Best Course to Learn Data Science | Data Science

क्या आप जानते हैं कि आज के टाइम में सबसे ज्यादा डिमांड डेटा साइंस प्रोफेशनल्स की है जो आगे आने वाले सालों में और भी तेजी से बढ़ने वाली है क्योंकि मॉडर्न एरा डाटा का एरा है यानी यह टाइम डेटा ड्रिवन बिजनेस का है इसलिए डटा साइंस एक ऐसा फील्ड बन गया है जो लगातार ग्रोथ शो कर रहा है इस टाइम बिजनेस वर्ल्ड जिस तेजी से डिजिटलाइज्ड हुआ है उतना ही डाटा को हैंडल करने वाले स्किल्ड प्रोफेशनल्स की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है उन्हें मिलने वाला सैलरी पैकेज भी बाकी प्रोफेशनल्स की तुलना में काफी बेहतर है तो ऐसे में इस फील्ड की ग्रोथ हाई डिमांड और ग्रेट करियर अपॉर्चुनिटी को देखते हुए यह समझना आसान है कि डाटा साइंस फील्ड आपके लिए भी बेस्ट करियर चॉइस हो सकता है

लेकिन व कैसे क्योंकि यह फील्ड तो सिर्फ आईटी प्रोफेशनल्स के लिए ही होता है है ना अब आप यही सोच रहे हैं तो यहां पर आपके लिए एक अच्छी खबर है और वह यह है कि आईटी फील्ड के कैंडिडेट्स के अलावा नॉन आईटी कैंडिडेट्स भी डाटा साइंस के फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं लेकिन यह पॉसिबल कैसे हो सकता है तो आपके लिए इसे पॉसिबल बनाने का काम किया है ऑडिन स्कूल ने जो अपने 6 महीने की ड्यूरेशन के ऑनलाइन डाटा साइंस कोर्स के जरिए आपको अपनी डाटा साइंस स्किल्स अपग्रेड करने का गोल्डन चांस दे रहा है और यह चांस ऑलमोस्ट सबके लिए है यानी जो किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट है उनके लिए भी जो फ्रेशर्स हैं उनके लिए भी और जो अपने करियर में एक पॉजिटिव ट्रांजिशन लाना चाहते हैं उसे अपग्रेड करना चाहते हैं उनके लिए भी

ओडिन स्कूल के डाटा साइंस कोर्स को कोई भी जॉइन कर सकता है बस उसके अंदर डेडिकेशन होना चाहिए कुछ करने का अपने करियर को एक पॉजिटिव ट्रांजीशन देने का और हाईएस्ट ग्रोइंग फील्ड डेटा साइंस में उतरने का वैसे यह सच है कि डाटा साइंस फील्ड में करियर बनाने के लिए प्रैक्टिकल स्किल्स की जरूरत होती है और इस फील्ड में वही सक्सेसफुल हो सकता है जिसने थ्योरी के बजाय प्रैक्टिकल लर्निंग की हो तो इसकी फिक्र करने की आपको जरूरत ही नहीं पड़ेगी क्योंकि ओडिन स्कूल का करिकुलम इसी तरह डिजाइन किया गया है जो रियल टाइम प्रोजेक्ट्स पर फोकस्ड है इसमें प्रैक्टिकल लैब्स की फैसिलिटी भी है और 10 से ज्यादा डेटा साइंस प्रोजेक्ट्स पर वर्क करके स्किल्ड होने का मौका भी है

इस डेटा साइंस कोर्स के करिकुलम की एक खासियत है कि यह हर महीने अपडेट होता है ताकि आप इंडस्ट्री की डिमांड के अकॉर्डिंग स्किल्स को लर्न कर सके और इस फील्ड के कंपटीशन को बीट करने के लिए एवर रेडी भी रह सके

इस कोर्स के लर्निंग पैटर्न की अगर हम बात करें तो ओडिन स्कूल का यह डटा साइंस कोर्स एक ऑनलाइन कोर्स है जिसमें लाइव सेशंस के थ्रू लर्निंग होती है और इसमें एक्सपर्ट से लाइव डाउट क्लेरिफिकेशन का ऑप्शन भी मिलता है यानी इंस्ट्रक्टर से लाइव सीखिए और कोई भी डाउट होने पर उसे आसानी से क्लियर भी करते जाइए लाइव क्लासेस के साथ-साथ आपको 500 से भी ज्यादा सेल्फ बेस्ड लर्निंग रिसोर्सेस और 200 से भी ज्यादा असाइनमेंट्स और प्रोजेक्ट्स के थ्रू लर्न करने का मौका भी मिलेगा क्योंकि प्रैक्टिस भी तो बहुत जरूरी है और इस लर्निंग जर्नी में आपको वीकेंड्स क्लासेस लेने की जरूरत नहीं है और अपनी इंटरव्यू की तैयारी और प्लेसमेंट की फिक्र करने की भी कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ओडिन के इस कोर्स में आपको वह सारी स्किल्स भी सिखाई जाती है जो एक कॉर्पोरेट प्रोफेशनल बनने के लिए एसेंशियल है क्योंकि यहां पर आपको मिलने वाली करियर सर्विसेस में इंक्लूड है एप्टिट्यूड इंटरपर्सनल स्किल्स कम्युनिकेशन मॉक इंटरव्यूज और रिज्यूम बिल्डिंग

यहां पर आपको वर्क प्लेस बिहेवियर पर वर्कशॉप्स जवाइन करने का चांस भी मिलेगा इसका मतलब कि एक डाटा साइंस प्रोफेशन बनने के लिए जिन सॉफ्ट स्किल्स की जरूरत होती है इंटरव्यू क्रैक करने के लिए जिस मॉक इंटरव्यू प्रैक्टिस की जरूरत होती है और अपना परफेक्ट रिज्यूम बनाने के लिए जिस गाइडेंस की जरूरत होती है वह सब कुछ आपको यहां पर मिलेगा और इसका मतलब यह हुआ कि आप एक ऐसे स्किल्ड डटा साइंस प्रोफेशनल बनेंगे जिसे ना प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस का डर होगा ना इंटरव्यू में अपीयर होकर उसे क्रैक करने का और ना ही न्यू वर्क प्लेस में एडजस्ट होने का क्योंकि इस कोर्स के कंप्लीशन पर आपको सर्टिफाइड डटा साइंस प्रोफेशनल का सर्टिफिकेट भी मिलेगा जो आपकी डटा साइंस एक्सपर्टीज को बताने के लिए काफी होगा और जब आप इतने कॉन्फिडेंट स्किल्ड और एक्स्ट्राऑर्डिनरी कैंडिडेट बन जाएंगे तो बेस्ट जॉब ऑप्शंस तक आप खुद ही पहुंच सकेंगे लेकिन आपको इसके लिए भी एफर्ट्स करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ओडिन का डेडिकेटेड जॉब एप्लीकेशन पोर्टल आपको 100 से भी ज्यादा जॉब अपॉर्चुनिटी ऑफर करता है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *