---Advertisement---

Career Options in Arts & Commerce | आर्ट और कॉमर्स के बाद करियर ऑप्शन

By Team Exam Samachar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---
---Advertisement---

पेरेंट्स के लिए उसके बच्चे का अपनी लाइफ में सेटल हो जाना बहुत बड़ी बात होती है उस पर भी अगर बच्चा आर्ट्स या कॉमर्स का स्टूडेंट है तो वह खुद ही डाउट में जी रहा होता है कि पता नहीं आगे जाकर करियर सेट होगा या नहीं यह डाउट हमारे आसपास के माहौल से पैदा होता है क्योंकि मैं और आप बचपन से सुनते हुए बड़े होते हैं कि साइंस लेकर पढ़ोगे तो ही कुछ हो पाएगा वरना आर्ट्स एंड कॉमर्स वालों को कौन ही पूछता है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि जो भी आज तक आपने सुना है वैसा कुछ नहीं है

आर्ट्स यानी कि कला अगर आप आर्ट्स के स्टूडेंट रहे हैं या हैं तो सबसे पहले अपने सेल्फ डाउट को क्लियर कर दीजिए क्योंकि आप में कोई ना कोई छिपी हुई कला है और आप एक कलाकार हैं दरअसल हम आर्ट्स वाले स्टूडेंट खुद को डे वन से ही अंडर एस्टिमेटर रहते हैं कि मुझसे ना हो पाएगा तो यकीन मानिए कि आप गलत हैं आपसे होगा और जरूर होगा और यह सेम बात कॉमर्स के स्टूडेंट्स पर भी लागू होती है

Career Options in Arts & Commerce

गवर्नमेंट जॉब

अब यह स्टेट गवर्नमेंट हो या सेंट्रल गवर्नमेंट अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी के क्राइटेरिया में फिट बैठते हैं तो चाहे आप क्लास 12th पास हो ग्रेजुएट हो या पोस्ट ग्रेजुएट सही तैयारी से स्टडी और जरूरत पड़ने पर कोचिंग लेकर गवर्नमेंट जॉब निकाल सकते हैं आपके ही आसपास ऐसे ढेरों एग्जांपल है जो खुद आर्ट्स या कॉमर्स के स्टूडेंट होंगे और सक्सेसफुली गवर्नमेंट जॉब कर रहे हैं पर आपकी सक्सेस आपकी डेडिकेशन हार्ड वर्क और अपने सपनों को पूरा करने के माइंडसेट पर डिपेंड करेगी जैसे यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम देने के लिए स्टूडेंट का किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना जरूरी है तो अगर आप क्लास 10th और 12th में हैं और गवर्नमेंट जॉब का टारगेट लेकर चल रहे हैं तो अभी से लग जाइए बेसिक मैथ इंग्लिश जनरल नॉलेज जिस किसी भी सब्जेक्ट में आपको स्ट्रांग होना है उस पर फोकस कीजिए आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक पाएगा

क्योंकि आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा जिनकी लाइफ स्ट्रगल और आईपीएस बनने की जर्नी को अपने 12th फेल मूवी में देखा वो भी आर्ट्स के ही स्टूडेंट थे और ग्रेजुएट हुए थे हिंदी और इतिहास में वहीं विकास दिव्य कीर्ति सर कॉमर्स के स्टूडेंट थे और बाद में उन्होंने आर्ट्स चुन लिया था 1996 में यूपीएससी सिविल सर्विसेस के अपने पहले अटेंप्ट में ही उन्होंने ऑलइंडिया रैंक 384 हासिल की थी साल भर वह सिविल सर्वेंट रहें भी पर आगे उन्होंने एजुकेटर बनने का डिसीजन लिया और आज यह कितने पॉपुलर है यह तो आप जानते ही हैं

टीचर प्रोफेसर और लेक्चरर

हम और आप स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में जो आर्ट्स की पढ़ाई कर रहे हैं क्या उसके टीचर साइंस से होते हैं या उसी सब्जेक्ट के एक्सपर्ट जो आप को पढ़ाते हैं मतलब केमिस्ट्री वाले सर आकर के आपको इतिहास तो नहीं पढ़ाते होंगे हिस्ट्री ज्योग्राफी इकोनॉमिक्स पॉलिटिकल साइंस सोशियोलॉजी साइकोलॉजी जर्नलिज्म मास कम्युनिकेशन लिटरेचर एंड लैंग्वेज यानी आर्ट्स में भी सब्जेक्ट्स की लिस्ट काफी लंबी है और जाहिर सी बात है कि इन सभी सब्जेक्ट्स को पढ़ाने वाले भी अपने सब्जेक्ट में हाईली क्वालिफाइड और स्किल्ड होते हैं तो आगे आप भी अपनी चॉइस एंड इंटरेस्ट वाले सब्जेक्ट में टीचर प्रोफेसर और लेक्चरर बनने के लिए आगे बढ़ सकते हैं इसके लिए स्टेट लेवल के एलिजिबिलिटी टेस्ट या यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन की नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट की तैयारी कर सकते हैं

फाइन आर्ट्स

आर्ट्स स्टूडेंट के तौर पर अगर आपका इंटरेस्ट थिएटर फिल्म मेकिंग म्यूजिक डांस पेंटिंग स्कल्पिन पोटरी एंड सेरेमिक्स क्रिएटिव राइटिंग आर्किटेक्चरल ड्राइंग टेक्सटाइल डिजाइन और एनिमेशन में है तो आप बैचलर ऑफ इन आर्ट्स के लिए जा सकते हैं किसी भी एक फील्ड में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की डिग्री लेकर के या हायर स्टडीज करके अपने फील्ड के टीचर प्रोफेसर क्रिएटिव राइटर प्रोफेशनल डांसर सिंगर म्यूजिशियन आर्ट डायरेक्टर थिएटर आर्टिस्ट या एक्टर बनकर आप अपना करियर आगे बढ़ा सकते हैं

कुछ मोस्ट पॉपुलर एग्जांपल्स मैं आपको दूं तो शाहरुख खान ने मास कम्युनिकेशन किया है एक्ट्रेस विद्या बालन के पास सोशियोलॉजी मास्टर्स डिग्री है दीपिका पादुकोन के पास भी बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री है और वह भी इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से वही इनके हस्बैंड रणवीर सिंह ने इंडियाना यूनिवर्सिटी यूएसए से बैचलर ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई की है बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स सुनने में तो लगता है कि आर्ट्स के स्टूडेंट्स के लिए सूटेबल है पर साइंस और कॉमर्स के स्टूडेंट्स भी अपने एरिया ऑफ इंटरेस्ट के हिसाब से यह सभी ऑप्शंस चूज करके अपना करियर बना सकते हैं

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन

अगर आप एक बिजनेस माइंडेड पर्सन है और लाइफ में आगे चलकर या तो किसी बिजनेस फर्म में काम करना चाहते हैं या अपना खुद का स्टार्टअप या बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो क्लास 12th पास करके आप बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या बीबीए और ग्रेजुएशन के बाद मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या एमबीए कर सकते हैं किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स बीबीए और एमबीए कर सकते हैं अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आप सेल्स र्केटिंग फाइनेंस बैंकिंग इंश्योरेंस ऑटोमोबिल एजुकेशन हॉस्पिटैलिटी मीडिया हाउस गवर्नमेंट सेक्टर एंड स्टार्टअप्स को भी जवाइन कर सकते हैं प्राइवेट सेक्टर में बिजनेस सेल्स एंड रेवेन्यू से जुड़े ज्यादातर रोल्स पर एमबीए डिग्री होल्डर्स को ही रखा जाता है एमबीए के बाद आपको आपकी नॉलेज स्किल्स और एक्सपर्टीज के हिसाब से बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर मार्केटिंग मैनेजर सेल्स मैनेजर सेल्स हेड ग्रोथ मैनेजर ऑपरेशंस मैनेजर मैनेजमेंट कंसल्टेंट जैसे ढेरों जॉब ऑफर होते हैं एमबीए का दायरा बहुत बड़ा है जैसे फाइनेंशियल मैनेजमेंट ह्यूमन रिसोर्स आईटी एग्रीकल्चर जर्नलिज्म होटल मैनेजमेंट वगैरह वगैरह

एडवोकेट लॉयर और साइबर क्राइम एक्सपर्ट

अगर आप लीगल मामलों के जानकार एडवोकेट लॉयर या साइबर क्राइम एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो चाहे आप आर्ट्स के स्टूडेंट हैं या कॉमर्स के दोनों ही सूरत में आप बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ या एलएलबी कर सकते हैं अगर आपने क्लास 12th पास की है तो आप 5 साल के इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं जिसमें 3 साल की बैचलर डिग्री के साथ लॉ की पढ़ाई होती है वहीं 3 साल की एलएलबी के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएट होना जरूरी है एलएलबी के बाद आप एडवोकेट लॉयर लिटिगेशन अटॉर्नी कॉर्पोरेट काउंसलर लीगल एडवाइजर साइबर लॉयर बिजनेस लॉयर कंपनी सेक्रेटरी लीगल राइटर एंड थर ह्यूमन राइट्स लॉयर जैसे जॉब प्रोफाइल पा सकते है बहुत से एलएलबी ग्रेजुएट्स आईएएस और आईपीएस की भी तैयारी करते हैं स्वर्गीय राम जेठ मलानी सैम नरीमन अभिषेक सिंघवी सोली सोराब जी गोपाल सुब्रह्मण्यम हरीश सालवे यह देश के सबसे फेमस लॉयर्स के नाम हैं

जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन

अगर आप देश दुनिया में चल रही चीजों पॉलिटिक्स इंटरनेशनल इवेंट्स स्पोर्ट्स एक्टिविटीज और करंट अफेयर्स से खुद को रूबरू रखते हैं और लोगों को अपनी अप टू डेट नॉलेज से इंप्रेस कर देते हैं तो आप जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन कर सकते हैं आर्ट्स एंड कॉमर्स के साथ-साथ साइंस वाले स्टूडेंट्स भी इसे कर सकते हैं अब करना कहां से है यह आपके स्ट्रांग एकेडमिक बैकग्राउंड और फाइनेंशियल कंडीशन पर निर्भर है जैसे जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली से पढ़ना चाहते हैं तो आपकी एकेडमिक फाउंडेशन अच्छी होनी चाहिए और अगर आप फाइनेंशियल स्ट्रांग हैं तो किसी भी प्राइवेट यूनिवर्सिटी से डिग्री ले सकते हैं इसमें डिप्लोमा बैचलर मास्टर्स और पीएचडी सब होते हैं डिप्लोमा कोर्स के लिए आप इग्नू से डिस्टेंस में भी जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कर सकते हैं

पढ़ाई के बाद आपको प्लेसमेंट मिल गई तो बहुत बढ़िया या फिर आप अपने इंटरेस्ट लिहाज से न्यूज़ चैनल्स प्रिंट मीडिया हाउस डिजिटल मीडिया प्रोडक्शन हाउस एफएम रेडियो एडवरटाइजिंग एजेंसी या पब्लिक रिलेशनशिप पर्सनल के तौर पर प्राइवेट एंड गवर्नमेंट सेक्टर भी जवाइन कर सकते हैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के बाद रिपोर्टर एडिटर कैमरामैन एंकर वीडियो जॉकी कंटेंट राइटर कंटेंट मैनेजर एंड रिसर्चर सोशल मीडिया मैनेजर पीआरओ स्क्रिप्ट राइटर जैसे ढेर सारे रोल्स पर जा सकते हैं

होटल मैनेजमेंट

बड़े-बड़े होटल के शेफ रेस्टोरेंट मैनेजर्स होटल का ओवरऑल ऑपरेशन देखने वाले इंचार्ज फ्लोर मैनेजर्स केटरिंग मैनेजर फूड एंड बेवरेज मैनेजर हाउसकीपिंग बैंक्वेट मैनेजर इवेंट मैनेजर फ्रंट ऑफिस मैनेजर फूड रिसर्चर और मार्केटिंग स्पेशलिस्ट यह वो रोल्स हैं जो होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के बाद मिलते हैं तो अगर आप आर्ट्स या कॉमर्स के स्टूडेंट है तो आप होटल मैनेजमेंट कर सकते हैं और वैसे भी आजकल घूमने फिरने वेकेशन मनाने वेडिंग डेस्टिनेशन बर्थडे पार्टीज और कॉरपोरेट इवेंट्स के लिए होटल्स रिसॉर्ट्स रेस्टोरेंट्स और अब्रॉड टूर का कल्चर जोरों पर है तो यह सभी रिक्वायरमेंट फुलफिल करने के लिए होटल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री के एक्सपोर्ट्स की जरूरत पड़ती है यह तैयार होते हैं होटल मैनेजमेंट ट्रैवल एंड टूरिज्म की पढ़ाई के बाद होटल मैनेजमेंट ट्रेवल एंड टूरिज्म की पढ़ाई के बाद फाइव स्टार होटल्स क्रूज रेस्टोरेंट चेन ट्रेवल एंड टूर कंपनी रिजॉर्ट होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स एंड यूनिवर्सिटीज में प्लेसमेंट मिलता है

ग्राफिक डिजाइनर

आजकल नींद खुलने के बाद और सोने से पहले तक हमारी आंखों के साथ मोबाइल ही चिपका हुआ रहता है सोशल डिया अपडेट्स वीडियोस रील्स पोस्ट ब्लॉग्स कितना कुछ हमारी आंखों से होकर गुजरता है अगर किसी स्टूडेंट के तौर पर आप ग्राफिक डिजाइनर बन कर के भी अपना करियर आगे बढ़ा सकते हैं ऑनलाइन भी इसके कोर्सेस अवेलेबल हैं और बहुत से youtube’s भी जो ग्राफिक डिजाइनिंग वीएफएक्स एंड टूल्स को सीखकर आप ग्राफिक डिजाइनर बन सकते हैं

वहीं अगर आप डिशनल चीजों से हटकर कुछ अलग करना चाहते हैं तो आप यूटर ट्रेवल ब्लॉग बॉगर सईओ एक्सपर्ट सोशल मीडिया मैनेजर ब्लॉग राइटर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस ऑनलाइन ट्यूटर लैंग्वेज एक्सपर्ट हेयर स्टाइलिस्ट ब्यूटीशियन मेकअप आर्टिस्ट भी बन सकते हैं इन सभी करियर ऑप्शंस में इस बात से फर्क नहीं पड़ेगा कि आप किस स्ट्रीम के स्टूडेंट हैं यह ट्रेंडिंग करियर ऑप्शंस री तरह से आपके इंटरेस्ट हॉबीज नॉलेज ऑफ द फील्ड स्किल्स और टैलेंट पर डिपेंडेंट है बच्चों को राइम्स पढ़ाने से लेकर के स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग सीखने तक के youtube वीडियो मौजूद है कुकिंग वीडियो से लेकरके प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखाने वाले तक youtube से रुपए कमा रहे हैं और एक-एक प्रोजेक्ट के हजारों रुपए चार्ज करते हैं यह सभी लोग कई बार हाईली क्वालिफाइड भी होते हैं

आपकी तरह एवरेज स्टूडेंट भी बस अपना पैशन फॉलो करके काम और कमाई कर रहे हैं यह तो कुछ चुनिंदा करियर ऑप्शंस आपको बताए हैं बाकी इंटरनेट पर खुद भी आप सर्च करेंगे तो आपको ऐसे हजारों लोग मिल जाएंगे जो आर्ट या कॉमर्स के एवरेज स्टूडेंट थे पर अपनी मेहनत से इतना आगे बढ़ चुके हैं कि जमाना इनकी मिसाल देता है

---Advertisement---

Team Exam Samachar

Team Exam Samachar (examsamachar.com), Written by The Writer and Research Team of Exam Samachar ( Exam समाचार )

Leave a Comment