आपको आर्ट पसंद है क्या स्केच बनाना आपको बहुत अच्छा लगता है और क्या आप स्केचिंग में ही अपना कैरियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं अगर हा तो यह वाकई में एक अच्छा थॉट है क्योंकि आप अपने पैशन को फॉलो करते हुए एक स्केच आर्टिस्ट बन सकते हैं और अपनी स्किल्स और टैलेंट के दम पर एक शानदार कैरियर बना सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको क्या करना होगा और कैसे करना होगा ये सब भी तो जानना होगा हम आपको स्केच आर्टिस्ट बनने से जुड़ी सारी जरूरी बातें बताने वाले हैं
Sketch Artist कौन होता है?
अक्सर ये समझ लिया जाता है की आर्टिस्ट वही है जो लॉ एनफोर्समेंट के लिए स्केचेस बनाता है लेकिन ऐसा नहीं है असल में स्केच आर्टिस्ट वो है जो स्केचिंग टेक्निक्स का यूज करके इमेजेस को क्रिएट करता हो जब कैमरा नहीं हुआ करता था तब स्केच आर्टिस्ट ही अपने टैलेंट से फॉर्च्यून फोटो प्रोसीडिंग्स को भी शोकेस करते थे प्रोसीडिंग्स बुक में उसके विज़न को भी कैप्चर करते द एडवरटाइजिंग में न्यूजपेपर्स में और मैगजींस में भी अपना टैलेंट करते थे
आज स्केचिंग के लिए क्रेज़ फिर से बढ़ा है इसीलिए स्केच आर्टिस्ट के लिए स्कोप भी बना है अब आर्ट लवर्स की कोई कमी नहीं है इसलिए आर्ट गैलरीज और म्यूजियम की वॉल्स पर भी आर्टिस्ट के स्केचेस डिस्प्ले हुआ करते हैं स्केचिंग ऐसी आर्ट है जिसमें आर्टिस्ट का एक्सपर्ट होना जरूरी है ताकि वह पेंसिल चारकोल और पेस्टल्स का यूज करके पीपल प्लेसिस और थिंग्स को परफेक्टली डिस्प्ले कर सके वैसे आपको भी ऐसी स्केचेस पसंद आते हैं ना जो हप हो उसे पर्सन थिंग या प्लेस जैसी हो जिसे देखकर स्केच बनाया गया हो तो यही एक स्केच आर्टिस्ट की एक्सपोर्ट्स होती है की उसने एक्सप्रेशन और इमोशंस को एकदम सटीक तरीके से एक्सप्रेस किया हो
यहां तक पहुंचने के लिए ढेर सारा फैशन इंटरेस्ट और प्रैक्टिस की जरूरत होती है और हा क्रिएटिव माइंड और इमेजिनेशन तो इस प्रोफेशन की पहली डिमांड ही समझिए एक सक्सेसफुल स्केच आर्टिस्ट बनने के लिए जरूरी है की आपको पर्सपेक्टिव कंट्रास्ट शैडोज और लाइट को इस तरीके से अप्लाई करना आता हो जिससे रियलिस्टिक इमेज तैयार हो सके स्केच आर्टिस्ट ऐसा प्रोफेशनल होता है जो डिफरेंट परपज के लिए स्केचेस और ड्राइंग बनाता है
एक स्केच आर्टिटेक और फॉर्म में भी एंप्लॉयड हो सकता है जहां वह बिल्डिंग्स और होम्स के स्केचेस बनाए और वह पुलिस डिपार्टमेंट में भी एंप्लॉयड हो सकता है जहां विक्टिम्स और क्राइम साइंस के स्केचेस बनाने और साइंटिस्ट के साथ फील्ड में काम करना पसंद करते हैं जो Sketch Artist पुलिस डिपार्टमेंट के लिए काम करते हैं उन्हें फॉरेंसिक आर्टिस्ट कहा जाता है और उन्हें बिना कुछ देखे इससे फिटनेस की मेमोरी के बेस पर एकदम रियलिस्टिक और एक्यूरेट पोर्ट्रेट बनाना होता है अब ये आर्टिस्ट की चॉइस होती है की वो कौन से फील्ड में वर्क करना चाहता है यानी वो एंटरटेनमेंट फील्ड में वर्क करना चाहता है या फिर फॉरेंसिक आर्टिस्ट की तरह काम करना चाहता है
Sketch Artist बनने के लिए जरूरी स्किल्स
स्केच आर्टिस्ट बनने के लिए बहुत सारी ऐसी स्किल्स का होना भी जरूरी है जो आपको एक सक्सेसफुल स्केच आर्टिस्ट बनने में हेल्प करेंगे यानी परफेक्ट और रियलिस्टिक स्केच बनाने के लिए आर्टिस्ट में
- Perspective
- Proportions
- Composition
- Anatomy
- Lighting
- Edges
- Gesture
- Concept
- Style
की ग्रेट नॉलेज होना तो जरूरी है ही साथ ही उसके पास ग्रेट हैंड आई कोआर्डिनेशन स्टडी हैंड्स और स्ट्रांग लिसनिंग एंड कम्युनिकेशन स्किल्स का होना भी जरूरी है और एक कोर्टरूम स्केच आर्टिस्ट के पास एक्यूरेट टेक्निकल स्किल्स का होना भी जरूरी है
Sketch Artist बनने के लिए किस तरह की एजुकेशन की जरूरत होती है
स्केच आर्टिस्ट बनने के लिए किसी तरह की फॉर्मल एजुकेशन की जरूरत नहीं होती है लेकिन ऐसे आर्टिस्ट जो अपने स्केच आर्ट कैरियर को लेकर के बहुत सीरियस है और एक सक्सेसफुल स्केच आर्टिस्ट के तौर पर नाम और पैसा कमाना चाहते हैं वो अपने कैरियर को सीकर करने के लिए फॉर्मल डिग्री ले सकते हैं जो उनके टैलेंट और स्किल्स को सपोर्ट भी करें डिवेलप भी करें और हायरिंग के टाइम पर प्रेफरेंस भी दिला सके क्योंकि कई एंप्लॉयर डिग्री के बेस पर जॉब ऑफर करते हैं और कुछ डिग्रियां एक्सपीरियंस के बेस पर भी अगर आप फ्रीलांस वर्क करना चाहते हैं तो भी से सिनेरियो आपको मिल सकता है जिसमें कुछ क्लाइंट के लिए आपका टैलेंट और वर्क ही काफी होगा जबकि कुछ क्लाइंट्स और कंपनी आपको वर्क ऑफर करने से पहले आपका काम देखने के साथ-साथ डिग्री भी एक्सपेक्ट कर सकते हैं इसलिए बेहतर यही होगा की जिसे आप कैरियर बनाने की सोच रहे हैं उसकी नीव को पक्का करें यानी एजुकेशनल लेवल पर भी अच्छा परफॉर्म करें
इसके लिए आप ड्राइंग एंड पेंटिंग में बैचलर डिग्री भी ले सकते हैं और फाइन आर्ट से ग्रेजुएट भी हो सकते हैं ऐसे बहुत से ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्सेज और सर्टिफिकेट भी अवेलेबल है जिनके जरिए आप अपनी स्केचिंग स्किल्स को एनहांस कर सकते हैं ऐसे कुछ ऑनलाइन लेने के साथ अपने वर्क को शोकेस करने के लिए ये बेहतर होगा की आप अपना पोर्टफोलियो भी बनाएं अपने कोर्स के दौरान भी आप बहुत से असाइनमेंट को पूरा करेंगे जिससे आप बेस्ट वर्क को आप अपने पोर्टफोलियो में शोकेस कर सकते हैं और जैसे-जैसे आपकी स्केचिंग स्किल्स में प्रोग्रेस होती जाएगी अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करते रहिए और हान इंडिया आर्ट फेस्टिवल भी इसमें आपकी हेल्प कर सकता है जो एक कंटेंपरेरी आर्ट फेर है और आर्ट गैलरीज आर्ट डीलर्स ऑनलाइन आर्ट गैलरीज और इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट को प्रमोट करने में हेल्प करता है और इस तरीके से प्रॉपर नॉलेज स्किल्स और प्रैक्टिस की हेल्प से आप एक सक्सेसफुल स्केच आर्टिस्ट बन सकते हैं और अपने इस फैशन को सक्सेसफुल कैरियर में कन्वर्ट कर सकते हैं