जिंदगी में एग्जाम्स कभी खत्म नहीं होते इंजीनियरिंग और एमबीबीएस के लिए एमबीए और हायर स्टडीज के लिए तो कभी अब्रॉड सेटल होने के लिए हर कदम पर एक एग्जाम देना ही पड़ता है और आज हम बात करने वाले है TOEFL टेस्ट ऑफ इंग्लिश एज अ फॉरेन लैंग्वेज इसके सभी एस्पेक्ट्स को आज हम डिस्कस करेंगे ताकि आपको क्लियर हो जाए कि कामयाबी का परचम लहराने के लिए टफल toefl का माउंट एवरेस्ट चढ़ना कैसा है
TOEFL जो इसे कंडक्ट करवाता है टीएस या educational testing service एजुकेशनल टेस्टिंग सर्विस जो एक ग्लोबल एजुकेशन और टैलेंट सलूशन ऑर्गेनाइजेशन है इनका काम है कैंडिडेट्स की स्किल्स का असेसमेंट करना और फ्यूचर रेडी प्रोफेशनल्स को तैयार करना इनका सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट है टॉफल जिसकी भी कई टाइप्स हैं जैसे –
TOEFL Exam के कितने प्रकार के होते है?
- Toefl iBT,
- Toefl Essentials
- Toefl itp
- Toefl primary
- Toefl junior
अगर आपने graduate record examinations का नाम सुना है तो यह भी ईटीएसएस testy of english for international communication and toeic और teacher certification test praxis भी कंडक्ट करवाता है
अगर टॉफल एग्जाम की पॉपुलर को हम देखें तो यह समय के साथ-साथ बढ़ती ही जा रही है 2021 में इंडिया में टॉफल देने वालों में 5. 83 %की बढ़त दिखाई दी थी तो वहीं 2022 में यह बढ़त 7.77 पर हो गई थी अब ऐसा नहीं है कि सिर्फ इंडियन स्टूडेंट्स ही टॉफल दे रहे हैं दुनिया के बाकी देशों में बसे इंडियन स्टूडेंट्स भी टॉफल अपीयर करते हैं जैसे ग्लोबल लेवल पर टॉफल देने वालों में 7.5 स्टूडेंट्स इंडियन थे वहीं 2022 में बढ़कर के 12.3 पर पर जा पहुंचा था तो कोरोना पेंडम के बाद टॉफल देने वाले इंडियन स्टूडेंट्स बढ़कर के 59 %पर हो गए थे इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन पाने के लिए एक कैंडिडेट में जिन इंग्लिश लैंग्वेज स्किल्स की जरूरत पड़ती है उसे ही टॉफल से चेक किया जाता है
- Stanford university
- Harvard university
- Yale university
- Oxford university
- University of cambridge
- Imperial college london जैसे प्रेस्टीजियस इंस्टीट्यूट्स और यूनिवर्सिटीज टॉफल का स्कोर एक्सेप्ट करती हैं
TOEFL Exam देने के लिए एलिजिबिलिटी
कौन से स्टूडेंट्स हैं जो टॉफल देने के लिए एलिजिबल होते हैं तो इसका कोई सेट क्राइटेरिया और एज लिमिट नहीं है हालांकि क्लास 12th के बाद स्टूडेंट्स टॉफल देना शुरू कर देते हैं फिर भी दो टाइप के स्टूडेंट्स इस एग्जाम को ज्यादा अटेंट करते हैं पहले तो वह जो किसी इंग्लिश स्पीकिंग कंट्री में स्कूल या यूनिवर्सिटी लेवल की पढ़ाई करना चाहते हैं और दूसरे वह जो इमीग्रेशन पर्पस के लिहाज से इंग्लिश में अपनी महारत दिखाना चाहते हैं
और अब आगे बढ़ते हैं टाइप्स ऑफ टॉफल एग्जाम के साथ
TOEFL Exam Type
टॉफल आईबीटी या internet based test इंटरनेट बेस्ड टेस्ट इसे किसी भी पर्टिकुलर एग्जाम सेंटर पर देना होता है ज्यादातर स्टूडेंट्स इसलिए टॉफल आईबीटी या इंटरनेट बेस्ड टेस्ट को चूज करते हैं क्योंकि बहुत सी यूनिवर्सिटीज टॉफल आईबीटी के स्कोर को ही इंपॉर्टेंस देती है और इसे देना भी काफी आसान होता है
Toefl ibt home edition जिसे आप किसी भी एग्जाम सेंटर के बदले अपने घर पर भी दे सकते हैं लेकिन live remote proctoring लाइव जैसे प्रॉक्टर यू और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से इसकी मॉनिटरिंग की जाती है टॉफल आईबीटी होम एडिशन को मेनल चाइना और ईरान के अलावा दुनिया भर में दिया जा सकता है
टॉफल एसेंशियल्स टेस्ट जो एकेडमिक्स के अलावा अलग-अलग फील्ड में इंग्लिश प्रोफिशिएंसी को टेस्ट करता है इसे ईटीएसपी वैलिडिटी और एक्यूरेसी के लिए एआई टूल से भी चेक किया जाता है टोटल 90 मिनट मिलते हैं और इसमें भी लिसनिंग रीडिंग राइटिंग और स्पीकिंग ये चारों सेक्शंस होते हैं
TOEFL का इंटरनेट बेस्ड टेस्ट ही यूनिवर्सल है और पेपर बेस्ड टेस्ट को अब बंद कर दिया गया है टॉफल आईबीटी यानी इंटरनेट बेस्ड टेस्ट के चार सेक्शंस हैं रीडिंग लिसनिंग स्पीकिंग और राइटिंग और 3.5 घंटे का टोटल टाइम मिलता है जिसमें 10 मिनट का ब्रेक भी शामिल है रीडिंग सेक्शन में एकेडमिक पैसेजेस होते हैं जिन्हें समझकर एनालाइज करना होता है हर रीडिंग पैसेज से 9 या 10 सवाल आते हैं इस सेक्शन में स्टूडेंट को कितना टाइम मिलता है यह पैसेजेस के ऊपर डिपेंड करता है जैसे तीन पैसेजेस मिलने पर सभी क्वेश्चंस को सॉल्व करने के लिए लगभग 54 मिनट्स मिलते हैं वहीं चार पैसेजेस पर 72 मिनट्स
TOEFL Exam में आने वाले सवाल
जो सवाल आते हैं वो है –
- Factual Information
- Negative Factual Information
- Inference
- Rhetorical Purpose
- Reading vocabulary
- Sentence simplification
- Insert text
- Prose summary
टाइप के सवाल होते है लिसनिंग सेक्शन से यह परखा जाता है कि इंग्लिश क्चर और कन्वर्सेशन को कैंडिडेट कितना बेहतर समझ पाता है यहां पर आपको दो से तीन कन्वर्सेशन और तीन से चार लेक्चर दिए जाते हैं क्योंकि कैंडिडेट को यह ऑडियो क्लिप बस एक ही बार सुनने को मिलती है तो समझदारी दिखाते हुए आपको इनके नोट्स लिख लेने चाहिए इस सेक्शन के लिए कुल 41 से 57 मिनट्स आपको मिलते हैं
TOEFL Exam में आने वाले क्वेश्चन
- Gist content and gist purpose
- Detail
- Function
- Attitude
- Organization
- Connecting content
- inference
जैसे सवाल पूछे जाते हैं
टॉफल का स्पीकिंग सेक्शन कैंडिडेट की स्पोकन इंग्लिश एबिलिटीज को चेक करता है इसके लिए वरायटी ऑफ टॉपिक से कैंडिडेट को परखा जाता है और कुल 17 मिनट्स दिए जाते हैं दरअसल चार टास्क या सवाल होते हैं जो रियल लाइफ सिचुएशंस पर बेस्ड होते हैं स्पीकिंग सेक्शन दो कैटेगरी में डिवाइडेड होते हैं Independent speaking task और Iintegratedspeaking task इंडिपेंडेंट स्पीकिंग टास्क आपकी सुनने और बोलने की काबिलियत पता चलती है यहां पर आपको अपने ओपिनियन आइडियाज और एक्सपीरियंस के बेस पर बोलना होता है वहीं इंटीग्रेटेड स्पीकिंग में अपनी लिसनिंग रीडिंग और स्पीकिंग स्किल्स पर बेस करके आपको रिस्पॉन्ड करना होता है आप अपनी सोच और अपने आइडियाज को ऐसे की फॉर्म में लिखकर कितने ऑर्गेनाइज और प्रेजेंटेबल वे में दर्शा सकते हैं उसी से इंग्लिश में आपकी एक्सपर्टीज को चेक किया जाता है
वैसे इसमें भी ना दो टास्क मिलते हैं इंटीग्रेटेड राइटिंग टास्क और इंडिपेंडेंट राइटिंग टास्क टोटल टाइम होता है 50 मिनट इंटीग्रेटेड राइटिंग टास्क में पढ़ने को एक शॉर्ट पैसेज और सुनने को एक शॉर्ट लेक्चर दिया जाता है 20 मिनट के अंदर इन दोनों को समराइज करके आपको यह समझाना होता है कि यह दोनों आपस में कैसे कनेक्टेड हैं वहीं इंडिपेंडेंट राइटिंग टास्क में एक दिए गए टॉपिक पर आपको ऐसे लिखना होता है कैंडिडेट्स की ग्रेडिंग भी एसे के स्ट्रक्चर और आईडिया डेवलपमेंट पर की जाती है और इतना सब कुछ सिर्फ आधे घंटे में करना होता है
अब अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी में दाखिला पाना हो या इंग्लिश में अपनी महारत दिखानी हो टॉफल में अच्छा स्कोर तो करना ही पड़ेगा
जिस किसी डेट पर आप टॉफल एग्जाम देते हैं उसके लगभग एक हफ्ते के अंदर आपको आपका रिजल्ट ईमेल पर मिल जाता है साथ ही आपके ईटीएसबी स्कोर की वैलिडिटी होती है 2 साल तो यह ध्यान रखना होता है कि जब भी आप किसी यूनिवर्सिटी को अपना स्कोर भेजें वह एक्सपायर्ड ना हो
TOEFL Exam की तैयारी?
कोई भी स्टडी बुक खरीदने से पहले किसी एक्सपर्ट से या टॉपल क्वालिफाई कर चुके कैंडिडेट से कंसल्ट करना जरूरी है ऑनलाइन मंगवाने से पहले किताबों का रिव्यू देख लीजिएगा और लेटेस्ट एडिशन के साथ ही हमेशा आगे बढ़े वैसे अगर आपको कुछ टिप्स चाहिए तो एक्सपर्ट्स का कहना है कि भले ही आपकी इंग्लिश प्रोफिशिएंसी का लेवल कितना ही हाई क्यों ना हो एग्जाम का फॉर्मेट समझना आपको एडवांटेज देता है मॉक टेस्ट और ऑफिशियल प्रिपरेशन मटेरियल के साथ आगे बढ़ना आप आपको हमेशा अच्छे स्कोर दिलवा सकता है
टॉफल क्रैक करने के लिए हमेशा आपको एक स्कोर दिमाग में रखकर आगे बढ़ना चाहिए इससे आप समझ पाएंगे कि आपको किस लेवल की तैयारी करनी पड़ेगी और कितना स्कोर करेंगे तो अपने पसंद की यूनिवर्सिटी में एडमिशन आपको मिल जाएगा इंग्लिश में जिनकी पकड़ अच्छी होती है वह अगर दो से तीन महीने तैयारी करें तो टॉफल क्रैक कर सकते हैं नहीं तो कम से कम 6 महीने की डेडिकेटेड तैयारी करने की सलाह दी जाती है अपनी तैयारी में आपको अपनी रीडिंग स्पीड बढ़ानी होगी व भी पैसेज या दिए गए टेक्स्ट का मतलब समझते हुए इससे आप अपना कीमती समय बचा सकते हैं प्रैक्टिस क्वेश्चंस मॉक टेस्ट या प्रैक्टिस टेस्ट के लिए अपने कंफर्ट के हिसाब से हफ्ते में एक बार दो हफ्ते में एक बार या फ्रीक्वेंसी लिसनिंग सेक्शन के लिए आप नोट्स बना पाएं हर रोज इसकी आदत डालेंगे तो एग्जाम में आप क्रिटिकल पॉइंट्स मिस नहीं करेंगे और आंसर देने में भी काफी आसानी होगी क्योंकि ऑडियो क्लिप सिर्फ एक बार ही सुनने को मिलती है क्योंकि TOEFL में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है तो किसी भी क्वेश्चन को स्किप ना करें अगर समय रहते एग्जाम हो गया है तो फाइनल सबमिट ना करें गो बैक का ऑप्शन रहता है तो पीछे जाकर अपने आंसर्स को क्रॉस चेक कर सकते हैं या छूटे हुए सवालों के जवाब भी आप दे सकते हैं
आपकी वोकैबुलरी ही रीडिंग और लिसनिंग सेक्शन में आपकी नैया पार लगा सकती है इसलिए वोकैबुलरी का रेंज जितना बड़ा होगा आप बेहतर स्कोर करने के उतने ही करीब पहुंचेंगे लिसनिंग सेक्शन के लिए इंग्लिश ऑडियो पॉडकास्ट न्यूज़ बुलेटिन इंटरव्यूज टेट टॉक्स और प्रॉमिनेंट इंग्लिश स्पीकर्स को सुन सकते हैं राइटिंग सेक्शन में ऐसे लिखना होता है तो वाइड रेंज ऑफ टॉपिक्स पर ऐसे लिखने की प्रैक्टिस कीजिए क्योंकि लिमिटेड टाइम रहता है तो ऐसे राइटिंग प्रैक्टिस करते हुए टाइमर लगाकर बैठिए और हर बार इंप्रूव करने की कोशिश कीजिए रही बात स्पीकिंग सेक्शन में अच्छी परफॉर्मेंस की तो यह नेटिव इंग्लिश स्पीकर्स के साथ बात करके ही इंप्रूव होगी तो अपने आसपास कोई इंग्लिश बोलने वाले को ढूंढ लीजिए या ऑनलाइन भी आप प्रैक्टिस कर सकते हैं