइनेंशियल मार्केट कंडीशंस को समझ पाएंगे और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कारपोरेट फाइनेंस और फाइनेंशियल मार्केट में करियर बनाने से जुड़ी नॉलेज और स्किल भी आपको मिल जाएगी ये कोर्स बैंकिंग और फाइनेंस के बेसिक एस्पेक्ट्स को पूरा करता है और इसमें स्टूडेंट को बैंकिंग फाइनेंस इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट रिस्क मैनेजमेंट कंप्यूटर एप्लीकेशन और आईटी जैसे एरियाज में ट्रेन किया जाता है

इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपका किसी रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से मिनिमम 50% मार्क्स के साथ 12th पास होना तो जरूरी है लेकिन कुछ कॉलेजेस डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन तभी देते हैं जब आपके पास रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी की बैचलर डिग्री होती है डिप्लोमा इन बैंकिंग और फाइनेंस कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई करने से पहले उस कॉलेज का क्राइटेरिया जरूर से चेक करें जिसमें आप अप्लाई करने वाले है

इस कोर्स में ज्यादातर कॉलेजेस मेरिट बेस पर एडमिशन देते हैं इसके बाद कुछ कॉलेजेस में पर्सनल इंटरव्यू भी होता है जबकि कुछ कॉलेजेस में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस टेस्ट को क्लियर करना ही होगा और इन एंट्रेंस एग्जाम्स के सिलेबस में जनरल अवेयरनेस क्वेश्चन जनरल इंग्लिश लॉजिकल रीजनिंग तो होगी ही साथ ही साथ जनरल बैंकिंग क्वेश्चन भी इंक्लूड हो सकते हैं और ऐसे एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करने के लिए आपको स्ट्रेटजी तो बनानी ही होगी इसलिए जनरल वेयरनेस के लिए करंट अफेयर्स के लिए अपडेटेड रहिए जनरल इंग्लिश के लिए ऑथेंटिक बुक्स और स्टडी मटेरियल के जरिए अपनी रीडिंग कंप्रीहेंशन एबिलिटीज और वोकैबलरी को इंक्रीज करें लॉजिकल रीजनिंग के लिए आप बुक्स के अलावा ऑनलाइन अवेलेबल सोर्सेस की हेल्प भी ले सकते हैं अगर एंट्रेंस एग्जाम में बैंकिंग और फाइनेंस क्षेत्र भी हो तो उस पर कॉमर्स अकाउंटिंग और बिजनेस स्टडीज के बेसिक क्वेश्चंस के लिए आप क्लास 11th और 12th की कॉमर्स बुक्स और अदर एलिमेंट मैटेरियल्स की हेल्प ले सकते हां से आप यह कोर्स कर सकते हैं

Banking and Finance Course के लिए Best College

Narsee Monjee Institute of Management Studies (NMIMS), Mumbai
MIT Collwgw of Management, Pune
National Postgraduate College, Lucknow
Greenway Institute of Management Studies, Dehradun
New Arts, Commerce and Science College, Ahmednagar
Marathwada Mitra Mandals College of Commerce ( MMCC), Pune
Indo Asian Academy Degree College, Bangalore
Subbalakshmil Lakshmipathy College of Science, Maurai
Guru ashi University, Bathinda
Swami Vivekanand University, Madhya Pradesh

इस कोर्स की एवरेज फीस की बात की जाए तो 10 से 30000 तक हो सकती है इस डिप्लोमा कोर्स के लिए कुछ कॉलेजेस में प्लेसमेंट ऑफर भी मिलता है

वैसे ये डिप्लोमा कोर्स रेगुलर में बहुत ही कम कॉलेजेस ऑफर करते हैं और ज्यादातर कॉलेजेस ये कोर्स ऑनलाइन या कॉरेस्पोंडेंस से किया जाता है यानी अगर आपके पास रेगुलर कोर्स कंप्लीट करने का टाइम न हो तो इसे आप आसानी से ऑनलाइन या कॉलेज फ़ॉन्डेंट से भी कंप्लीट कर सकते हैं इस कोर्स को कंप्लीट कर लेने के बाद ग्रैजुएट्स के पास रिप्यूट बैंकिंग और इन्वेस्टमेंट सेक्टर में एंट्री लेवल पोजीशंस ओपन हो जाति है जो गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों सेक्टर में होती है

इस कोर्स के बाद स्टूडेंट स्टॉप मार्केट फाइनेंशियल फॉर्म्स के लिए आइडियल कैंडिडेट बन चुके होते हैं और उन्हें बैंकिंग कॉरपोरेट बैंकिंग फाइनेंशियल सेक्टर ऑडिटिंग डिपार्मेंट और क्रेडिट एडमिनिस्ट्रेशन जैसे सेक्टर में काफी स्कोप मिलता है ऐसे कैंडिडेट बिजनेस एनालिस्ट सिक्योरिटीज एनालिस्ट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर इन्वेस्टमेंट बैंकर मार्केट एनालाइज फाइनेंशियल एनालिस्ट मनी मैनेजर इंटरनल ऑडिटर लोन काउंसलर क्रेडिट और रिस्क मैनेजर और स्टॉक एनालिस्ट जैसी पोजीशंस पर काम कर सकते हैं

इस सेक्टर में स्कोप बहुत है लेकिन इसमें कंपटीशन भी कुछ कम नहीं है ऐसे में ज्यादातर डिप्लोमा होल्डर हायर डिग्री लेना प्रेफर करते हैं ताकि उन्हें हायर पे जॉब्स मिल सके अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो डिप्लोमा इन बैंकिंग और फाइनेंस कंप्लीट करने के बाद अब बीकॉम और उसके बाद एमकॉम भी कर सकते हैं और आप चाहे तो डिजिटल बैंकिंग ऐसेट मैनेजमेंट असेट्रा में एडवांस सर्टिफिकेट भी कर सकते हैं इसलिए अगर आप बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में अपना एक स्टेबल और प्रोग्रेसिव करियर बनाना चाहते हैं तो डिप्लोमा कोर्स तो आपकी हेल्प करेगा ही उसके साथ हायर एजुकेशन को भी जरूर से कंसीडर करें

---Advertisement---

Team Exam Samachar

Team Exam Samachar (examsamachar.com), Written by The Writer and Research Team of Exam Samachar ( Exam समाचार )

Leave a Comment