---Advertisement---

National Geographic में Job कैसे लें? How to Get Job in National Geographic?

By Team Exam Samachar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---
---Advertisement---

डॉक्टर कैसे बने इंजीनियर कैसे बने इंस्टाग्राम पर रील कैसे डालें ऐसे बहुत सारे सवालों के जवाब हमें आते हैं और हम जानते हैं लेकिन नेशनल ज्योग्राफी के बारे में आप जानते ही होंगे ये जर्नलिस्ट फोटॉग्रफर्स फिल्म मेकर्स और साइंटिस्ट की एक ग्लोबल कम्युनिटी है जो अपनी मैगजींस और टेलिविज़न चैनल के थ्रू हमें एंटरटेन और एजुकेट करती है साल 1888 में यानी की 1888 में एस्टेब्लिश हुआ नेशनल ज्योग्राफी एक्सप्लोरर और विजनरीज के लिए एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है इसका हेडक्वार्टर वॉशिंगटन डीसी यूनाइटेड स्टेट में है और आज वर्ल्ड की लार्जेस्ट साइंटिफिक एंड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में से एक बन चुके नेशनल ज्योग्राफी के ऑफिस पुरी दुनिया में फैले हुए हैं

आपने भी नेशनल ज्योग्राफी से बहुत कुछ सिखा होगा खासकर इसके टीवी चैनल के थ्रू बहुत कुछ नया एक्सप्लोर किया होगा है ना और शायद तब आपका भी मन होता होगा की काश आप इस अमेजिंग कम्युनिटी का हिस्सा बन पाए मतलब उनकी टीम में कुछ काम कर पाए तो कितना मजा आएगा अगर ऐसा है मतलब यह थॉट आज भी आपके जहां में है तो जरूर आपमें वो बात वह पैशन और वह टैलेंट होगा जिसे आप नेशनल ज्योग्राफी के साथ जुड़कर के शोकेस करना चाहें और बहुत कुछ नया सीखने की गोल्डन अपॉर्चुनिटी भी क्रॉप कर पाए ऐसे में आपको ये जरूर से जाना चाहिए की नेशनल ज्योग्राफी से जुड़ने के लिए आपको क्या करने की जरूरत होगी

National Geographic ज्वाइन करने से रिलेटेड इंपॉर्टेंट जानकारियां

नेशनल ज्योग्राफी में आप चाहे फोटोग्राफर के तौर पर अप्लाई करना चाहे या राइटर के तौर पर या किसी और पोजीशन के लिए आप अप्लाई करें इस कम्युनिटी से जुड़ने के लिए आपका क्रिएटिव क्यूरियस इन्नोवेटिव अकाउंटेबल प्रोएक्टिव और टीम प्लेयर होना जरूरी होगा और यहां तक पहुंचने के लिए आपको रिसर्च भी करनी होगी हार्ड और डेडीकेशन के थ्रू इतना एक्सपीरियंस भी जेन करना होगा जिसमें आप नेशनल ज्योग्राफिक को एप्रोच करने के लिए एलिजिबल हो सके और एक्सप्लोर करने का फैशन तो आप में होना जरूरी ही है अगर आपमें ये सारी क्वालिटीज और स्किल्स हैं तो चलिए आपको बताते हैं की नेशनल ज्योग्राफी में फोटोग्राफर की जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए क्या-क्या रिक्रूटमेंट होंगी

नेशनल ज्योग्राफी के फोटॉग्रफर्स फ्रीलांसर होते हैं जो बहुत ही डिफरेंट डिफरेंट बेकग्राउंड से आते हैं और एक फोटोग्राफर के तौर पर अप्लाई करने के लिए आपके पास फोटो जर्नलिज्म का 5 से 10 साल का एक्सपीरियंस होना जरूरी है और वाइल्ड लाइफ अंडरवाटर landscap के कल्चरल जिओ पॉलिटिकल और एरियल फोटोग्राफी जैसे एरियाज में आपकी हाईली स्पेशलाइज्ड स्किल्स होना भी जरूरी है इसलिए अगर आप फोटोग्राफी में इंटरेस्ट रखते हैं तो इस एरिया में वर्क एक्सपीरियंस लीजिए वो भी नेशनल ज्योग्राफिक के सजेस्टेड एरियाज को ध्यान में रखते हुए इस दौरान आपकी परफॉर्मेंस जितनी शानदार होगी उतने ही आपके चांसेस ब्राइट होंगे नेशनल ज्योग्राफी से जुड़ने के लिए

अगर आप राइटर के तौर पर काम करना चाहते हैं तो रेलीवेंट राइटिंग एक्सपीरियंस को जेन करें नेशनल ज्योग्राफिक राइटर्स भी फ्रीलांसर ही होते जिन्हें नेशनल ज्योग्राफिक के एडिटर साइंस और नेचर फोकस स्टोरी इतिहास ideas असाइन करते हैं इसीलिए बेहतर यही होगा की आप हाई प्रोफाइल जर्नलिज्म पब्लिकेशंस के साथ साइंस जैसे एरिया में एक्सपीरियंस जेन करें ताकि आपका काम असाइनर की नजर में आ सके

अगर आपके पास ट्रैवलिंग से रिलेटेड एक्सपीरियंस है तो आप नेशनल ज्योग्राफी ट्रैवलर्स के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं और शायद आपको पता ना हो की नेशनल ज्योग्राफिक अपने एम्पलाइज को बहुत अच्छा सैलरी पैकेज तो ऑफर करते ही है उसके अलावा भी बहुत सारे बेनिफिट्स ऑफर करते हैं जैसे की वेकेशंस हेल्थ बेनिफिट्स पैरेंटल लीव टाइम फ्लेक्सिबल वर्क ऑप्शंस कैरियर डेवलपमेंट और भी बहुत कुछ यानी नेशनल ज्योग्राफी से जुड़ना हर तरह से ग्रेट एडवांटेज ही होता है

नेशनल ज्योग्राफिक इंटर्नशिप भी ऑफर करता है यानी की इंटर्नशिप के जरिए आप नेशनल ज्योग्राफी से जुड़ सकते हैं वहां के work कल्चर को समझ सकते हैं और उसके अकॉर्डिंग हम आगे परफॉर्म करते हुए इस कम्युनिटी का हिस्सा बन सकते हैं वैसे आपको बता दें की नेशनल ज्योग्राफी सोसाइटी और नेशनल ग्राफी पार्टनर्स दोनों ही समर इंटर्नशिप ऑपच्यरुनिटीज ऑफर करते हैं नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी नॉन प्रॉफिट सोसाइटी है जो एक्सप्लोरेशन साइंटिफिक रिसर्च स्टोरी टेलिंग और एजुकेशन फील्ड में काम करती है वहीं नेशनल ज्योग्राफिक पार्टनर्स नॉन फिक्शन एंटरटेनमेंट में ग्लोबल लीडर है ये अपने टेलिविज़न चैनल मैगजींस चिल्ड्रंस मीडिया ट्रेवल एक्सपीडिशंस बुक्स मैप्स कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लोकेशन बेस्ड एंटरटेनमेंट एंड एक्सपीरियंस और अपने इंगेजिंग डिजिटल एंड सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए हमें एंटरटेन और एजुकेट करता है

नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी और नेशनल ज्योग्राफी पार्टनर्स तो अलग प्रोग्राम्स है और दोनों में ही पेट इंटर्नशिप मिलती है जो अंडर ग्रेजुएट और ग्रेजुएट स्टूडेंट के लिए होती है इनके अलावा नेशनल ज्योग्राफी मैगज़ीन भी हर साल एक फोटोग्राफी इंटर्न और एक एडिटोरियल इंटर्न को अप्वॉइंट करती है फोटोग्राफी इंटर्न कॉलेज फोटोग्राफर ऑफ डी ईयर यानी की के वही कॉन्टैक्ट का विनर होता है और एडिटोरियल इंटर्न ऐसा कॉलेज सीनियर होता है जिसे अमेरिकन सोसाइटी ऑफ मैगज़ीन एडिटर यानी की असम इन सिलेक्ट या हो वैसे ये इंटर्नशिप वॉशिंगटन डीसी में ही दी जाती है और इनके लिए एलिजिबल होने के लिए कैंडिडेट का उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी अटेंड करना जरूरी होता है

National Geographic में Job कैसे लें?

नेशनल ज्योग्राफी की करंट ऑपच्यरुनिटीज को आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर करियर्स पेज पर आसानी से सोच कर सकते हैं और नेशनल ज्योग्राफिक वेबसाइट या लिंक्डइन के थ्रू भी आप अपनी एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं और अगर आपकी स्किल्स आउटस्टैंडिंग है और आपका प्रोफाइल आउटस्टैंडिंग है तो आप नेशनल ज्योग्राफी के ऑनलाइन सर्चिंग के थ्रू भी उनके किसी भी प्रोजेक्ट से जुड़ सकते हैं इसीलिए अपने वॉक में एक्सीलेंस अचीव करें ताकि आपको भी नेशनल ज्योग्राफी के किसी भी प्रोजेक्ट से जुड़ने का चांस मिल सके कंपटीशन बहुत हाई है लेकिन फिर भी टैलेंट को हायर करने वालों की कोई कमी नहीं है इसलिए अगर आप वाकई में नेशनल ज्योग्राफी को ही ज्वाइन करना चाहते हैं तो पहले अपने विज़न में क्लेरिटी लाइए रिप्यूट ओर्गेनाइजेशंस में वर्क एक्सपीरियंस लीजिए लीग से हटकर सोचिए और अपनी क्रिएटिविटी शोकेस कीजिए उसके बाद आप नेशनल ज्योग्राफी टॉपिक में अप्लाई कीजिए

नेशनल ज्योग्राफिक में अपना वर्क शोकेस करने की और वो है योर शॉट जो नेशनल ज्योग्राफिक की ग्लोबल फोटो कम्युनिटी है जहां पर आप अपना काम शेयर कर सकते हैं और नेशनल ज्योग्राफी के प्लेटफार्म पर फीचर भी हो सकते हैं इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर नेट जिओ योर शॉर्ट कम्युनिटी को फाइंड आउट करना है और अपनी क्लिक की हुई एक्सीलेंट फोटोस को यहां पर टैग करना है आई थिंक इसके थ्रू नेशनल ज्योग्राफी से एप्रोच करना आपके लिए काफी आसान हो जाएगा और अगर आपका काम वाकई में यूनिक हुआ तो ये भी पॉसिबिलिटी है की किसी प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए नेशनल ज्योग्राफी टीम की तरफ से आपको एप्रोच किया जाए

---Advertisement---

Team Exam Samachar

Team Exam Samachar (examsamachar.com), Written by The Writer and Research Team of Exam Samachar ( Exam समाचार )

Leave a Comment