पढ़ाई के बाद जब करियर का सवाल आता है तो आजकल डिग्री के बदले स्किल बेस्ड नॉलेज और एक्सपीरियंस ज्यादा डिमांडेबल है इसलिए सेंट्रल गवर्नमेंट ने भी 2015 में स्किल इंडिया प्रोग्राम लॉन्च किया था वैसे जहां तक बात है स्किल डेवलपमेंट के जरिए करियर बनाने और रोजगार कमाने की तो 1950 से ही आईटीआई देश को स्किल्ड प्रोफेशनल्स देता आ रहा है एजुकेशन सेक्टर में भले ही आज बहुत से मॉडर्न और एडवांस कोर्सेस अवेलेबल हैं पर आईटीआई या इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की पॉपुलर कम नहीं हुई है डेवलपिंग कंट्री के तौर पर भारत जिस प्रगति की ओर बढ़ रहा है वहां आईटीआई से पास आउट स्किल्ड वर्कफोर्स की डिमांड बनी रहेगी
आईटीआई को देश में वोकेशनल ट्रेनिंग का बैकबोन कहा जाता है हर साल लाखों स्टूडेंट देश के लगभग 15000 आईटीआई में एडमिशन लेते हैं उनमें बहुत से हायर एजुकेशन के लिए चले जाते हैं और बाकी ट्रेड वर्कफोर्स के तौर पर अपनी फील्ड में काम करते हैं देश भर में आईटीआई के लगभग 25 लाख सीट्स हैं पर 10 लाख या इससे थोड़े ज्यादा स्टूडेंट्स ही एडमिशन लेते हैं जहां तक आईटीआई के इकोसिस्टम की बात की जाए तो बहुत से गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स एजुकेशन काउंसिल्स और स्टेकहोल्डर्स आईटीआई में शामिल हैं
आईटीआई में एडमिशन प्रोसेस का जिक्र किया जाए तो 14 साल या उससे ज्यादा उम्र वाले स्टूडेंट्स जिन्होंने क्लास 8th पास कर ली है वह आईटीआई में एडमिशन ले सकते हैं आईटीआई या इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में ज्यादातर क्लास 8th क्लास 10th और क्लास 12th पास कर चुके स्टूडेंट्स ही जाते हैं हर राज्य की स्टेट काउंसिल ही आईटीआई में एडमिशन का ऑनलाइन नोटिफिकेशन निकालती है
क्लास 8th के बाद अगर कोई स्टूडेंट आईटीआई कोर्स करना चाहता है तो उसके पास द वीविंग ऑफ फैंसी फैब्रिक वायरमन इंजीनियरिंग कटिंग एंड सूइंग पैटर्न मेकर इंजीनियरिंग प्लंबर इंजीनियरिंग गैस एंड इलेक्ट्रिक वेल्डर इंजीनियरिंग बुक बाइंडर कारपेंटर इंजीनियरिंग एंब्रॉयडरी एंड नीडल वर्कर और मैकेनिक ट्रैक्टर जैसे काफी सारे ऑप्शंस होते हैं
क्लास 10th के बाद आईटीआई जॉइन करने के लिए स्टूडेंट्स के पास एक वाइड रेंज ऑफ कोर्स का ऑप्शन अवेलेबल रहता जैसे टूल एंड डाई मेकर इंजीनियरिंग ड्रॉट्समैन इंजीनियरिंग डीजल मैकेनिक इंजीनियरिंग पंप ऑपरेटर फिटर इंजीनियरिंग ड्रेस मेकिंग फुटवेयर मैन्युफैक्चरिंग इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड ईएसएम इंजीनियरिंग मैकेनिस्ट इंजीनियरिंग हेयर एंड स्किन केयर मैकेनिक रेडियो एंड टीवी इंजीनियरिंग रेफ्रिजरेशन इंजीनियरिंग सर्वेयर इंजीनियरिंग वगैरह वगैरह तो यह तो कुछ एक ऑप्शंस थे पर यह लिस्ट काफी लंबी है
क्लास 12th के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम मेंटेनेंस लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस टूल एंड डाई मेकर ऑटोमोटिव बॉडी रिपेयर कारपेंटर मरीन इंजन फिटर शीट मेटल वर्कर स्टील फैब्रिकेटर डेंटल लेबोरेटरी इक्विपमेंट टेक्नीशियन एंब्रॉयडरी एंड नीडल वर्क पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक और ऐसे 100 से भी ज्यादा फील्ड्स में कोर्सेस और ऑप्शंस उपलब्ध हैं
यहां तक कि क्लास 12th को साइंस आर्ट्स और कॉमर्स में पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए भी आईटीआई में अलग-अलग करियर कोर्सेस मौजूद हैं आईटीआई पढ़ रहे स्टूडेंट्स या आईटीआई कोर्स कंप्लीट कर चुके कैंडिडेट्स जिस तरह अपना केरियर बना सकते हैं उसका एक रोड मैप देखें तो सेल्फ एंप्लॉयमेंट फ्रीलांसर प्राइवेट ट्रेड अप्रेंटिस बैचलर ऑफ वोकेशन कोर्स जॉइन करके क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग स्कीम में बतौर इंस्ट्रक्टर बनकर टेक्निशियन या सुपरवाइजर के तौर पर करियर आगे बढ़ा सकते हैं पर हर से में आपको स्पेसिफिक क्वालिफिकेशन ट्रेनिंग एक्सपर्टीज और एग्जाम्स क्लियर करने होते हैं जो कि अलग-अलग रोल्स के लिए अलग-अलग हो सकते हैं
अगर गवर्नमेंट सेक्टर में आईटीआई क्वालिफाइड कैंडिडेट्स के लिए चांसेस की बात करें तो इंडियन रेलवे को देश का सबसे बिगेस्ट एंप्लॉयर के तौर पर माना जाता है रेलवे में आईटीआई ग्रेजुएट्स की बहुत डिमांड है और यहां पर आप टेक्नीशियन फिटर इलेक्ट्रिशियन वेल्डर कारपेंटर पेंटर ट्रैकमैन सिग्नल मेंटेनर जैसे ढेर सारे पोस्ट पर जॉब अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए रिटर्न टेस्ट स्किल टेस्ट मेंडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जैसे प्रोसेस से कैंडिडेट्स को तैयार किया जाता है और हायर किए हुए कैंडिडेट्स की मंथली सैलरी रेंजेस 18 से 25000 के बीच होती है
अगर डिफेंस सेक्टर पर नजर डाले तो इंडियन आर्मी नेवी एयरफोर्स बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी कि बीएसएफ सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स यानी कि सीआरपीएफ इंडो टिब बॉर्डर पुलिस यानी आईटीबीपी और दूसरे कई और और डिफेंस फोर्सेस में भी आईटीआई ग्रेजुएट्स को बतौर ट्रेड मेंस असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन मैकेनिक फिटर वेल्डर कारपेंटर और पेंटर जैसे रोल्स पर लिया जाता है यहां पर भी तय किए गए सिलेक्शन प्रोसेस के जरिए ही कैंडिडेट्स रिक्रूट किए जाते हैं
टेलीकम्युनिकेशन इंडस्ट्री की बात करें तो बीएसएनएल में आईटीआई ग्रेजुएट्स की हायरिंग की जाती है यहां एंप्लॉयमेंट पॉर्चुनिटी के तौर पर इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक और रेडियो एंड टीवी मैकेनिक्स को लिया जाता है आईटीआई में 50% मार्क्स और एसएससी में 50% मार्क्स के साथ नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग और स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग ले चुक कैंडिडेट्स को प्रायोरिटी मिलती है तो अगर आप ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन या ओएनजीसी में जॉब करना चाहते हैं तो आईटीआई की पढ़ाई के बाद यहां पर जॉब पाना पॉसिबल है यहां भी ट्रेंड और एक्सपीरियंस्ड फिटर वेल्डर इलेक्ट्रिशियन इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक मैकेनिस्ट और टर्नर जैसे प्रोफेशनल्स लिए जाते हैं
जॉब सर्च वेबसाइट ग्लास टोर पर आईटीआई जॉब सर्च करने पर
- Electrician
- Maintenance Technician
- Operations Engineer
- ITI Fitter
- ITI Electrical Helper
- ITI For soldering
- Electronics Technician
- ITI Surveyor
- Juniar Technician
- Service Engineer
- ITI Diploma Engineer
- ITI in All Trades
जैसे ढेरों जॉब ओपनिंग विथ सेल रेंज दिख जाएगी
अगर कोई स्टूडेंट हायर एजुकेशन को कंसीडर कर रहा है तो आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर्स को पॉलिटेक्निक में लेटरल एंट्री मिलती है जैसे एक आईटीआई पासआउट कैंडिडेट अपने राज्य के पॉलिटेक्निक में अपनी स्ट्रीम के हिसाब से एडमिशन ले सकता है क्योंकि पॉलिटेक्निक कॉलेज के टोटल सीट्स का 10% आईटीआई पासआउट स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व्ड रहता है इसके अलावा नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग के द्वारा ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट भी लिया जाता है यह पास करके स्टूडेंट्स अपने किसी भी एक स्पेशलाइज्ड फील्ड में आगे बढ़ सकता है
ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट को साल में दो बार कुल 15 ट्रेड्स में लिया जाता है जैसे इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक वेल्डर फिटर टर्नर मैकेनिस्ट मैकेनिक मोटर व्हीकल उंड्री मैन इलेक्ट्रिशियन कटिंग एंड सूइंग कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट ड्रॉट्स मैन सिविल ड्रॉट्समैन मैकेनिकल मैकेनिक डीजल और मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग
अगर कैंडिडेट मेहनती है तो वह जेईई मेंस और जेईई एडवांस क्लियर करके आईआईटी में भी एडमिशन पा सकता है यही नहीं आप एज एन इलेक्ट्रिशियन फिटर वेल्डर टेक्निशियंस सर्विस इंजीनियर के तौर पर भी अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं या शोरूम भी खोल सकते हैं तो अपना करियर किस ओर ले जाना है यह टोटली आपकी चॉइस होती है उम्मीद है आईटीआई के साथ और आईटीआई के बाद करियर स्कोप को लेकर के आपको काफी क्लैरिटी मिल गई होगी बाकी अपने करियर में गे बढ़ने के लिए आप खुद पर जितना काम करेंगे स्किल डेवलप करेंगे और एक्सपर्टीज को बढ़ाएंगे उतना ही एडवांटेज आपको मिलेगा