CDS Exam का नाम आपने जरूर सुना होगा CDS यानि कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन जिसे UPSC यानि यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन के द्वारा साल में दो बार कंडक्ट किया जाता है और इस एग्जाम के जरिए आप – Indian Military Academy, Indian Naval Academy, Indian Air Force Academy, Officers Training Academy में रिक्रूटमेंट किए जाते हैं
इसी तरह CDS OTA भी UPSC के द्वारा कंडक्ट किया जाने वाला एक एग्जाम है जिसमें OTA का मतलब ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी है और एक फीमेल कैंडिडेट अगर इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहती है तो उसे केवल OTA के जरिए ही रिक्रूटमेंट मिल सकता है आज हम CDS OTA Exam के जरिए फीमेल कैंडीडेट्स के रिक्रूटमेंट से जुड़ी जानकारी लेंगे तो चलिए जानते है CDS OTA Exam के बारे में
CDS ( OTA ) Exam Highlights
Exam Name | CDS ( OTA ) |
के द्वारा कराया जाता है | UPSC |
Official Website | upsc.gov.in |
Official Exam Form Website | upsconline.nic.in |
CDS ( OTA ) Exam क्या है?
सीडीएस CDS परीक्षा भारतीय सेना अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी, भारतीय वायुसेना अकादमी में प्रवेश के लिए यूपीएससी के द्वारा कंडक्ट कराई जाने वाली राष्टीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है
इसी तरह CDS OTA भी UPSC के द्वारा कंडक्ट किया जाने वाला एक एग्जाम है जिसमें OTA का मतलब ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी है और एक फीमेल कैंडिडेट अगर इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहती है तो उसे केवल CDS OTA के जरिए ही रिक्रूटमेंट मिल सकता है
रेगुलर CDS एग्जाम केवल मेल कैंडिडेट्स के लिए होता है जो इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी या इंडियन एयरफोर्स में जाना चाहते हैं यह सर्विस long-term सर्विस होती है जिसमें देश की सेवा के लिए 30 साल की सर्विस मिलती है
CDS OTA मेल और फीमेल कैंडिडेट के लिए होता है इसकी मिलने वाली सर्विस शॉट होती है क्योंकि सर्विस केवल 10 से 14 साल तक के लिए होती है इस सर्विस पीरियड के बाद अगर कैंडिडेट आगे भी इस Service से जुड़े रहना चाहते हैं तो उसे long-term सर्विस के लिए अप्लाई करना होता है अगर कैंडिडेट long-term सर्विस के लिए डिजर्विंग होता है तो उसकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली जाती है
CDS ( OTA ) Exam Criteriya
अब ओटीए बोर्ड एग्जाम के लिए हम क्राइटेरिया की बात करें आपके पास किसी रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और यह फीमेल और मेंल के लिए है आपकी उम्र 19 से 25 साल होनी चाहिए मैरिटल स्टेटस की बात करें तो ओटीए यह मेल कैंडिडेट्स का अनमैरिड होना जरूरी होता है जबकि फीमेल कैंडीडेट्स जो कि SSC वूमेन नॉन टेक्निकल कोर्स के लिए अप्लाई करती है वह या तो अनमैरिड होनी चाहिए या फिर कोर्ट का इशू डाइवोर्स हुआ हो उनके पास इसके डॉक्यूमेंट भी होने चाहिए ऐसी कैंडिडेट्स ने दोबारा शादी ना कि हो जबकि मेल कैंडीडेट है तो उन्होंने भी दोबारा शादी ना की हो
कैंडिडेट इंडियन सिटिजन होना चाहिए भूटान, नेपाल के कैंडिडेट और तिब्बती रिफ्यूजी सर्टेन कंडीशंस के बीच पर इस एग्जाम के लिए एलिजिबल होते हैं और पाकिस्तान, वर्मा, श्री लंका और ईस्ट अफ्रीकन कंट्री से माइग्रेट हुई इंडियन ओरिजन के ऐसे लोग जो इंडिया में एंट्री सेटल हो वह भी इस एग्जाम में अपीयर हो सकते हैं एप्लीकेशंस फिजिकली फिट होने चाहिए और उनकी मेंटल हेल्थ भी सही होनी चाहिए
और ओटीए एग्जाम के लिए क्राइटेरिया की बात करें तो नॉन टेक्निकल के लिए अप्लाई करने वाली फीमेल कैंडीडेट्स की मिनिमम हाईट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए फीमेल कैंडीडेट्स एससी और एससीसटी कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फी पे नहीं करनी होती है जबकी मेल कैंडीडेट्स को rs.200 एप्लीकेशन फी पे करनी होती है इस क्राइटेरिया को ध्यान में रखते हुए आप इस एग्जाम को कितनी भी बार दे सकते हैं और अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री के फाइनल इयर में रहते हुए भी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन सिलेक्शन के टाइम आपकी ग्रेजुएशन कंपलीट हो चुकी होनी चाहिए