---Advertisement---

What is Diploma in Computer Applications? Diploma in Computer Applications (DCA) क्या है?

By Team Exam Samachar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---
---Advertisement---

हम सभी जानते हैं की टेक्नोलॉजी और इंवेंशंस कितनी तेज़ी से बढ़ रहे हैं ऐसे में कंप्यूटर बैकग्राउंड रखने वाले कैंडीडेट्स की डिमांड भी लगातार बनी हुई है तभी तो 12th क्लास पास करने के बाद ऐसे स्टूडेंट जिन्हें शॉर्ट पीरियड ऑफ टाइम में कोर्स कंप्लीट करके जॉब शुरू करनी हो वो कंप्यूटर एप्लीकेशन में कैरियर बनाने का सोचने लगे हैं और ऐसे स्टूडेंट्स के लिए बहुत अच्छा कोर्स है Diploma in Computer Applications (DCA) जिसके बारे में आपको भी जरूर से जान लेना चाहिए ताकि आपको पता चल सके की ये कोर्स आपके लिए सूटेबल रह सकता है या नहीं

Diploma in Computer Applications (DCA) क्या है?

Diploma in Computer Applications (DCA) एक शॉर्ट टर्म कोर्स है जिसकी ड्यूरेशन इंस्टिट्यूट वाइस 6 से 12 महीने हुआ करती है इस कोर्स के जरिए स्टूडेंट्स को कंप्यूटर एप्लीकेशंस की डीप नॉलेज मिलती है और स्टूडेंट्स को क्टिकल एंड टेक्निकल स्किल्स भी मिलती है इस कोर्स में स्टडी किए जाने वाले सब्जेक्ट्स हैं माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ऑपरेटिंग सिस्टम्स डाटा मैनेजमेंट एंड आरडीबीएमएस सी प्रोग्रामिंग विजुअल बेसिक फंडामेंटल ऑफ इंटरनेट एंड कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन मल्टीमीडिया एंड फोटोशॉप टैली ईआरपी कोरल्ड्रॉ और सी प्लस प्लस जावा जैसी ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग

इस कोर्स के क्राइटेरिया की बात करें तो आपको 10 + 2 क्लास किसी रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से पास करनी होगी और मिनिमम कट ऑफ तो इंस्टिट्यूट इंस्टिट्यूट वेरी करेगी फिर भी आपके मिनिमम 40% मार्क्स होने तो जरूरी है ही लेकिन अब आप इस मिनिमम रिटायरमेंट के अकॉर्डिंग ही स्टडी करना शुरू मत कर देना बल्कि यह याद रखना की 10 + 2 क्लास आपके कैरियर के लिए बहुत इंपॉर्टेंट क्लास होती है इसलिए कोशिश तो यही कीजिएगा की इसमें आप अपना बेस्ट ही परफॉर्म करें और आपको अपने अकादमिक बैकग्राउंड के बेस पर ही इस कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन मिल जाएगा इस एडमिशन प्रक्रिया में कॉलेज कॉलेज थोड़ा वेरिएशन मिल सकता है इसलिए जिस भी कॉलेज में आप एडमिशन लेना चाहे उसके एडमिशन प्रक्रिया और क्राइटेरिया को एक बार अच्छे से समझ ले उसके बाद ही अप्लाई करें

आप चाहे तो अपने कंफर्ट के हिसाब से इस डिप्लोमा कोर्स को डिस्टेंस एजुकेशन से भी कर सकते हैं और अगर आप ऑनलाइन लर्निंग करना चाहे तो इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग यूट्यूब में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट सॉल्यूशंस एसीएमई कॉल्स स्कूल इंडिपेंडेंस स्किल डेवलपमेंट मिशन और एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन से आप इस कोर्स को कर सकते हैं

डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस कंप्लीट करने के बाद आपको मिलने वाली जॉब पोजीशंस के बारे में जाने तो अब आप कंप्यूटर ऑपरेटर, वेब डिजाइनर, सॉफ्टवेयर डेवलपर्स, सी प्लस डेवलपर और अकाउंटेंट की जॉब का सकते हैं

कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर आप दो से तीन लाख पर एनम का सैलरी पैकेज पा सकते हैं सॉफ्टवेयर डेवलपर की पोजीशन पर आपको तीन से 5 लाख पर अन्नुम ऑफर हो सकते हैं सी प्लस प्लस डेवलपर बनकर आप 4 से 6 लाख पर एनम का पैकेज ले सकते हैं और अकाउंटेंट की पोजीशन पर आपको 1 से 2 लाख पर अन्नुम का सैलरी पैकेज ऑफर हो सकता है इन सारी जॉब पोजीशंस के अलावा आपके लिए सिस्टम टेस्टर ग्राफिक डिजाइनर एप्लीकेशन सपोर्ट एग्जीक्यूटिव और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे ओप्शंस भी ओपन रहते हैं लेकिन अगर आप इस सैलरी पैकेज को इंक्रीज करना चाहे तो एक्सपीरियंस के साथ तो ये इंक्रीज हो ही जाएगा लेकिन इसके अलावा भी एक तरीका है जो है स्टडी प्लान यानी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन करने के बाद अब आप जॉब के लिए एलिजिबल तो हो जाएंगे लेकिन अगर आपको अपनी नॉलेज एनहांस करनी है ताकि आपको मिलने वाली जॉब ऑपच्यरुनिटीज कैरियर ग्रोथ और सैलरी पैकेज काफी अच्छे हो तो आप इन कोर्सेज के बारे में भी एक बार सोच सकते एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन यानी बीसीए, मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन एमसीए और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन

वैसे यहां पर 1 पॉइंट क्लियर करना अभी भी बाकी है की डीसी और एडीसीए में क्या डिफरेंस होता है तो देखिए डीसीए की फुल फॉर्म तो आप जान ही चुके हैं डिप्लोमा एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन और एडीसीए की फुलफॉर्म होती है एडवांस डिप्लोमा एंड कंप्यूटर एप्लीकेशंस डीसीए कोर्स की ड्यूरेशन जहां 6 से 12 महीने तक हो सकती है वहीं एडीसीए की ड्यूरेशन 12 महीने हुआ करती है डीसीए का में ऑब्जेक्टिव स्टूडेंट्स को कंप्यूटर की फंडामेंटल नॉलेज देना होता है और इसके लिए इंटरनेट माइक्रोसॉफ्ट टूल्स ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे रेलीवेंट टॉपिक स्टडी कराए जाते हैं वहीं लेवल कोर्स है और इसके नाम से भी तो पता चल रहा है की यह एक एडवांस कोर्स है यह कोर्स कंप्यूटर और उसके वाइटल एप्लीकेशंस की डीप नॉलेज ऑफर करता है इसके टॉपिक्स में टाइपिंग देकर माइक्रोसॉफ्ट टूल्स टैली ईआरपी आरडीबीएमएस और डाटा मैनेजमेंट होते हैं डीसीए कंप्लीट करने के बाद मिलने वाले सैलरी पैकेज से एडीसीए का सैलरी पैकेज हायर होता है जैसे 2.5 लाख से 7 लाख पर एनुअल तक

---Advertisement---

Team Exam Samachar

Team Exam Samachar (examsamachar.com), Written by The Writer and Research Team of Exam Samachar ( Exam समाचार )

Leave a Comment