---Advertisement---

How to become AI Research Scientist? AI Research Scientist कैसे बनें?

By Team Exam Samachar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---
---Advertisement---

आज के इस टेक ड्रिवन वर्ल्ड में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हर जगह है होम असिस्टेंट से लेकर के सेल्फ ड्राइविंग कार्स तक हर कहीं AI ने अपनी पहुंच बना ली है आज हेल्थ केयर फाइनेंस और मनोरंजन जैसी कितनी ही इंडस्ट्रीज को AI रीशेप कर रहा है और नए-नए एडवांसमेंट्स के लिए AI रिसर्च साइंटिस्ट लगातार रिसर्च भी कर रहे हैं ताकि न्यू एल्गोरिथम्स मॉडल्स और सिस्टम्स इंप्लीमेंट किए जा सके AI फील्ड के होते एक्सपेंशन में AI रिसर्च साइंटिस्ट का बहुत इंपॉर्टेंट रोल होता है इसलिए आज इनकी डिमांड काफी बढ़ गई है तो ऐसे में अगर आप भी एआई फील्ड में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो आपको AI Research Scientist के बारे में जरूर से सोचना चाहिए और इसमें आपकी हेल्प करने के लिए ही आज हम आपको AI Research Scientist से जुड़ी सारी जानकारियां देने वाला है जैसे कि एआई रिसर्च साइंटिस्ट के रोल्स और जिम्मेदारियां क्या होती हैं कौन सा एजुकेशनल बैकग्राउंड और स्किल सेट आपको इस पोजीशन तक पहुंचा सकता है आपके लिए एआई फील्ड में कौन से करियर ऑप्शंस खुल सकते हैं और सैलरी पैकेज कितना एक्सपेक्ट किया जा सकता है

What is AI Research Scientist

एक AI Research Scientist ऐसा प्रोफेशनल होता है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फील्ड में रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंडक्ट करता है एक AI Research Scientist कई तरह के रोल्स कर सकता है जैसे मशीन लर्निंग इंजीनियर डेटा साइंटिस्ट कंप्यूटर विजन रिसर्च साइंटिस्ट कन्वर्सेशन एआई रिसर्च साइंटिस्ट और डीप लर्निंग रिसर्च साइंटिस्ट इनमें यह मशीन लर्निंग इंजीनियर ऐसे प्रोफेशनल होते हैं जिनका फोकस मशीन लर्निंग टेक्निक्स के जरिए रियल वर्ल्ड प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने पर होता है वहीं डेटा साइंटिस्ट एनालिसिस और स्टेटिस्टिक्स का यूज करते हैं कंप्यूटर विजन रिसर्च साइंटिस्ट इमेजेस और वीडियो डाटा के बेस पर मशीनस को डिसीजन लेने और एनालाइज करने में एबल बनाते हैं कन्वर्सेशन एआई रिसर्च साइंटिस्ट का फोकस एनएलपी यानी नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और डायलॉग सिस्टम्स पर होता है और एक डीप लर्निंग रिसर्च साइंटिस्ट मशीनस को कॉम्प्लेक्शन सॉल्व करना सिखाने के लिए न्यूरल नेटवर्क्स पर फोकस करता है इन रोल्स के अलावा भी एक एआई रिसर्च साइंटिस्ट के कई और मेजर रोल्स हो सकते हैं जैसे-

  • Human Robot Interaction Research Scientist
  • Reinforcement Learning Research Scientist
  • Robotic Research Scientist
  • Speech Recognition Research Scientist
  • Transfer Learning Research Scientist

AI Research Scientist की मेजर जिम्मेदारियों

Research and Develpoment

इसके जरिए एआई रिसर्च साइंटिस्ट न्यू एल्गोरिथम्स टेक्निक्स और मेथड को एक्सप्लोर करता है इसमें एक्सपेरिमेंट्स डिजाइनिंग डेटा कलेक्टिंग एंड एनालाइजिंग और न्यू आइडियाज और थ्योरी को टेस्ट करने के लिए प्रोटोटाइप्स डेवलप करना आता है

Algorithm Development

मशीन लर्निंग नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग कंप्यूटर विजन और रोबोटिक्स जैसे करने के लिए एल्गोरिथम्स और मॉडल्स को डेवलप करना इसमें आता है

Experimentation And Evaluation

इसके जरिए एआई एल्गोरिथम्स और मॉडल्स की परफॉर्मेंस और इफेक्टिव को इवेलुएट करने के लिए एक्सपेरिमेंट्स डिजाइन और कंडक्ट किए जाते हैं

Publication And Collaboration

पब्लिश करना एक एआई रिसर्च साइंटिस्ट के लिए कॉमन प्रैक्टिस होती है साथ ही इंजीनियर्स डेटा साइंटिस्ट और डोमेन एक्सपर्ट्स के साथ कॉलब्रेक के रियल वर्ल्ड प्रॉब्लम्स के प्रैक्टिकल सॉल्यूशंस को डेवलप करना इसमें इंक्लूड होता है इनके अलावा प्रोटोटाइप डेवलपमेंट करना अपनी टीम्स को टेक्निकल लीडरशिप और एक्सपर्टीज प्रोवाइड करना और एआई रिसर्च एंड डेवलपमेंट के एथिकल इंप्लीमेंटेशंस और सोसाइटल इंपैक्ट्स को कंसीडर करना भी एक एआई रिसर्च साइंटिस्ट की ड्यूटी है एआई रिसर्च के फील्ड में हो रहे लेटेस्ट डेवलपमेंट्स के लिए अपडेटेड रहना और अपनी लर्निंग और इनोवेशन को कंटीन्यूअस रखना भी एक मेजर रिस्पांसिबिलिटी है

AI Research Scientist कैसे बनें?

एक AI Research Scientist बनने के लिए आप इन 5 टिप्स को फॉलो कर सकते है

राइट एजुकेशन लीजिए

एआई रिसर्च साइंटिस्ट बनने के लिए आपके पास कंप्यूटर प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर हार्डवेयर और सिक्योरिटी की फाउंडेशन लेज होनी जरूरी है जो आपको कंप्यूटर साइंस या सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग जैसे रिलेटेड फील्ड में बैचलर डिग्री लेकर मिल जाएगी इसके बाद एआई मशीन लर्निंग या डेटा साइंस में मास्टर डिग्री लेकर इन डेप्थ नॉलेज ली जा सकती है और अगर उसके बाद पीएचडी भी कर ली जाए तो इस फील्ड में अपनी कमांड बनाना बहुत आसान हो सकता है इतना ही नहीं

  • Machine Learning
  • Data Structures
  • Algorithms
  • Probability And Statistics
  • Linear Algebra
  • Calculus
  • Programing Language

में कोर्सेस करके प्रैक्टिकल स्किल्ड बिल्ड करना भी पॉसिबल हो पाएगा आपको AI डोमस जैसे मशीन लर्निंग डीप लर्निंग एनएलपी और कंप्यूटर विजन में स्पेशलाइज होना होगा ताकि आप इस कंपटिंग वर्ल्ड में अपनी स्ट्रांग प्रेजेंस बना सके

स्किल्स डेवलपमेंट और सर्टिफिकेशंस पर फोकस कीजिए

एआई फील्ड में टेक्निकल स्किल्स डेवलप करने के लिए इंटर्नशिप्स और रियल वर्ल्ड प्रोजेक्ट्स के थ्रू एक्सपीरियंस गेन कीजिए आईबीएम और amazon जैसी इंस्टीट्यूशन से सर्टिफिकेशंस लेकर के AI सब्जेक्ट्स की डीप नॉलेज ली जा सकती है

स्ट्रांग पोर्टफोलियो बनाए

अपनी स्किल्स को रिप्रेटेंड करने के लिए आपके पास एक स्ट्रॉन्ग पोर्टफोलियो होना चाहिए और चाहे आप एंट्री लेवल जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हो या एडवांस लेवल वर्क अपॉर्चुनिटी पर आपकी नजर हो इसके लिए आपके पोर्टफोलियो में आपकी रिसर्च फाइंडिंग्स प्रोजेक्ट रिजल्ट कोड सैंपल्स और फ्रेमवर्क्स जैसे सभी एस्पेक्ट्स क्लियर शोकेस होने चाहिए साथ ही आपकी कोई एडवांस या इनोवेटिव अप्रोच हो तो वह भी इसमें शामिल होनी चाहिए आपके पोर्टफोलियो को पोटेंशियल कॉलेबनेट तक पहुंचाने में अपवर्क जैसे प्लेटफॉर्म्स काफी हेल्पफुल हो सकते हैं

ओपन सोर्सेस प्रोजेक्ट्स में कंट्रीब्यूशन देते रहिए और अपडेटेड रहिए

एआई रिसर्च में ओपन एआई और डीप माइंड जैसी ऑर्गेनाइजेशंस के वर्क्स को फॉलो करना और एआई टेक्नोलॉजी में हो रहे एडवांसमेंट्स के लिए अपडेटेड रहना आपके लिए काफी जरूरी होगा इसके अलावा केगल गिट हब और टेंसर फ्लो जैसे प्लेटफॉर्म्स पर मिलने वाली अपॉर्चुनिटी को ग्रैब करना भी आपके लिए प्रॉफिटेबल बन जाएगा क्योंकि यह प्लेटफॉर्म्स प्रोजेक्ट्स में कोलबेट करने नॉलेज शेयर करने और स्किल्स रिफाइन करने की अपॉर्चुनिटी देते हैं इनके जरिए आप एआई फील्ड में कम्युनिटी से स्ट्रांग कनेक्टेड भी फील कर पाएंगे और इन एक्सपर्टीज के जरिए अपने पोर्टफोलियो को भी स्ट्रांग बना पाएंगे

नेटवर्किंग और कॉलोव्रेशन

एक सक्सेसफुल एआई रिसर्च साइंटिस्ट बनने के लिए आपको नेटवर्किंग और कलब्रो हैंस को भी समझना होगा इसके लिए आपको एआई कॉन्फ्रेंसेस और वर्कशॉप्स अटेंड करनी चाहिए ताकि नेटवर्किंग एंड प्रोफेशनल डेवलपमेंट की नॉलेज आपको मिल सके रिसर्चस प्रैक्टिशनर्स और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के साथ इंटरेक्ट करके आप आइडियाज को एक्सचेंज करना कलेब को फॉर्म करना और इमर्जिंग ट्रेंड्स एंड टेक्नोलॉजीज के बारे में इंसाइट्स गेन कर सकते हैं

इस तरह इन पांच गाइडिंग टिप्स को फॉलो करके आप एक एआई रिसर्च साइंटिस्ट बन सकते हैं और तो एक एआई रिसर्च साइंटिस्ट का इंडिया में एवरेज सैलरी पैकेज 10 लाख पर एनम हो सकता है और यह पैकेज ऑर्गेनाइजेशन लोकेशन आपके पोर्टफोलियो एक्सपीरियंस और स्किल्स के अकॉर्डिंग वरी कर सकता है इसलिए हो सकता है कि आपकी शुरुआत 5 लाख पर एनम के पैकेज से हो और अपनी डेडिकेशन और एक्सपर्टीज के दम पर आप जल्द ही 30 लाख पर एनम तक पहुंच जाए इसलिए अगर फोकस करना ही है तो अपनी स्किल्स पर कीजिए एफर्ट्स पर कीजिए और और लर्निंग पर कीजिए ताकि आपको सैलरी पैकेज की फिक्र करने की जरूरत ही ना पड़े

---Advertisement---

Team Exam Samachar

Team Exam Samachar (examsamachar.com), Written by The Writer and Research Team of Exam Samachar ( Exam समाचार )

Leave a Comment