Advertisement
close

How to become Foreign Language Expert? Foreign Language Expert कैसे बनें?

आपको दुनिया एक्सप्लोर करने का मन करता है यहां पर आपकी हा एकदम स्ट्रांग है दूसरा ये क्या आपको ट्रेवल करना नए-नए लोगों से मिलना और न्यू कनेक्शंस बिल्ड करना एकसाइटिंग लगता है और क्या आप ऐसी फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं जिसमें पर्सनैलिटी डेवलपमेंट भी हो और आपको अट्रैक्टिव सैलरी पैकेज भी ऑफर हो अगर वाकई में ऐसा है तो आपको बस एक और सवाल का जवाब देना होगा और वो ये है की क्या आपको डिफरेंट लैंग्वेज को लर्न करना अच्छा लगता यानी क्या लैंग्वेज को लेकर के आप इतने एक्साइटेड ऐंठूसियास्टिक और पैशनेट फील करते हैं की लैंग्वेज के जरिए की अपने कैरियर को बिल्ड करना चाहते हैं अब अगर इसका जवाब भी हान है तो मैं आपको कहूंगी कंग्रॅजुलेशंस क्योंकि आपके लिए बेस्ट कैरियर चॉइस हो सकता है फॉरेन लैंग्वेज एक्सपर्ट बनना फॉरेन लैंग्वेज एक्सपोर्ट कैसे बना जाए और इसके लिए कौन सा प्रोसीजर पूरा करने की जरूरत होगी क्योंकि इंडिया में फॉरेन लैंग्वेज की फील्ड में आपको बहुत से कैरियर ऑप्शंस मिल सकते हैं और आप

  • Tourism
  • Embassies
  • Diplomatic Service
  • Entertainment
  • Public Relations
  • Mass Communication

जैसे डिफरेंट सेक्टर में अच्छी जॉब कर सकते हैं एक्सपोर्ट्स के लिए यूएनओ और इसकी एसोसिएट ऑर्गेनाइजेशंस में मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स और आरबीआई में भी जॉब ऑपच्यरुनिटीज ओपन हो सकती है तो चलिए जानते हैं फॉरेन लैंग्वेज एक्सपोर्ट बनने से जुड़ी ये सारी जरूरी बातें और ये भी जानते हैं की फॉरेन लैंग्वेज लर्न करने के लिए आपको क्या करना होगा

फॉरेन लैंग्वेज लर्न करने के लिए आप का 12th क्लास पास होना तो जरूरी ही है ताकि आप एक रिप्यूट इंस्टिट्यूट से फॉरेन लैंग्वेज कोर्स कर सके और क्योंकि आप फॉरेन लैंग्वेज में कैरियर बनाने का प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए आपको फॉरेन लैंग्वेज में डिग्री कोर्स करना चाहिए और ऐसे कुछ फॉरेन लैंग्वेज कोर्स है

  • BA in French
  • BA in Russian
  • BA in German
  • BA in Persian
  • BA in Spanish
  • BA Hons. in Pushto
  • BA in Japanese

इसके बाद आप चाहे तो फॉरेन लैंग्वेज में मास्टर डिग्री भी ले सकते हैं और हाई कंपटीशन को बीट करने के लिए और ग्रेट जॉब ऑपच्यरुनिटीज क्रॉप करने के लिए अपने चांसेस को बढ़ा सकते हैं

इसके अलावा आपको यह भी ध्यान रखना होगा की आपकी कमांड इंग्लिश लैंग्वेज पर भी अच्छी होनी चाहिए और आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स भी बेहतर हो ताकि आप एक्टिव इंटरेक्शन कर सके अब यह तो क्लियर हो गया की आप 12th क्लास पास करने की तुरंत बाद अपने लिए फॉरेन लैंग्वेज में बेस्ट सूटेबल कैरियर की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं लेकिन अगर आप स्कूल डेज़ में अपने इस इंटरेस्ट को आईडेंटिफाई नहीं कर पाए हैं और अब आपको लगता है की फैशन को फॉलो करने में आप लेट हो गए हैं तो ऐसा बिल्कुल भी हो रही है क्योंकि बहुत से इंस्टीट्यूट ऐसे सर्टिफिकेट और डिप्लोमा लेवल कोर्सेज ऑफर करते हैं जिनके जरिए आप फॉरेन लैंग्वेज लर्निंग शुरू कर सकते हैं और अपनी परफॉर्मेंस के बीच पर एक के बाद एक लेवल क्लियर कर सकते हैं चलिए ये तो पता चल गया की फॉरेन लैंग्वेज लर्निंग शुरू करने के लिए क्या करना होगा

Foreign Language Expert बनने के लिए Top Language

  • Mandarin Chinese
  • Spanish
  • Portuguese
  • orean
  • Japanese
  • Italian
  • Arabic
  • German
  • French
  • Russian

अब कुछ पॉइंट्स को कंसीडर करके आप अपने लिए परफेक्ट लैंग्वेज सिलेक्ट कर सकते हैं जैसे की अगर आपको लो कंपटीशन चाहिए तो आप ऐसे लैंग्वेज यूज कर सकते हैं जिसे लर्न करना चैलेंजिंग हो इसका मतलब होगा की बहुत ही कम लोग उसे लैंग्वेज में प्रोफिशिएंट होंगे और इसका फायदा आप उठा सकते हैं लेकिन सिर्फ इस पॉइंट को ही कंसीडर करेंगे तो आप मुश्किल में भी पढ़ सकते हैं इसलिए कंपटीशन पर नजर जरूर रखें लेकिन उससे पहले यह चेक कर लीजिए की आप उस लैंग्वेज को लर्न तो कर पाएंगे ना कहीं वह आपके लिए भी बहुत टफ ना हो जाए किसी भी लैंग्वेज में आपको बहुत ज्यादा इंटरेस्ट हो तो आप उसे चूस कर सकते हैं और इंटरेस्ट के दम पर उसके एक्सपर्ट भी बन सकते हैं और फिर ये तो आप भी जानते हैं की एक्सपर्ट की जरूरत तो हमेशा ही बनी रहती है

आपका पर्पस अगर किसी पार्टिकुलर कंट्री में इमीग्रेट होना हो तो आप उसे कंट्री के अकॉर्डिंग लैंग्वेज लर्न करें किसी स्पेसिफिक इंडस्ट्री या नेशन में आपको जॉब ऑपच्यरुनिटीज नज़र आ रही हो तो उसके अकॉर्डिंग रिक्वायर्ड लैंग्वेज चूज करें लेकिन इन सारे पॉइंट्स के बाद भी मोस्ट इंपॉर्टेंट पॉइंट तो यही रहेगा की आपका इंटरेस्ट उस लैंग्वेज में होना चाहिए उस फॉरेन लैंग्वेज को समझना आपके लिए आसान होना चाहिए और आप उसमें एडवांस लर्निंग कर सके ये भी पॉसिबल होना चाहिए तभी आपके एफर्ट्स की वैल्यू होगी और आप फॉरेन लैंग्वेज एक्सपर्ट बन पाएंगे वै

अगर आपका इरादा ऐसी uncomplecated इंटरनेशनल लैंग्वेज सीखने का हो जिसमें एक्सीलेंट कैरियर स्कोप हो तो वो लैंग्वेज है स्पेनिश

Foreign Language Course करने के लिए Top कॉलेज

  • Jawaharlal Nehru Univeristy, New Delhi
  • University of Delhi
  • Banaras Hindu University
  • Goethe University for German Language Courses
  • University of Mumbai
  • University of Pune

फॉरेन लैंग्वेज एक्सपोर्ट बनने के बाद आपको जो पॉप्युलर जॉब प्रोफाइल्स मिल सकती है वो है

  • Translator
  • Interpreter
  • Online Tutor
  • Childrens Boo Writer
  • Product Localization Manager
  • Field Researcher
  • International Sales Mareting
  • Flight Attendant
  • International Correspondence
  • College Lecturer
  • Hotel Manager
  • Diplomatic Service Professional
  • Administrative Assistant
  • Interpreter
  • Translator
  • Language Esperts

Foreign Language Expert को हायर करने वाली टॉप कंपनीज

  • Accenture
  • Wipro
  • TCS
  • Infosys
  • uliza
  • Tech Mahindra
  • Scabbard Tech

Foreign Language Expert की फील्ड में स्कोप ग्रोथ और जॉब ऑपच्यरुनिटीज की तो कोई कमी नहीं है बस आपकी एक्सपर्ट बनने की देर है इसलिए फॉरेन लैंग्वेज की लर्निंग शुरू करने के साथ ही इस बात पर फोकस रखिएगा की आप बेसिक्स को अच्छी तरह क्लियर करते जाएं और रेगुलर प्रैक्टिस जरूर करें क्योंकि जिसके बेसिक्स क्लियर हो और जो प्रैक्टिस करना कभी ना छोड़े वही एक्सपर्ट बनता है

Navigating Legal Waters: Why Hiring a Houston Maritime Attorney Is Crucial After Offshore Accidents

Offshore Accident Lawyer: Your Lifeline After Maritime Injuries

Best Motorcycle Accident Lawyer: How to Choose the Right Legal Expert After a Crash

18-Wheeler Accident Lawyer in San Antonio: Legal Help for Truck Accident Victims

Navigating Justice: How a Scranton Personal Injury Lawyer Can Help You Reclaim Your Life After an Accident

Leave a Comment