---Advertisement---

Political Science क्या है? What is Political Science with Full Information?

By Team Exam Samachar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---
---Advertisement---

हम सब टीवी देखते हैं सोशल मीडिया देखते हैं और अपने आसपास के इवेंट्स को भी ऑब्जर्व करते हैं लेकिन हम सबके इंटरेस्ट कितने अलग-अलग होते हैं किसी को फैशन अट्रैक्ट करता है किसी को कूकिंग किसी को सोशल इवेंट्स में इंटरेस्ट आता है तो किसी को पॉलिटिक्स में अब ऐसे ना जान कितने ही इंटरेस्ट के प्वाइंट्स हैं जो हम में से हर एक को अलग-अलग तरह से अफेक्ट करते हैं और इनके बड़े में किसी ना किसी दिन हम बातें भी कर ही लेते हैं तो आज इनमें से किस बारे में बात करने का दिन है आज दिन है पॉलिटिक्स के बड़े में बात करने का यानी की पॉलीटिकल साइंस को समझना का और ये जानने का की इसमें क्या-क्या आता है इसका क्या स्कोप है और इसमें करियर बनाने के लिए क्या ध्यान रखा जाना चाहिए

पॉलीटिकल साइंस टर्म सुनते ही आपके दिमाग में सबसे पहले क्या आता है पॉलीटिकल पार्टी न्यूज़ पर पॉलिसी एनालिसिस पॉलीटिकल कैंपेन कुछ ऐसा ही ना लेकिन देखिए पॉलीटिकल साइंस फर्स्ट इन सारी एक्टिविटी तक ही लिमिटेड नहीं है बल्कि ये ऐसे बहुत सारे क्रिटिकल इश्यूज को एनालाइज और प्रिडिक्ट भी करता है जो हमारी डेली लाइफ एक्टिविटी कर देते हैं जैसे की ग्लोबलाइजेशन टेररिज्म क्लाइमेट चेंज सिविल राइट्स और डिप्लोमेसी यानी पॉलीटिकल साइंस का एरिया काफी ज्यादा बड़ा है पॉलीटिकल साइंस गवर्मेंट पब्लिक पॉलिसीज और पॉलीटिकल बिहेवियर को ब्रॉडली रेफर करती है आपने स्कूल में बेसिक सिविक्स को पढ़ा ही है बस वही से निकाला है

यह पॉलीटिकल साइंस यह सोशल साइंस के वो ब्रांच है जिसमें स्टेट पॉलिटिक्स और गवर्नमेंट की स्टडीज होती है यह पॉलीटिकल सिस्टम के एनालिसिस थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल एप्लीकेशंस और पॉलीटिकल बिहेवियर के एग्जामिनेशन से डील करती है यह एक अकेला एरिया नहीं है बल्कि इसमें और भी कई साड़ी ब्रांचेस शामिल होती है जैसे सोशियोलॉजी इकोनॉमिक्स हिस्ट्री एंथ्रोपोलॉजी और पब्लिक पॉलिसी डिमांड बीते कुछ सालों में काफी ज्यादा बड़ी भी है और इसका रीजन स्टूडेंट का बढ़ता इंटरेस्ट है क्योंकि आजकल स्टूडेंट लगातार चेंज होते नेशनल और वर्ल्ड पॉलीटिकल डायनामिक को लेकर के काफी क्यूरियस हो गए हैं और इसे ज्यादा से ज्यादा एक्सप्लोर करने के लिए उन्हें पॉलीटिकल साइंस की स्टडी करना एक अच्छा ऑप्शन नजर आ रहा है इसकी इंर्पोटेंस हमेशा से बनी हुई है और इसका रीजन यही है की हम सब पॉलीटिकल सिस्टम के अंदर ही तो रहते हैं और ग्लोबल पॉलीटिकल वर्ल्ड में होने वाले चेंज से अफेक्ट भी होते हैं है तो ऐसे में यह सब्जेक्ट उनके लिए परफेक्ट है जो पॉलीटिकल सिस्टम के फंक्शन सीखने में इंटरेस्ट रखते हैं और जो एसेंशियल क्रिटिकल थिंकिंग और एनालिटिकल स्किल भी डेवलप करना चाहते हैं और फिर इस एरिया में इतने सारे सब डिस्प्लेस भी तो हैं जिनकी नॉलेज इस एक फील्ड के अंदर ली जा सकती है

पॉलीटिकल थ्योरी पब्लिक एडमिनिस्ट्रेश कॉपरेटिव पॉलिटिक्स इंटरनेशनल रिलेशंस और पब्लिक low अब इसे आप यह तो समझ ही गए होंगे की पॉलीटिकल साइंस का एरिया वाकई में कितना बड़ा है और इनकी स्टडी करके मॉडर्न पॉलीटिकल इकोनामी को आसानी से समझा जा सकता है और ग्लोबल पॉलीटिकल इकोनामी कैसे काम करती है यह भी समझा जा सकता है

इस कोर्स में इंटरेस्ट रखना वाले स्टूडेंट के पास बहुत ही ऐसी यूनिवर्सिटी के ऑप्शन अवेलेबल होते हैं जो पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएट और हायर लेवल डिक्रीज प्रोवाइड करती है ना केवल इंडिया में इस कोर्स को लेने वाले स्टूडेंट ज्यादा है बल्कि पुरी दुनिया में ये मोस्ट ऑप्टेड कोर्सेज में शामिल है आप थ्री एयर अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स कर सकते हैं और उसके बाद बाकी अकादमी डिसीप्लिंस की तरह पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी भी कर सकते हैं

अगर आप पॉलीटिकल साइंस में अंडरग्रैजुएट कोर्स करने में इंटरेस्टेड है तो आपको पता होना चाहिए की इस कोर्स में एडमिशन के लिए बेसिक क्राइटेरिया क्या होता है तो पॉलीटिकल साइंस में बैचलर डिग्री करने के लिए आपका कम से कम 50% मार्क्स के साथ क्लास 12th क्लियर करना जरूरी होगा और इस कोर्स में एडमिशन कॉलेज या यूनिवर्सिटी की कट ऑफ लिस्ट के बेस पर होता है इसी तरह अगर आप पॉलीटिकल साइंस में मास्टर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास बैचलर डिग्री होना जरूरी होगा जैसा की हर मास्टर्स डिग्री में एडमिशन के लिए जरूरी होता है ये बैचलर डिग्री किसी streem में हो सकती है लेकिन अगर आपकी बैचलर डिग्री आर्ट और ह्यूमैनिटीज में होगी तो आपके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगी ग्रेजुएशन में आपके मिनिमम 45 तू 55% मार्क्स होने जरूरी है और परसेंटेज का यह वेरिएशन डिफरेंट यूनिवर्सिटी पर डिपेंड करता है

Best College in India For Political Science Course

  • St. Stephens College Delhi
  • Lady Shri Ram College For Women, Delhi
  • St. Joseph’s College, Bangalore
  • St. Xavier’s College, Ahmedabad
  • St. Francis College for Women, Hyderabad
  • Loyola College, Chennai
  • Fergusson College, Pune
  • Stella Maris College, Chennai
  • Mount Carmel College, Bangalore
  • Christ University, Bangalore

Political Science में पढ़ाए जाने वाले Subject

  • Public Administration and Policy
  • Constitutional Structure
  • Political Theory
  • Environmentalism and Globalization
  • International Relations
  • Social Justice
  • Peace Enforcement
  • Comparative Politics
  • UN Peace Making
  • Diplomatics History
  • Political Economy
  • UN Sysstem and League
  • International Politics

जब आप पॉलीटिकल साइंस स्टडी करने का सोच ही रहे हैं तो आपको यह भी पता होना चाहिए की Political Science के लिए कौन-कौन से करियर ऑप्शन अवेलेबल होते हैं तो पॉलिटिकल साइंस स्टडी करने के बाद एक ग्रेजुएट के पास अवेलेबल ऑप्शंस की कोई कमी नहीं होती क्योंकि इसमें ग्रेजुएट होकर बहुत सारे एरियाज को एक्सप्लोर किया जा सकता है जैसे की –

  • Civil Services
  • Political Scientist Secretary in Government Departments and Agencies
  • Election and Campaign Manager
  • Political Content Developer
  • Policy Analyst
  • Legislative Assistant
  • Public Relations Specialist
  • Political Consultant
  • Attorney
  • Intelligence Analyst
  • Public Opinion Analyst
  • Foreign Service Officer
  • Human Rights Activists
  • Legal Adviser to Political Parties
  • Bank Jobs
  • Journalism
  • Social Media Manager
  • Marketing Research Analyst
  • Communications Director
  • Corporate Manager
  • Survey Analyst
  • Teacher
  • NGO

Political Science Course के लिए जरूरी स्किल

साथ ही आपको प्रैक्टिकल नॉलेज लेनी चाहिए ताकि जल्द से जल्द आप अपने करियर को सही डायरेक्शन में आगे बड़ा सके और अब आगे ये भी तो जानिए की अगर पॉलीटिकल साइंस में करियर बनाने का प्लेन है तो इन सारी स्किल पर भी आपको जरूर से गौर करना है

  • Communication Skills
  • Analytical Skills
  • Research Skills
  • Team Work
  • Decision Making
  • Planning and Organizing Skills

ताकि आपके लिए पॉलीटिकल साइंस को अच्छी तरह एक्सप्लोर करना पॉसिबल हो सके और आप इसके अवेलेबल करियर ऑप्शंस पे सिर्फ बेस्ट सिलेक्ट करके उसे जल्द से जल्द अचीव भी कर सके और इस तरह अगर आप अपने इंटरेस्ट को फॉलो करते हुए एक अच्छी और रिकॉग्नाइज्ड कॉलेज से पॉलीटिकल साइंस में बैचलर डिग्री और उसके बाद हायर स्टडीज कंप्लीट करेंगे तो आपको इस फील्ड में बहुत सारा स्कोप और हाय सैलरी पैकेज ऑफर हो सकेगा और उसके बाद इस बहुत ब्रेड सब्जेक्ट पॉलीटिकल साइंस में जिसे बहुत आम सब्जेक्ट समझा जाता है आप एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी परफॉर्मेंस दे पाएंगे और अचीवमेंट्स और ग्रोथ भी हाय होती जाएगी

---Advertisement---

Team Exam Samachar

Team Exam Samachar (examsamachar.com), Written by The Writer and Research Team of Exam Samachar ( Exam समाचार )

Leave a Comment