---Advertisement---

What is Diploma in Computer Hardware and Networking? Diploma in Hardware and Networking क्या है?

By Team Exam Samachar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---
---Advertisement---

आपको कंप्यूटर के साथ एक्सपेरिमेंट करना अच्छा लगता है यानी क्या आप यह जानने में इंटरेस्टेड रहते हैं की कंप्यूटर के डिफरेंट पार्ट्स कैसे इंटरकनेक्टेड है और कैसे डाटा शेयरिंग के लिए दो या ज्यादा कंप्यूटर इंटरलिंक्ड रहते हैं अगर आपको यह सब जानना और सीखना अच्छा लगता है तो आपको कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग के बारे में ज्यादा डिटेल इनफॉरमेशन लेनी चाहिए ताकि आप इस फील्ड में अपना कैरियर बनाने के बारे में सोच सकें क्योंकि कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग आज एक डिमांडिंग कैरियर फील्ड है इसीलिए आज Diploma in Computer Hardware and Networking के बारे में जान लीजिए

जरा हार्डवेयर और नेटवर्किंग पर एक नजर डालते हैं तो ये तो आप जानते होंगे की कंप्यूटर हार्डवेयर कंप्यूटर सिस्टम के फिजिकल कॉम्पोनेंट्स यानी पार्ट्स का कांबिनेशन होता है जिसमें मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, हार्ड डिस्क, ड्राइव और मदरबोर्ड जैसे पार्ट्स होते हैं और नेटवर्किंग कंप्यूटर साइंस का वह फील्ड है वो एरिया है जो कंप्यूटर को डाटा एंड इनफॉरमेशन एक्सचेंज करना अलाउ करता है और नेटवर्क डिवाइसेज में राउटर स्विच, मॉडेम हब और डाटा कार्ड आते हैं ये हार्डवेयर और नेटवर्किंग मिलकर के इन का एक इंटीग्रल पार्ट बनाते हैं और इसके डिमांड इसे यूथ के बीच एक पॉप्युलर फील्ड बनाती है ऐसे में आप चाहे तो कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग में सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर के मास्टर्स डिग्री तक ले सकते हैं

Diploma in Computer Hardware and Networking Course क्या है?

Diploma in Computer Hardware and Networking Course एक शॉर्ट टर्म कोर्स है जो स्टूडेंट्स को कंप्यूटर के हार्डवेयर पार्ट्स और नेटवर्किंग सिस्टम की नॉलेज देता है इस कोर्स में नेटवर्किंग के इंपॉर्टेंट एस्पेक्ट्स जैसे आईपी एड्रेसिंग साबित मास्किंग राउटर स्विचिंग के पास कंप्यूटर के हार्डवेयर पार्ट्स असेंबल करने की प्रैक्टिकल स्किल्स भी दी जाती है और नेटवर्किंग से जुड़ी प्रॉब्लम्स डिटेक्ट करने और उन्हें करेक्ट करने की स्किल्स भी उन्हें मिल जाती है वैसे यह कोर्स कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग प्रोफेशनल्स सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर इंस्टॉलर्स एंड यूजर्स और इंजीनियरिंग ग्रैजुएट्स के लिए यूजफुल रहता है

इस कोर्स की ड्यूरेशन जनरली एक साल रहती है लेकिन इंस्टिट्यूट के अकॉर्डिंग आपको इसमें वेरिएशन मिल सकता है यानी ये कोर्स कहीं 6 महीने की ड्यूरेशन का भी हो सकता है और 10 महीने की ड्यूरेशन का भी इस डिप्लोमा कोर्स को कंप्लीट करने के बाद स्टूडेंट्स के लिए ये टास्क कर पाना पॉसिबल हो जाएगा

  • Identify the Suitable Networ Type
  • Installing Networ
  • Configure Networ
  • Configure Hardware
  • Ensure Networ Seecurity
  • Test The Networ
  • Maintain The Networ

Diploma in Computer Hardware and Networking Course में Admission कैसे लें?

Diploma in Computer Hardware and Networking Course में एडमिशन की बेसिक एलिजिबिलिटी तो 10th क्लास ही है लेकिन ज्यादातर स्टूडेंट्स कोर्स में एडमिशन 12th क्लास पास करने के बाद लेते हैं इस क्राइटेरिया में आपको इंस्टिट्यूट टू इंस्टिट्यूट वेरिएशन भी मिल सकता है ऐसे स्टूडेंट जिन्होंने अपना ITI कोर्स रिलेटेड एरिया में कंप्लीट कर लिया हो वो भी इसके लिए एलिजिबल होते हैं ज्यादातर इंस्टिट्यूट इस कोर्स में मेरिट बेस पर एडमिशन दिया करते हैं और कुछ इंस्टिट्यूट में एंट्रेंस टेस्ट भी हो सकता है इसीलिए एंट्रेंस टेस्ट के लिए भी तैयार रहे एक साल की ड्यूरेशन वाले डिप्लोमा कोर्स के दो सेमेस्टर हो सकते हैं जिसमे कवर होने वाले इंपॉर्टेंट टॉपिक्स ये होते हैं सेमेस्टर फर्स्ट में-

  • Fundamentals of Computer Hardware
  • Networing Essentials and Protocols
  • Networ Operationg System Administration
  • Development of Generic Sills
  • Digital Electronic

और सेकंड सेमेस्टर में

  • Computer Hardware and Troubleshooting
  • Networ Operating System Infrastructure
  • Remote Networ Administration
  • Emerging Technologies and ED
  • Course Evalution of Diploma in Computer Hardware and Networing Course

Diploma in Computer Hardware and Networking Course करने के लिए Best Collage

  • Radharishna Institute of Technology and Engineering Science, Jaipur
  • Bosco Institute of Information Technology, Tamil Nadu
  • CMG University, Meghalaya
  • International Council for Management Studies, Chennai
  • Manavbharthi University, Himachal Pradesh
  • Mohan Lal Suhadia University, Udaipur Rajasthan
  • PSG Polytechnic College, Tamil Nadu
  • Sai School of Interior Design, New Delhi
  • Tila Maharashtra Vidhyapeeth, Pune
  • Yashwantrao Chavan Maharashtra Open University, Nashi

इस कोर्स को करने के बाद आप चाहे तो हायर स्टडीज का ऑप्शन भी चूज कर सकते हैं जैसे B.Tech in Computer Engineering और Post Graduate Diploma Course ताकि आपको मिलने वाली जॉब ऑपच्यरुनिटीज और सैलरी पैकेज आपको इंप्रेस कर सके

लेकिन अगर आपका इरादा डिप्लोमा कोर्स कंप्लीट करने के बाद जॉब शुरू करने का ही है तो आपके पास इतनी टेक्निकल नॉलेज तो आ ही गई होगी की आप कंप्यूटर मैन्युफैक्चरिंग एंड असेंबलिंग कॉम्पोनेंट्स इंवॉल्वड फॉर्म्स में जॉब के लिए अप्लाई कर सके इसके अलावा कंप्यूटर हो सकते हैं नेटवर्क एडमिन सिक्योरिटी से डील करने वाली फॉर्म्स को भी हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग प्रोफेशनल्स की जरूरत रहती है इसलिए आप ऐसी फॉर्म्स में भी अपने लिए अच्छी जॉब अपॉर्चुनिटी सर्च कर सकते हैं वैसे कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग में डिप्लोमा कंप्लीट करने वाले कैंडीडेट्स के लिए जो में जॉब प्रोफाइल रहते हैं वो है

Diploma in Computer Hardware and Networking करने के बाद Job प्रोफाइल

  • Hardware Tester
  • Design Assistant
  • Quality Controller
  • Junior Engineer
  • Installation Engineer
  • Networ Engineer
  • Networ and Security Administrator
  • Senior Technology Assistant in R&D
  • Assembly Supervisor in Manufacturing and Production
  • Junior Mareting Executive
  • Networ Maintenance Specialist
  • Networ Technician
  • IT Technician

अब अगर सैलरी के बारे में जाने तो कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग की इस डिप्लोमा कोर्स को करने बाद इनिशियल स्टेज पर एक हार्डवेयर टेक्नीशियन को मिलने वाला सैलरी पैकेज डेढ़ से 2 लाख पर ईयर तक हो सकता है और 3 से 4 साल का एक्सपीरियंस लेने के बाद ये पैकेज साधे तीन लाख पर एनम इंक्रीज हो सकता है

इस तरीके से आप कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं और इस एरिया में अपने इंटरेस्ट को कैरियर के तौर पर अपना सकते हैं यहां पर आपके लिए छोटी सी टिप यह है की डिप्लोमा कोर्स रिलेटेड फील्ड की प्रैक्टिकल नॉलेज और स्किल्स जरूर देगा जिसकी हेल्प से आप बहुत जल्दी अर्निंग करना शुरू कर सकेंगे लेकिन सिर्फ इसी पॉइंट से अट्रैक्ट होकर की डिप्लोमा कोर्स ना करें की आपको कम पढ़ना होगा और आपके पास जॉब के लिए एलिजिबिलिटी आ जाएगी आप अच्छी ग्रोथ चाहते हैं तो फादर स्टडी का ऑप्शन जरूर से कंसीडर करें ताकि कुछ सालों के बाद असल में आपका कैरियर सही तरीके से सेटल हो सके और आप सेटिस्फाई भी हो सके

---Advertisement---

Team Exam Samachar

Team Exam Samachar (examsamachar.com), Written by The Writer and Research Team of Exam Samachar ( Exam समाचार )

Leave a Comment