जब कभी भी हम बीमार पड़ते हैं तो ठीक होने के लिए मेडिसिन लेते हैं यानी मेडिसिंस का हमारी हेल्थ के साथ सीधा कनेक्शन होता है ऐसे में जरूरी हो जाता है की जो भी मेडिसिंस बनाई जाती है और सेल की जाती है वो सभी जरूरी प्रोटोकॉल को फॉलो करती हो और हमारी हेल्थ पर कोई भी खतरनाक साइड इफेक्ट ना छोड़ती हो लेकिन यह सब कौन देखेगा कौन डिसाइड करेगा ड्रग इंस्पेक्टर हा बिल्कुल एक ड्रग इंस्पेक्टर वह प्रोफेशनल होता है जो ये चेक करता है की जो भी ड्रग्स यानी मेडिसिंस तैयार की जा रही है उनका प्रोडक्शन सेफ्ली हो रहा है या नहीं और वो प्रोटोकॉल फॉलो करने के साथ सैनिटेशन और ब्रीडिंग के लीगल स्टैंडर्ड को मेंटेन कर रही हैं या नहीं इसके लिए ड्रग इंस्पेक्टर ड्रग्स की क्वालिटी की ऑडिटिंग और चेकिंग करते हैं और पब्लिक कंजप्शन के लिए वह सेफ है ये इंश्योर करते हैं साथ ही फार्मास्यूटिकल्स को रिसर्च एंड डेवलपमेंट डिस्ट्रीब्यूशन और सेलिंग प्रोसीजर की डिफरेंट स्टेज पर एग्जामिन करते हैं ताकि ये डिटरमिन हो सके की प्रिसक्राइब डी स्टैंडर्ड को मैच कर लिया गया है यानी मेडिसिन सेफ है
अब अगर आपका इंटरेस्ट भी इसी तरह की वर्क प्रोफाइल में है तो आप भी ड्रग इंस्पेक्टर बनने के बारे में सोच सकते हैं और आपको बता देते हैं की ड्रग इंस्पेक्टर की पोजीशन फार्मास्यूटिकल फील्ड की हाईएस्ट रैंक पर होती है यानी इस पोजीशन की रेपुटेशन और कैरियर ग्रोथ भी काफी अच्छी ही होगी इसलिए अगर आप फार्मेसी में इंटरेस्टेड है तो आज Drug Inspector कैसे बनें? जान लीजिए और डिसाइड कीजिए की यह प्रोफेशन आपके लिए सूटेबल रहेगा या नहीं
Drug Inspector कौन होता है?
एक ड्रग इंस्पेक्टर वह प्रोफेशनल होता है जो ये चेक करता है की जो भी ड्रग्स यानी मेडिसिंस तैयार की जा रही है उनका प्रोडक्शन सेफ्ली हो रहा है या नहीं और वो प्रोटोकॉल फॉलो करने के साथ सैनिटेशन और ब्रीडिंग के लीगल स्टैंडर्ड को मेंटेन कर रही हैं या नहीं इसके लिए ड्रग इंस्पेक्टर ड्रग्स की क्वालिटी की ऑडिटिंग और चेकिंग करते हैं और पब्लिक कंजप्शन के लिए वह सेफ है ये इंश्योर करते हैं साथ ही फार्मास्यूटिकल्स को रिसर्च एंड डेवलपमेंट डिस्ट्रीब्यूशन और सेलिंग प्रोसीजर की डिफरेंट स्टेज पर एग्जामिन करते हैं ताकि ये डिटरमिन हो सके की प्रिसक्राइब डी स्टैंडर्ड को मैच कर लिया गया है यानी मेडिसिन सेफ है
Drug Inspector की मेजर ड्यूटी क्या-क्या होती है?
ड्रग इंस्पेक्टर की मेजर ड्यूटी क्या-क्या होती है ड्रग्स बनाने वाले ऐसे सभी लाइसेंस को साल में कम से कम एक बार विजिट करना जो ड्रग्स मैन्युफैक्चर हो यह कंफर्म करना की सभी जगह लाइसेंस कंडीशंस फुलफिल की जा रही है जरूरत पड़ने पर टेस्ट एंड एनालिसिस के लिए सैंपल्स को लेना और कंट्रोलिंग अथॉरिटी को डिटेल इंस्पेक्शन रिपोर्ट सेंड करना ईटीसी तो ड्रग इंस्पेक्टर के पास यह अथॉरिटी भी होती है की जो सेफ्टी क्वालिटी और हाइजीन के स्टैंडर्ड को फॉलो ना करती हो ऐसी कंपनी के लाइसेंस कैंसिल कर सके
Drug Inspector के Job रोल
ड्रग इंस्पेक्टर के कई सारे जॉब रोज भी होते हैं जैसे –
- Pharmacoviglance
- Drug Safety Officer
- Medical Reviewer
- Drug Safety Physician
- Drug Safety Associate
Drug Inspector कैसे बनें?
अब जानते हैं ड्रग इंस्पेक्टर बनने की प्रोसीजर के बारे में जिसमें सबसे पहले पता करते हैं क्राइटेरिया तो ड्रग इंस्पेक्टर बनने का प्लान तो आपको स्कूल लेवल से ही तैयार कर लेना होगा क्योंकि सबसे पहले जरूरी है आपका 12th क्लास बोर्ड से मिनिमम 50% मार्क्स के साथ साइंस स्ट्रीम से क्लियर करना जिसमें आपने PCB पढ़ा हो या PCM उसके बाद आपको फार्मेसी में बैचलर डिग्री लेनी होगी जिसे बी फार्मा कहते हैं बी फार्मा कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ एंट्रेंस एग्जाम्स के नाम भी जान लीजिए ये नाम है –
- WBJEE
- GUJCET
- BITSAT
- UPSEE
- DELHI CET
- BHU ENTRANCE EXAM
B.Pharma करने के लिए Best College
- Jamia Hamdard University, New Delhi
- Panjab Univeristy, Chandigarh
- Institute of Chemical Technology, Mumbai
- Birla Institute of Technology and Science ie, Pilani
- Manipal College of Pharmaceutical Science, Manipal
अब आपको बता देते हैं की बी फार्मा के अलावा आप क्लिनिकल फार्मोकोलॉजी फार्मास्यूटिकल साइंस मेडिसिन या माइक्रोबायोलॉजी में भी बैचलर डिग्री ले सकते हैं और अगर आप फार्मेसी पे मास्टर्स डिग्री भी ले यानी एम फार्मा कर ले तो आपके लिए काफी बेनिफिशियल रहेगा और फिर ज्यादातर एंपलॉयर्स ऐसी डिग्री को प्रेफर करते हैं जिसमें माइक्रोबायोलॉजी या क्लिनिकल फार्मोकोलॉजी में स्पेशल हो तो एम फार्मा के लिए कंडक्ट किए जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम्स हैं
NIPER JEE
GPAT
OJEE
M.Pharma करने के लिए Best College
- University Institute of Pharmaceutical Science, Chandigarh
- Institute of Chemical Technology, Mumbai
- JNTUH College of Engineering, Hyderabad
- Birla Institute of Technology and Scienceie BITS, Pilani
- Bombay College of Pharmacy, Mumbai
बैचलर और मास्टर्स डिग्री कोर्सेज के बारे में जानने के बाद अब बात करें एज लिमिट की तो Drug Inspector एग्जाम के एप्लीकेशन टाइम पर आपके मिनिमम एज 21 साल होनी चाहिए और मैक्सिमम 30 साल रिजर्व्ड कैटिगरी कैंडीडेट्स को इसमें रिजर्वेशन भी मिलता है
क्राइटेरिया फुलफिल करने के बाद और रिक्वायर्ड एजुकेशन लेने के बाद बारी आती है ड्रग इंस्पेक्टर एंट्रेंस एग्जाम की तो ड्रग इंस्पेक्टर बनने के लिए UPSC यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन और SPSC यानी स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करती है यह एंट्रेंस एग्जाम आपकी फार्मेसी मेडिसिन और हेल्थ एजुकेशन रिलेटेड टॉपिक्स पर नॉलेज टेस्ट करता है साथ ही साइंस और फार्मास्यूटिकल फील्ड के करंट इवेंट्स में भी आपकी नॉलेज टेस्ट की जा सकती है तो यूपीएससी एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए आपके पास बैचलर डिग्री तो होगी ही जिसमें मिनिमम 45% मार्क्स जरूरी है एग्जाम पैटर्न की बात करें तो इस एंट्रेंस टेस्ट में दो पेपर्स होते हैं
पेपर पहला जो होता है वो है फार्मेसी का जिसमें सौ सवाल होते हैं और इसके मार्क्स 200 होते हैं ये दो घंटे की ड्यूरेशन का पेपर होताहै
दूसरे पेपर की बात करें तो ये जनरल नॉलेज का होता है जिसमें 50 मार्क्स के 50 क्वेश्चंस आते हैं और इस पेपर की ड्यूरेशन 1 घंटा होती है इस एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चंस आते हैं और इनकरेक्ट आंसर्स के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होती है
जो कैंडीडेट्स टेस्ट को क्लियर कर लेते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए शॉर्टकट किया जाता है और उस टाइम डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी होता है कैंडीडेट्स का फाइनल सिलेक्शन मेरिट बेस पर किया जाता है और इस तरीके से Drug Inspector बनने का ये प्रक्रिया पूरा होता है
वैसे आपको ये भी ध्यान रखना होगा की स्टेट एग्जाम्स के सिलेबस एग्जाम पैटर्न और रिटायरमेंट में यूपीएससी एग्जाम से डिप्रेंट मिल सकता है इसलिए स्टेट एग्जाम्स की तैयारी से पहले रिटायरमेंट और एलिजिबिलिटी को अच्छी तरीके से समझकर ही आगे बढ़े ताकि कोई गलती ना हो अब एक नज़र अगर सिलेबस पर डाले तो यूपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर एग्जाम में आने वाले मेजर टॉपिक्स हुआ करते हैं
UPSC Drug Inspector एग्जाम में आने वाले मेजर टॉपिक्स
- Medical Chemistry
- Forensic Pharmacy
- Pharmacognosy
- Manufacturing Pharmacy
- Pharmaceutical Analysis
- Pharmacology and Toxicology
- Hospital and Clinical Pharmacy
- Anatomy, Physicology and Health Education
- General nowledge
- General English
Drug Inspector बनने के लिए जरूरी स्किल्स
Drug Inspector बनने के लिए आपसे पास इन डेप्थ फार्मास्यूटिकल नॉलेज होनी चाहिए टेस्टिंग एंड इवेलुएशन स्किल्स का होना भी जरूरी है इफेक्टिव एनालिटिकल स्किल्स टेस्टिंग एंड रिसर्च में आपके लिए काफी हेल्पफुल रहेंगी क्विक कैलकुलेशन के लिए मैथमेटिक्स जैसे की साइंटिफिक स्किल्स का होना जरूरी होगा डिसीजन मेकिंग स्किल्स कमिटमेंट और अपनी फील्ड की लेटेस्ट अपडेट्स रखने का एटीट्यूड भी आपकी बहुत हेल्प करेगा इसलिए एक सक्सेसफुल ड्रग इंस्पेक्टर बनने के लिए आपसे पास ये स्किल्स होना चाहिए
Drug Inspector बनने के फायदे
लास्ट के कुछ सालों में इंडिया की फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री ने तेजी से एक्सपेंड किया है और ये वर्ल्ड की मोस्ट डेवलप्ड बिजनेस में शामिल हो गई है ऐसे में तेजी से ग्रो कर रही फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में मॉनिटरिंग और पालिटी कंट्रोल के लिए ड्रग इंस्पेक्टर्स की नीड्स तो बनी ही रहने वाली है यानी इस एरिया में आपके लिए स्कोप की कोई कमी नहीं है और फिर इसमें सिटीजंस हेल्थ और सेफ्टी को इंश्योर करने में आपका जो मेजर रोल रहेगा वो आपके लिए सेटिस्फेक्ट्री भी जरूर होगा गवर्नमेंट सेक्टर में वर्क करने वाले Drug Inspector को बहुत सारे बेनिफिट्स मिल जाएंगे और फिर ये जॉब परमानेंट भी होती है जिसमें कैरियर ग्रोथ और रेपुटेशन दोनों मिलती है
इसी बात पर सैलरी के बारे में भी बात कर लेते हैं सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट में अपॉइंटमेंट इंस्पेक्टर की सैलरी में डिफरेंस होता है लेकिन अंदाज़ से ये बताया जा सकता है की एक ड्रग इंस्पेक्टर की इनिशियल 47000 पर मंथ से शुरू होती है इसके अलावा उन्हें अलाउंस के अलावा मेडिकल और चाइल्ड एजुकेशन बेनिफिट्स भी मिला करते हैं
देखा आपने ड्रग इंस्पेक्टर की पोजीशन पर पहुंचकर आप सोसाइटी के लिए अपना कंट्रीब्यूशन भी दे सकते हैं रिस्पेक्ट भी ले सकते हैं और बहुत अच्छा सैलरी पैकेज भी ले सकते हैं यानी ड्रग इंस्पेक्टर की पोस्ट को आप अपनी ड्रीम जॉब भी समझ सकते हैं लेकिन ड्रीम को रियलिटी बनाने का डिसीजन तो आप ही का होगा ना इसलिए अगर ये जॉब पोजीशन आपके लिए परफेक्ट है तो बिना देरी किए इस पोजीशन तक पहुंचने के अपने एफर्ट्स को थोड़ा तेज कर दीजिए खुद पर यकीन राखी और प्रॉपर स्ट्रेटजी बनाकर उसे फॉलो करें