---Advertisement---

Best MBA Colleges in the World | Top 10 MBA Colleges in the World

By Team Exam Samachar

Published on:

Best MBA Colleges in the World

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---
---Advertisement---

सवाल ये आता है कि लोग आखिर एमबीए करते क्यों हैं जवाब है हाई सैलरी पोटेंशियल, स्किल मैनेजमेंट, करियर ट्रांसफॉर्मेशन, बिजनेस डेवलपमेंट और मैनेजमेंट स्किल सीखने के लिए अब जरूरी नहीं है कि आप इंजीनियरिंग के बाद ही एमबीए करें और चलते फिरते कहीं से भी एमबीए कर लेने से भी आप टॉप लेवल पर तो नही पहुंचेंगे इंडिया से एमबीए करने के लिए कम से कम IIM (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) या कोई और इक्विवेलेंट बिजनेस स्कूल जाना जरूरी है और अगर किसी ग्लोबल बिजनेस स्कूल में एमबीए करने का मौका मिल गया तो इससे बेहतर तो कुछ हो ही नहीं सकता

Best MBA Colleges in the World

अगर आपको दुनिया भर की टॉप यूनिवर्सिटीज कॉलेजेस इंस्टीट्यूट्स और बिजनेसस्कूल के बारे में जानना है तो आपको किसी रिलायबल सोर्स पर यकीन करना होगा जो ऑथेंटिक और ट्रस्ट वर्दी हो तो ऐसा ही एक नाम है QS (Quacquarelli Symonds) ये ग्लोबल हायर एजुकेशन सेक्टर के बारे में सर्विसेस एनालिटिक्स एंड इंसाइट देने में वर्ल्ड लीडर है ताकि लोग अपने एजुकेशनल अचीवमेंट और करियर डेवलपमेंट के लिए बेस्ट ऑफ दी इंस्टीट्यूट्स कॉलेजेस और यूनिवर्सिटीज जा सकें तो इन्होंने अक्टूबर 2024 में ही टॉप बिजनेस स्कूल्स की लिस्ट जारी की है जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले है

1) Stanford Graduate School of Business

यह स्टैनफोर्ड कैलिफोर्निया यूनाइटेड स्टेट्स में है स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के बिजनेस प्रोग्राम्स में एनरोल होकर ना सिर्फ आप दुनिया के बदलते ट्रेंड का हिस्सा बनते हैं बल्कि ड्राइविंग सीट पर भी होते हैं क्योंकि यहां की पढ़ाई नॉलेज और स्किल से स्टूडेंट्स को मिलता है लॉन्ग टर्म विजन, इनोवेशन, ग्रोथ माइंडसेट, पर स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस का एमबीए एक्सेप्टेंस रेट 6.8 % है जो कि बहुत ही कम है यानी सिलेक्टिव स्टूडेंट को ही मौका मिलता है और पिछले साल दुनिया भर से सिर्फ 247 स्टूडेंट्स को ही स्टैनफोर्ड एमबीए क्लास ऑफ 2023 में एडमिशन मिला था

स्टैनफोर्ड के एमबीए प्रोग्राम को इनोवेशन, क्रिटिकल थिंकिंग और कॉलब्रेक से डिजाइन किया गया है कि पढ़ाई कर रहे कैंडिडेट्स में रियल वर्ल्ड बिजनेस चैलेंज को हैंडल करने की काबिलियत डेवलप हो जाती है और वह बन जाते हैं वेल राउंडेड बिजनेस लीडर्स

MBA कोर्स को देखें तो डेटा एनालिसिस एंड डिसीजन मेकिंग लीडिंग विद वैल्यूज फाइनेंशियल अकाउंटिंग ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर मैनेजिंग ग्रुप्स एंड टीम्स जैसे एस्पेक्ट्स पर फोकस किया जाता है वहीं इलेक्टिव सब्जेक्ट्स के तौर पर कैंडिडेट्स एंटरप्रेन्योरशिप एंड वेंचर कैपिटल स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन हेल्थ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड स्ट्रेटेजी बोर्ड गवर्नेंस और रेपुटेशन मैनेजमेंट चूज कर सकते हैं

यहां पर एडमिशन के लिए क्राइटेरिया के तौर पर किसी भी रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से बैचलर्स डिग्री स्ट्रांग एकेडमिक परफॉर्मेंस और इंटेलेक्चुअल वाइटलिस्टेड लीडरशिप पोटेंशियल और वर्क एक्सपीरियंस की जरूरत पड़ती है पर वर्क एक्सपीरियंस कंपलसरी नहीं है डॉक्यूमेंट के तौर पर एक कंप्लीट ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म करंट रिज्यूमे या सीवी आपने जहां से भी अंडर ग्रेजुएट और ग्रेजुएट कोर्स किया है उसकी डिटेल ट्रांसक्रिप्शन और GMAT स्कोर जिसमें जीमेट को इंपॉर्टेंस दी जाती है साथ ही दो लेटर्स ऑफ रेफरेंस मांगे गए टॉपिक्स पर ऐसे वीडियो स्टेटमेंट और फाइनेंशियल एड एप्लीकेशन सबमिट करना हो होता है टोटल फीस है $22000

रिचेस्ट मैन ऑफ इंडिया मुकेश अंबानी ने भी स्टैनफोर्ड से एमबीए करने के लिए एडमिशन लिया था पर उनके पापा धीरू भाई अंबानी ने बिजनेस में हाथ बटाने के लिए उन्हें वापस बुला लिया था और उन्हें बीच में ही स्टैनफोर्ड से अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी

2) The Wharton School of the University of Pennsylvania

इस स्कूल से सुंदर पिचाई ने भी एमबीए किया हुआ है यह ग्लोबली वाटन एमबीए नाम से पॉपुलर है और स्टूडेंट के बीच एक प्रीमियर चॉइस भी है 2023 के एमबीए प्रोग्राम में यहां 83 अलग देशों के स्टूडेंट्स थे और इसकी एक्सेप्टेंस रेट है 9% थी यहां एमबीए करने पर पहले साल में आप पढ़ते हैं

  • फाउंडेशन ऑफ लीडरशिप एंड टीम वर्क
  • मार्केटिंग मैनेजमेंट
  • फाइनेंशियल अकाउंटिंग
  • स्टेटिस्टिक्स और माइक्रो इकोनॉमिक
  • फाउंडेशन ऑफ बिजनेस स्ट्रेटेजी

और दूसरे साल में

  • एडवांस्ड कॉरपोरेट
  • फाइनेंस स्ट्रेटेजिक
  • मैनेजमेंट नेगोशिएशंस
  • ग्लोबल बिजनेस एथिक्स
  • और माइक्रो इकोनॉमिक्स

पढ़ाया जाता है

इस स्कूल में अगर आपको एडमिशन पाना है तो कंप्लीट ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सीवी अंडर ग्रेजुएट और ग्रेजुएट कोर्स की डिटेल्स GMAT स्कोर्स TOEFL या IELTS स्कोर्स दो या तीन लेटर्स ऑफ रिकमेंडेशन ऐसे वगैरह सबमिट करना होता है और एडमिशन से पहले इंटरव्यू भी लिया जाता है वोटन स्कूल से एमबीए की पढ़ाई करने के लिए भी लगभग $85000 की फीस चुकानी होती है जो इंडियन करेंसी में लगभग ₹70 लाख से ज्यादा की है यहां के एमबीए ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को लगभग 2 लाख डॉलर की सैलरी ऑफर की जाती है

3) Harvard business school

हार्वर्ड बिजनेस ऑफ स्कूल जो कैंब्रिज मैसाचुसेट्स में है हार्वर्ड में एमबीए का एक्सेप्टेंस रेट है लगभग 12% पर और 2024 2025 के लिए हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में 8149 एप्लीकेशंस में से सिर्फ 938 स्टूडेंट्स को ही चांस मिला यानी एनरोलमेंट रेट है 11.5 % और इनमें भी 15 %पर स्टूडेंट्स एशियन कंट्रीज से हैं यूरोप से 10% पर और मेक्सिको सेंट्रल एंड साउथ अमेरिका के टोटल 5% स्टूडेंट्स

हार्वर्ड का हिस्सा बनना एक स्टेटस सिंबल की तरह काम करता है और यहां एमबीए में आप पढ़ते हैं

  • फाइनेंशियल रिपोर्टिंग एंड कंट्रोल
  • लीडरशिप एंड ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर बिजनेस
  • गवर्नमेंट एंड द इंटरनेशनल इकॉनमी स्ट्रेटेजी
  • टेक्नोलॉजी एंड ऑपरेशंस मैनेजमेंट
  • द एंटरप्रेन्योरल मैनेजर
  • बिजनेस एनालिटिक्स

और फाइड फाउंडेशन यानी स्टूडेंट्स अपने बारे में दूसरों के साथ काम कैसे करना है और कैसे एक लार्जर कम्युनिटी पर इंपैक्ट डालना है यह सब कुछ सीखते हैं इसके अलावा इलेक्टिव सब्जेक्ट्स भी अवेलेबल हैं यही नहीं स्टूडेंट्स को पढ़ाई के दौरान काउंसलिंग क्लब, स्टूडेंट एसोसिएशन, एंटरप्रेन्योरशिप क्लब ,सोशल एंटरप्राइज क्लब, सोशल मार्केटिंग और इन्वेस्टमेंट क्लब का हिस्सा बनने का मौका भी मिलता है वहीं एक्स्ट्रा एक्टिविटीज में कम्युनिटी सर्विस कॉन्फ्रेंसेस एंड सेमिनार्स कंपटीशन आउटडोर एक्टिविटीज और आर्ट्स एंड कल्चर में पार्टिसिपेट करना होता है

हार्वर्ड एमबीए प्रोग्राम में अप्लाई करने के लिए भी लगभग सिमिलर प्रोसेस है जो पहले दोनों के लिए था लेकिन $250 की एप्लीकेशन फीस आपको चुकानी पड़ती है जो कि नॉन रिफंडेबल है अगर GMAT स्कोर है तो 770 के बीच रखने से सिलेक्शन रेट हाई रहता है 2023 में एवरेज GMAT स्कोर था 730 वहीं अगर आप नेटिव इंग्लिश स्पीकर नहीं है और किसी इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टीट्यूशन से पास आउट हीं है तो आल्स टॉफल या पीटीई जरूरी है यहां से एमबीए डिग्री भी आपको हाई पेइंग जॉब दिलवा सकती है

4) London Business School

यह बिजनेस स्कूल काफी फेमस है बिजनेस स्कूल्स के मुकाबले यहां पर फीस काफी ज्यादा है लगभग 11000 यूरो यानी इंडियन करेंसी में हुए लगभग 1 करोड़ 20 लाख और कोर्स की ड्यूरेशन है 15 से 21 महीने जहां तक बात है स्टूडेंट्स को अपने यहां पर एडमिशन देने की तो 9% जनरल एक्सेप्टेंस रेट के साथ सिर्फ 450 से 500 स्टूडेंट्स को ही यहां पर चांस मिलता है और अगर आप चाहते हैं कि आपका सिलेक्शन यहां पर हो जाए तो 700 या उससे ज्यादा GMAT स्कोर आपको रखना होगा वहीं 5 साल का एवरेज वर्क एक्सपीरियंस रखने वाले स्टूडेंट्स को ही यहां पर प्रायोरिटी मिलती है London Business School के एमबीए प्रोग्राम में

  • अंडरस्टैंडिंग
  • जनरल मैनेजमेंट
  • ग्लोबल लीडरशिप
  • असेसमेंट फॉर मैनेजर्स
  • डेटा एनालिटिक्स फॉर मैनेजर्स
  • पर्सपेक्टिव इन बिजनेस एथिक्स
  • फाइनेंस स्ट्रेटेजी
  • मार्केट प्लेस
  • अकाउंटिंग
  • मार्केटिंग
  • द साइंस ऑफ पीपल इन ऑर्गेनाइजेशन
  • ऑपरेशंस मैनेजमेंट
  • और माइक्रो इकोनॉमिक्स फॉर मैनेजर्स

जैसे टॉपिक्स भी कवर किए जाते हैं पढ़ाई के अलावा एंटरप्रेन्योरशिप क्लब, विमेन इन बिजनेस क्लब, इंपैक्ट कंसल्टिंग क्लब, प्राइवेट इक्विटी एंड वेंचर कैपिटल क्लब की मेंबरशिप भी यहां पर मिलती है इस कोर्स में वर्ल्ड टूर भी इंक्लूडेड रहता है ताकि स्टूडेंट्स दुनिया भर के कल्चरस और ट्रेडीशंस को भी अच्छे से समझ सकें

5) Hautes Etudes Commerciales Paris, France

यह पॉपुलर है एचईसी पेरिस नाम से 143 साल पुराने इस इंस्टिट्यूशन की शुरुआत की थी पेरिस चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने 8% के साथ यहां का एक्सेप्टेंस रेट भी काफी ज्यादा कम है रिसेंटली 2700 एप्लीकेंट्स में सिर्फ 216 स्टूडेंट्स को ही एनरोलमेंट मिली थी यहां पर एमबीए के साथ अलग-अलग स्पेशलाइजेशंस है जैसे स्ट्रेटेजी स्ट्रेटेजिक मार्केटिंग डेटा एंड एआई फॉर बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन एडवांस्ड मैनेजमेंट सस्टेनेबल एंड डिसर इनोवेशन फाइनेंस और एंटरप्रेन्योरशिप यहां पर एमबीए करने के तीन ऑप्शंस हैं फुल टाइम एमबीए एग्जीक्यूटिव एमबीए और ई एमबीए जो कि ऑनलाइन होता है

अपने फुल टाइम एमबीए के पहले साल स्टूडेंट पढ़ाई करते हैं

  • फाइनेंशियल अकाउंटिंग एंड रिपोर्टिंग
  • फाइनेंशियल मार्केट्स
  • गिविंग एंड रिसीविंग फीडबैक
  • मैनेजरियल इकोनॉमिक्स
  • और मैनेजिंग कस्टमर वैल्यू थ्रू मार्केटिंग

दूसरे साल में आप पढ़ते हैं

  • कॉर्पोरेट फाइनेंस
  • मैक्रो इकोनॉमिक्स
  • और बिजनेस मैनेजमेंट
  • अकाउंटिंग एंड कंट्रोल
  • और ऑपरेशंस मैनेजमेंट

बाकी टॉप की चार यूनिवर्सिटीज और बिजनेस स्कूल्स की तरह यहां पर भी ढेर सारे क्लब्स हैं वहीं एक्स्ट्रा एक्टिव एटीज में स्पोर्ट्स एंड फिटनेस कल्चरल इवेंट्स लैंग्वेज एक्सचेंज और करियर सर्विसेस में भी पार्टिसिपेशन दिखानी पड़ती है एचसी के लिए एप्लीकेंट के पास बैचलर्स डिग्री और मिनिमम 2 साल का फुल टाइम प्रोफेशनल एक्सपीरियंस भी होना चाहिए ऑनलाइन अप्लाई करते समय 180 यूरो फीस भी आपको भरनी पड़ती है एमबीए एंट्रेंस टेस्ट के तौर पर जीमेट या जीआरई का स्कोर और ईग्लिश प्रोफिशिएंसी के तौर पर अच्छे नंबर्स के साथ आईल्स या सरे बराबर के एग्जाम्स क्वालीफाई होने चाहिए अप्लाई करने के बाद एडिकेशन रिव्यू किया जाता है फिर शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया जाता है सिलेक्शन कमेटी फाइनल डिसीजन लेती है और सिलेक्ट हुए कैंडिडेट को अपना एक्सेप्टेंस देना पड़ता है इनका एडमिशन प्रोसेस 5 हफ्ते लंबा चलता है पढ़ाई के बाद यहां से निकले स्टूडेंट्स पर भी हाई सैलरी पैकेजेस की बारिश होने लगती है

6) MIT Slon United States

7) Columbia Business School New York

8) LE Business School of Spain

9) University of Cambride Judge Business School, United Kingdom

10) LESE Business School Spain

वैसे इस लिस्ट में 48 वें नंबर पर है Indian Institute of Management, Bangaluru, 53 वे नंबर पर है यानी कि 53 पर है IIM Ahmedabad, 59th यानी कि 59 वं पोजीशन पर है IIM कोलकाता, और 78 वं पोजीशन पर है Indian School of Business, Hyderabad

तो ये थी Best MBA Colleges in the World | Top 10 MBA Colleges in the World उम्मीद करते हैं कि आज की इंफॉर्मेशन आपकी नॉलेज में काफी वैल्यू ऐड करेगी

---Advertisement---

Team Exam Samachar

Team Exam Samachar (examsamachar.com), Written by The Writer and Research Team of Exam Samachar ( Exam समाचार )

Leave a Comment