Bihar CET Int 4 Yrs BED Admit Card 2025
Bihar CET Int 4 Yrs BED Admit Card 2025

Bihar CET Int 4 Yrs BED Admit Card 2025 : यहाँ से डाउनलोड करे परीक्षा का एडमिट कार्ड, देखे जानकारी

Bihar CET Int 4 Yrs BED Admit Card 2025 : शिक्षक बनना हर किसी का एक सपना होता है और वो अपनी 12वी कक्षा पास करने के बाद इस फील्ड को चुनता है। अब बिहार राज्य में रहने वाले सभी उम्मीदवार का शिक्षक बनने का एक सुनहरा अवसर मिला है। बिहार राज्य ने Bihar CET Int 4 Yrs BED परीक्षा का आयोजन किया है। ये परीक्षा उन छात्रों के लिए होती है जो 12वी कक्षा पास कर के इस कोर्स को करना चाहते है।

अगर आप भी बिहार राज्य में रहते है और आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे है तो आपके लिए ये एक नया अवसर होगा। आप 12वी कक्षा पास करने के बाद Bihar CET Int 4 Yrs BED परीक्षा में दाखिला ले सकते है और इस कोर्स को करने के बाद स्कूल में शिक्षा बनने के योग्य बन सकते है।

Bihar CET Int 4 Yrs BED Admit Card 2025 – Overview

परीक्षा का नामBihar CET Int 4 Years BEd 2025
आयोजन संस्थाLalit Narayan Mithila University (LNMU), Darbhanga
कोर्स4 Years Integrated B.Ed
योग्यता12वीं पास (Minimum 50% marks – General / OBC, 45% marks – SC/ST)
आवेदन प्रक्रियाOnline (केवल आधिकारिक वेबसाइट पर)
ऑफिशियल वेबसाइटbiharcetbed-lnmu.in / intbed.ucanapply.com
Admit Card जारी होने की तिथि07 अक्टूबर 2025
परीक्षा मोडऑफलाइन
कोर्स की अवधि4 साल

Bihar CET Int 4 Yrs BED Admit Card 2025 जानकारी

जैसा की आप सब जानते है की किसी भी परीक्षा को देने के लिए सबसे जरुरी एडमिट कार्ड होता है। हर उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करना बहुत जरुरी है जिसके बिना आप परीक्षा में बैठ नहीं सकते है। आपको बता दे की ये परीक्षा बिहार के ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) की ओर से आयोजित कराई जाती है। इसी परीक्षा के जरिए आप बिहार के विभिन्न कॉलेजों में इंटीग्रेटेड BED कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते है।

Bihar CET Int 4 Yrs BED Admit Card 2025 एग्जाम कब होगी

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की बिहार राज्य के हर छात्र के लिए Bihar CET Int 4 Yrs BED परीक्षा का आयोजन किया है और इस परीक्षा के लिए कोई भी उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई 09 सितम्बर 2025 से आवेदन कर सकता था। जिसकी अंतिम तारीख 26 सितम्बर 2025 तक थी।

यह परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी जिसका एडमिट कार्ड 07 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया है। आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर इस परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है, जो भी छात्र इस परीक्षा में आवेदन करता है और वो इस परीक्षा में बैठता है और उसका चयन हो जाता है तो उसे इस कोर्स के लिए बिहार के किसी भी कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा।

Bihar CET Int 4 Yrs BED Admit Card 2025 आवेदन फ़ीस

Bihar CET Int 4 Yrs BED परीक्षा के लिए अगर कोई भी छात्र आवेदन करता है तो इसके लिए हर वर्ग के छात्र के लिए अलग-अलग फ़ीस लगती है।

  • सामान्य वर्ग : 1000 रुपये
  • बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस/महिला/पीएच : 750 रुपये
  • एसटी & एससी : 250 रुपये

Bihar CET Int 4 Yrs BED Admit Card 2025 : परीक्षा चयन

  • प्रवेश परीक्षा ( Entrance Exam )
  • परिणाम घोषणा ( Result Declaration )
  • केंद्रीकृत परामर्श ( Centralized Counselling )
  • सीट आवंटन और पुष्टि ( Seat Allotment and Confirmation )
  • अगले दौर / फेरबदल ( Subsequent Rounds / Reshuffling )

Bihar CET Int 4 Yrs BED Admit Card 2025 : आवेदन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड / अन्य पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो (स्कैन की हुई)
  • हस्ताक्षर (स्कैन की हुई)
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / UPI (Fee Payment के लिए)

Bihar CET Int 4 Yrs BED Online Form 2025 कैसे भरें?

  • Bihar CET Int 4 Yrs BED परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आपको पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट LNMU पर जाए।
  • अब आप इसके होम पेज पर “Apply Online for CET Int BED 2025” पर क्लिक करे।
  • फिर आपको New Registration पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन होगा उसमे आपको सभी जानकारी दर्ज करना होगी।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी वेरिफिकेशन करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन करना होगा जिसके लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा और पासवर्ड डाले।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
  • इस फॉर्म में आपको व्यक्तिगत जानकारी भर देना होगा।
  • अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करे और फ़ीस का भुगतान करे।
  • फिर आप अपने फॉर्म की जाँच कर ले और लास्ट में सबमिट कर दे।

निष्कर्ष

अगर आप बिहार सीईटी इंटर 4 वर्षीय बीएड 2025 में शामिल होना चाहते हैं, तो समय पर ऑनलाइन फॉर्म भरें, अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके संभाल कर रखें और परीक्षा की अच्छी तैयारी करें। यह परीक्षा आपके शिक्षक बनने के सपने को पूरा करने की दिशा में पहला कदम है।

Important Link

Apply OnlineLink
Admit Card Link

FAQ

बिहार सीईटी इंटर 4 साल बीएड ऑनलाइन फॉर्म 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होगा?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 09 सितंबर 2025 से शुरू हो गए हैं।

बिहार सीईटी इंटर 4 साल बीएड ऑनलाइन फॉर्म 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

ऑनलाइन आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2025 है।

बिहार सीईटी इंटर 4 साल बीएड ऑनलाइन फॉर्म 2025 के लिए आयु सीमा क्या है?

बिहार सीईटी अंतर्राष्ट्रीय 4 वर्षीय बीएड भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा इस प्रकार है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *