---Advertisement---

Top 10 Best Industries for Job Growth, आपके बेहतर करियर के लिए

By Team Exam Samachar

Published on:

Top 10 Best Industries for Job Growth

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---
---Advertisement---

आप अब अपने करियर की शुरुआत करने वाले हैं या फिर करियर चेंज करने के बारे में सोच रहे हैं अगर ऐसा है तो आपको ऐसी बेस्ट इंडस्ट्रीज के बारे में जरूर से पता करना चाहिए जिनमें जॉब ग्रोथ मिला करती है वैसे तो बेस्ट इंडस्ट्रीज की डेफिनेशन सबके लिए अलग-अलग हो सकती है क्योंकि सबका वर्क स्टाइल और प्रेफरेंसेस अलग-अलग ही होता है तो ऐसी ही कुछ बेस्ट इंडस्ट्रीज है जो जॉब ग्रोथ ऑफर करती हैं

Top 10 Best Industries for Job Growth

Computer and Technology Industries for Job Growth

कंप्यूटर एंड टेक्नोलॉजी, अगर आपका इंटरेस्ट कंप्यूटर एंड टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में है तो यह इंडस्ट्री आपके लिए बेस्ट इंडस्ट्री भी बन सकती है इस इंडस्ट्री में न्यू एप्लीकेशंस डेवलप और अपडेट होते हैं बिजनेस नेटवर्किंग और सॉफ्टवेयर सिस्टम इनहांस करना इसका काम होता है कंप्यूटर हार्डवेयर सिस्टम्स की फिक्सिंग एंड रिपेयरिंग भी इसी का पार्ट है इस इंडस्ट्री में आप अपनी एजुकेशन और इंटरेस्ट के बेस पर एप्लीकेशन डेवलपर, वेब डेवलपर, कंप्यूटर प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट जैसी जॉब पोजीशन चूज कर सकते हैं

Office and Administrative Support Industries for Job Growth

ऑफिस एंड एडमिनिस्ट्रेटिव सपोर्ट, अगर ऑफिस सेटिंग में वर्क करना आपके लिए कंफर्टेबल होता है और डॉक्यूमेंटेशन फाइलिंग और कस्टमर सर्विस आपके इंटरेस्ट के पॉइंट्स है तो यह इंडस्ट्री भी आपको ग्रोथ दे सकती है खासकर हेल्थ केयर और टेक्नोलॉजी जैसे फास्ट ग्रोइंग एरिया में ऑफिस सपोर्ट रोल्स आपको हाई ग्रोथ दे सकते हैं इस ऑफिस एंड एडमिनिस्ट्रेटिव सपोर्ट इंडस्ट्री में आप रिसेप्शनिस्ट, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव फाइनेंशियल क्लर्क और टेलर जैसी कई सारी जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं

Business and Financial Industries for Job Growth

बिजनेस एंड फाइनेंशियल, प्राइवेट कंपनीज गवर्नमेंट सेक्टर्स और अदर ऑर्गेनाइजेशंस के मनी फ्लो को हैंडल करने का काम बिजनेस एंड फाइनेंशियल प्रोफेशनल्स का होता है और अगर आप इस इंडस्ट्री में इंटरेस्ट रखते हैं और बिजनेस एंड फाइनेंस मैटर्स पर आपकी अच्छी कमांड है तो यह इंडस्ट्री आपके लिए एक अच्छी जॉब चॉइस बन सकती है और आप अपनी नॉलेज और एक्सपर्टीज के बेस पर अकाउंटेंट, पर्सनल फाइनेंशियल एडवाइजर, लोन ऑफिसर, फाइनेंशियल एनालिस्ट और क्लेम एड जस्टर जैसी पोजीशन पर जॉब कर सकते है

Management Industries for Job Growth

अगर आपने लीडरशिप स्किल है तो आपके लिए बहुत सी कंपनीज और ऑर्गेनाइजेशंस में मैनेजमेंट करियर ऑप्शन ओपन हो सकता है क्योंकि स्कूल से लेकर बिजनेसेस तक हर जगह मैनेजमेंट की जरूरत होती है और इस फील्ड में वर्क करने वाले प्रोफेशनल्स एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग मैनेजर, सेल्स मैनेजर, होटल मैनेजर, ह्यूमन रिसोर्सेस मैनेजर, ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट मैनेजर जैसी पोजीशन पर काम करने के बारे में सोच सकते हैं

Construction Industries for Job Growth

हाउस बिल्डिंग्स ब्रिज डेवलपमेंट और रोड कंस्ट्रक्शन यह सब इसी इंडस्ट्री में आते हैं इस इंडस्ट्री में जिस तेजी से टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट्स आए हैं उससे उसमें ग्रोथ भी बड़ी है तो ऐसे में अगर आप इस एरिया में इंटरेस्ट रखते हैं और इस इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छी चॉइस बन सकती है और आप अपनी नॉलेज के बेस पर इलेक्ट्रिशियन और कारपेंटर से लेकर कंस्ट्रक्शन असिस्टेंट, इक्विपमेंट ऑपरेटर, फील्ड इंजीनियर, असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर और कंस्ट्रक्शन इंजीनियर जैसी पोजीशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

Education Industries for Job Growth

आज एजुकेशन इंडस्ट्री बहुत ही ब्रॉड हो चुकी है और इसमें सारे एकेडमिक इंस्टीट्यूशंस इंक्लूड होते हैं जैसे एलिमेंट्री स्कूल्स, हाई स्कूल्स, कॉलेजेस, लर्निंग इंस्टीट्यूट्स और टेक्निकल स्कूल्स इस ब्रॉड और रिस्पेक्टेड इंडस्ट्री में आपके लिए कई जॉब ऑप्शंस हो सकते हैं जो आपको ग्रोथ के साथ सेटिस्फैक्ट्रिली फ्रूटफुल रिजल्ट ला सकती है अपनी एजुकेशन और स्किल्स के बेस पर आप प्रोफेसर, टीचर, एकेडमिक एडवाइजर और स्पेशल एजुकेशन टीचर जैसे जॉब ऑप्शन चूज कर सकते हैं

Health Care Industries for Job Growth

अगर इंजर्ड को ट्रीट करना और उन्हें अपनी सर्विस देना आपको अच्छा लगता है तो हेल्थ केयर इंस्ट्रीज में आप एक अच्छी जगह बना सकते हैं हेल्थ केयर इंडस्ट्री में हॉस्पिटल्स मेडिकल डिवाइसेस, केयर प्रोफेशनल्स की डिमांड भी हाई बनी रहती है तो ऐसे में आप अपनी नॉलेज और स्किल्स के बेस पर इस इंडस्ट्री में सर्विस देने के लिए फील्ड के साथ नर्स फिजिशियन सर्जन फिजिकल थेरेपिस्ट वेटरिनेरियन और मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट जैसी जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं

Architecture Industries for Job Growth

आर्किटेक्चर्स और इंजीनियर्स की जॉब पोजीशन भी बहुत ही खास होती है ये बिल्डिंग्स और इंफ्रास्ट्रक्चर को डिजाइन करते हैं जिसके लिए डीप नॉलेज जरूरी होती है जो अगर आपके पास है तो यह इंडस्ट्री आपके करियर को भी इसी तरह डिजाइन कर सकती है जिसमें ग्रोथ दिखाई दे क्योंकि इस इंडस्ट्री में अच्छी ग्रोथ पॉसिबल है इस इंडस्ट्री में आप अपनी एजुकेशन स्किल्स और नॉलेज के बेस पर आर्किटेक्ट ड्राफ्ट कार्टोग्राफी लैंडस्केप आर्किटेक्ट केमिकल इंजीनियर सिविल इंजीनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर इन सारी जॉब पोजीशंस पर वर्क करने के बारे में सोच सकते हैं

Advertising Industries for Job Growth

एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री ऐसी ग्लोबल इंडस्ट्री है जिसमें पब्लिक रिलेशंस मार्केटिंग कंपनीज मीडिया सर्विसेस और एडवरटाइजिंग एजेंसीज आती हैं यह इंडस्ट्री पेड और ऑर्गेनिक एफर्ट्स के जरिए प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने पर फोकस करती है और ऑडियंस को प्रोडक्ट्स की तरफ अट्रैक्ट करने में यह इंडस्ट्री माहिर होती है अब अगर आप भी इस इंडस्ट्री के वर्क कल्चर को अपने लिए सूटेबल समझते हैं तो इसमें करियर ग्रोथ पा सकते हैं इस इंडस्ट्री में आप क्रिएटिव डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, लाइन प्रोड्यूसर, कॉपीराइटर, ग्राफिक डिजाइनर और सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर जैसी काफी सारी जॉब पोजीसन पर काम कर सकते हैं

Food Industries for Job Growth

आपके फेवरेट रेस्टोरेंट्स इस इंडस्ट्री का हिस्सा है तो आप अपनी ग्रोथ के लिए फूड इंडस्ट्रीज को चुन सकते है फूड मैन्युफैक्चरिंग, केटरिंग बिजनेसेस और फूड ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेस ऐसी कई सारी सर्विसेस है जो कि इस इंडस्ट्री का एक बहुत ही इंपॉर्टेंट हिस्सा है तो आजकल जिस तेजी से क्विक और प्रोसेस्ड फूड की डिमांड बढ़ी है इस इंडस्ट्री में अच्छी खासी ग्रोथ देखी गई है तो अगर आप इस एरिया में इंटरेस्ट रखते हैं और इसमें अपनी बेस्ट सर्विस दे सकते हैं तो यहां पर आपके लिए बहुत सारी अपॉर्चुनिटी हो सकती है और आप अपनी नॉलेज और स्किल्स के बेस पर लाइन कुक, एग्जीक्यूटिव शेफ, रेस्टोरेंट शेफ, बेकरी असिस्टेंट, बारटेंडर और रेस्टोरेंट मैनेजर जैसी जॉब पोजीशन में से बेस्ट को चूज कर सकते हैं

अब आपके पास ऐसी बेस्ट 10 इंडस्ट्रीज की नॉलेज है जिनमें जॉब ग्रोथ और करियर सेटिस्फैक्ट्रिली मिल सकती है जॉब या करियर स्विच करते समय इन इंडस्ट्रीज पर गौर जरूर कीजिएगा लेकिन इसके बावजूद जो एक बात आपको यहां पर ध्यान रखनी चाहिए व यह है कि आपको करियर उसी इंडस्ट्री और फील्ड में बनाना चाहिए जिसके लिए आप पैशनेट हो अपनी स्किल्स पर कॉन्फिडेंट हो

---Advertisement---

Team Exam Samachar

Team Exam Samachar (examsamachar.com), Written by The Writer and Research Team of Exam Samachar ( Exam समाचार )

Leave a Comment