---Advertisement---

8 Career Guidance Tips for College Students

By Team Exam Samachar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---
---Advertisement---

कॉलेज लाइफ को अगर सिर्फ मौज मस्ती की फेज माना जाए तो गलत होगा क्योंकि इस फेज में बहुत सी अपॉर्चुनिटी भी अपने नाम की जा सकती हैं यह टाइम अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत करने में मददगार साबित हो सकता है कॉलेज में रहते हुए लाइफ स्किल सीखने के साथ अपनी फील्ड में एडवांसमेंट के रास्ते भी खोले जा सकते हैं करियर गाइडेंस टिप्स के जरिए अब कॉलेज स्टूडेंट रहते हुए अपने फ्यूचर के स्ट्रांग करियर डिसीजंस ले सकते हैं और सक्सेस के लिए राइट ट्रैक पकड़ सकते हैं

Career Guidance Tips for College Students

तो चलिए जानते है करियर गाइडेंस टिप्स फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स

You must have a vision of your own

आपके पास अपना एक विजन होना चाहिए भले ही आप कॉलेज स्टूडेंट हैं लेकिन आपके पास अपनी एक सोच अपना एक इरादा और एक विजन होना जरूरी है आपको पता होना चाहिए कि आप क्या करना चाहते हैं क्या बनना चाहते हैं फ्यूचर में खुद को कहां पर देखना चाहते हैं अगर आप इस बारे में क्लियर विजन रखेंगे तो आगे चलकर आपको अपने करियर अपनी जॉब और अपने रूटीन से बोरियत नहीं होगी बल्कि एक्साइटमेंट बना रहेगा हर दिन और बेहतर परफॉर्म करने का आपकी जबरदस्त ग्रोथ होगी और आपको सेटिस्फैक्ट्रिली में मत सोचिए वह सोचिए जो आप अपने लिए चाहते हैं और जो आपको खुशी दे सकता है

Follow your passion

अपने पैशन को फॉलो कीजिए एक कॉलेज स्टूडेंट जो अपने करियर में हैप्पीनेस ऐड करना चाहता हो उसे अपने पैशन को फॉलो करना चाहिए पैशन वो है जिसके बारे में आप हमेशा सोचा करते हैं जिसके बारे में बात करने के लिए आप हमेशा एक्साइटेड रहते हैं और जिसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना आपको बहुत अच्छा लगता हो तो वही है आपका पैशन फिर चाहे आपको एस्ट्रोलॉजी में इंटरेस्ट हो या फिर आप फैशन को लेकर के क्रेजी हो आपका पैशन कुछ भी हो सकता है आपको उसे फाइंड आउट करना है उसे और स्ट्रांग बनाना है जिसके लिए आपको न्यू कोर्सेस या एडवांस कोर्स करने की जरूरत भी हो सकती है या फिर सिर्फ प्रैक्टिस से भी आप उसमें बेहतर बन सकते हैं तो यह आपके पैशन पर डिपेंड करता है और आपकी लाइफ की हैप्पीनेस भी इसी पैशन से अफेक्टेड होगी क्योंकि अगर आप अपनी पसंद का काम करेंगे उसे अपना करियर बनाएंगे तो आप हैप्पी और एक्साइटेड रह पाएंगे ज्यादा प्रोडक्टिव बनेंगे और अपनी इंडस्ट्री में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने की लगातार कोशिश करेंगे जिससे सक्सेस मिलना पक्का है साथ ही करियर में फुलफिलमेंट का फील भी होगा

Dont be afraid dream

सपने देखने से डरिए मत हर बच्चा सपने देखता है अपने फ्यूचर को इमेजिन करता है और खुश होता है उसे यकीन होता है कि एक दिन वह उस जगह पहुंच ही जाएगा जहां आज वह खुद को इमेजिन कर रहा है उसे अपने इस ड्रीम पर डाउट नहीं होता लेकिन जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हमारे सपने पीछे छूटने लगते हैं और सिर्फ एक मीठी और अधूरी याद बनकर रह जाते हैं तो ऐसे में भले ही हमें करियर में अच्छी ग्रोथ मिल जाए लेकिन वह सेटिस्फैक्ट्रिली सपनों को अनरियलिस्टिक बता दिया जाता है और कई बार हमारी पहुंच से बड़ा बता दिया ता है बस वहीं पर हम हिम्मत हारने लग जाते हैं जबकि कॉलेज टाइम हिम्मत बढ़ाने का होता है अपने सपनों को जीने का होता है रिस्क लेने का होता है इन्हें पूरा करने के लिए एफर्ट्स करने का होता है तो फिर आपको भी अपने सपनों को एक मौका तो देना ही चाहिए उन्हें पूरा करने के लिए एक मजबूत कोशिश तो जरूर करनी ही चाहिए सपना अगर पूरा होता है तो आप उसे हर दिन अपनी सक्सेस के रूप में में जी सकेंगे और अगर अधूरा भी रह गया तो आपको कोशिश ना करने का अफसोस तो नहीं होगा यह वाकई में इंपॉर्टेंट है इसलिए सपनों को छोड़िए मत पूरा कीजिए

Create opportunities for yourself

अपने लिए अपॉर्चुनिटी क्रिएट कीजिए अब यहां पर हो सकता है कि बाकी कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स की तरह आप भी अपने लिए राइट अपॉर्चुनिटी का इंतजार कर रहे हो क्योंकि शायद आपको यह पता नहीं कि आप अपने लिए अपॉर्चुनिटी क्रिएट भी कर सकते हैं आपको बस अपने ड्रीम्स पर काम करना है खुद को को इतना मोटिवेटेड और डेडिकेटेड बनाए रखना है कि आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए जो भी गोल सेट कर चुके हैं उसे पूरा करने में जुटे रहे बस आपको इतना ही करना है अपॉर्चुनिटी अपने आप बनती जाएंगी इसलिए इंतजार करने में यकीन मत रखिए गोल अचीव करने पर फोकस कीजिए आपको जो भी चाहिए जो मुकाम हासिल करना है उस पर अपना पूरा ध्यान लगा दीजिए और उस रास्ते पर चलते जाइए लगातार जहां से होकर आपकी मंजिल आने वाली हो इसी दौरान आपको मिलने लगेंगे ढेर सारे अवसर जो आपके सपनों को पूरा करने में आपकी मदद भी करेंगे और आपको ऊंचाइयों तक भी ले जाएंगे

Grow your skills and knowledge

अपनी स्किल्स और नॉलेज को ग्रो कीजिए कॉलेज लाइफ से बाहर आते ही आपको एक अलग प्रैक्टिकल और तेजी से भागती हुई दुनिया दिखाई दे सकती है जिसके साथ चलने के लिए आपको अपनी स्पीड बढ़ानी होगी यानी प्रोफेशनल वर्ल्ड में एंट्री लेने से पहले आपको अपनी नॉलेज और स्किल्स को इस कदर शाप कर लेना चाहिए कि कॉलेज से निकलकर प्रोफेशनल बनने पर आपको किसी भी तरह की दिक्कत ना आए क्योंकि इस कंपटिंग वर्ल्ड में वही सरवाइव कर सकता है जो हर तरह से फिट है और अगर आपके पास एडवांस स्किल्स और नॉलेज है तो आपको तो भाई फिक्र करने की कोई भी जरूरत नहीं होगी इसलिए इस कॉलेज टाइम में ना खुद को और बेहतर बनाने पर जरूर से काम कीजिए

Identify your strenghs and weaknesses

अपनी स्ट्रेंथ और वीकनेसेस को पहचानिए अगर आप अपने बारे में अच्छी तरह जानते होंगे तो आपको मुश्किलों से कम ही सामना करना पड़ेगा किसी भी करियर ऑप्शन को चूज करते समय अगर आपको पता होगा कि आपकी स्ट्रेंथ क्या है और क्या कमजोरियां हैं तो आप उनके अकॉर्डिंग करियर चूज करेंगे और अगर आप अपने सपनों को फॉलो करना चाह रहे हैं तो अपनी स्ट्रेंथ को और मजबूत बनाएंगे और वीकनेसेस को दूर करने के लिए एक्स्ट्रा एफर्ट्स भी जरूर करेंगे आपको यहां पर यह भी समझना होगा कि सक्सेस और फेलियर दोनों ही लाइफ के इंपॉर्टेंट पार्ट्स हैं सक्सेस का जश्न मनाइए और फेलियर से हमेशा सीखिए और इस दौरान आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि छोटी सी सक्सेस आपके सिर पर ना चढ़ जाए और बड़ी फेलियर भी आपको गिव अप करने के लिए मजबूर ना करें

Internship opportunities find out

इंटर्नशिप अपॉर्चुनिटी फाइंड आउट कीजिए कॉलेज से करियर तक जाते समय अगर इंटर्नशिप का साथ आपको मिल जाए तो प्रोफेशनल वर्ल्ड में काफी कंफर्टेबल महसूस होता है क्योंकि इंटर्नशिप के जरिए अपने फील्ड का एक्सपीरियंस जो ले लिया जाता है तो इसलिए आपको भी इन इंटर्नशिप अपॉर्चुनिटी का फायदा जरूर से उठाना चाहिए जो आपको कॉलेज के दौरान आसानी से मिल सकती हैं और यह लोकल बिजनेसेस से लेकर के लार्ज कॉरपोरेशंस तक आपकी पहुंच बना सकती हैं तो ऐसी कंपनीज जो इंटर्नशिप अपॉर्चुनिटी ऑफर करती हैं या जिस किसी कंपनी में आप इंटर्नशिप करना चाहते हैं उन्हें सोशल मीडिया की मदद से भी फाइंड आउट कर सकते हैं

Build your network

अपना नेटवर्क बनाइए अपनी कॉलेज लाइफ में आपने दोस्तों का नेटवर्क तो बहुत स्ट्रांग बना रखा होगा जो कि अच्छी बात है लेकिन इस टाइम आपको नेटवर्किंग पर भी ध्यान देना होगा अपने कॉलेज की फैकल्टी सीनियर्स और ऐसे अदर वैल्युएबल कांटेक्ट के साथ नेटवर्क बनाना होगा जो आपको बहुत सी अपॉर्चुनिटी और रेफरेंसेस दिला सकते हैं और हां आप सोशल मीडिया नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म्स का यूज भी कर सकते हैं और जॉब फेयर्स जैसे नेटवर्किंग इवेंट्स को अटेंड करके भी अपने एरिया की अच्छी खासी नॉलेज लेने के साथ नेटवर्क भी बना सकते हैं जो आपके करियर की बिगिनिंग में काफी सपोर्टिव रहे सकता है इसलिए कॉलेज लाइफ में भरपूर मजा कीजिए लेकिन करियर के लिए तैयारी करने में भी कोई कमी कसर मत छोड़िए अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश कीजिए फेलियर से घबराइए मत खुद पर यकीन रखिए अपनी स्किल्स और नॉलेज को शाप करते रहिए स्ट्रांग नेटवर्क बनाइए और इंटर्नशिप्स का बेनिफिट जरूर लीजिए

अगर आप इन करियर गाइडेंस टिप्स को सीरियसली लेंगे तो आपकी कॉलेज लाइफ आपके सपनों और करियर को मिलाने में बहुत बड़ा कंट्रीब्यूशन दे पाएगी इसलिए इन टिप्स पर एक बार गौर जरूर कीजिए

---Advertisement---

Team Exam Samachar

Team Exam Samachar (examsamachar.com), Written by The Writer and Research Team of Exam Samachar ( Exam समाचार )

Leave a Comment