---Advertisement---

Holkar Science College में Admission कैसे लें? How to Get Admission in Holkar College, Indore

By Team Exam Samachar

Published on:

Holkar Science College

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---
---Advertisement---

Holkar Science College Admission 2024-25 होलकर साइंस कॉलेज, होलकर कॉलेज के नाम से जाना जाता है ये इंदौर मध्यप्रदेश में स्थित है होलकर साइसेंस कॉलेज की स्थापना 1891 में हुई थी। यह कॉलेज देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ( डीएवीवी ) से संबद्ध है,होलकर साइंस कॉलेज इंदौर आपको साइंस स्ट्रीम और कंप्यूटर एप्लीकेशन में अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी कोर्स करवाता है

होलकर साइंस कॉलेज में एडमिशन मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है होलकर साइंस कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए एडमिशन की प्रक्रिया मई में प्रारंभ होती है अधिक जानकारी के लिए ई-प्रवेश एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट पर जाएं कॉलेज और एमपी ऑनलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट की लिंक नीचे दी गई है

Holkar Science College Main Building
Holkar Science College Main Building

Holkar Science College Highlights

College NameHolkar Science College, Indore
Established1891
Institute TypeGovernment College
Approved byUniversity Grants Commission (UGC)
Affiliated toDevi Ahilya Vishwavidyalaya, Indore
Courses OfferedUG, PG, and Doctoral
Admission CriteriaMerit-based and Entrance Exam
Facilities AvailableLibrary, Computer Lab, Auditorium, Sports
CounselingYes
Official Websitecollegeholkar.org

Holkar Science College Admission Criteria

होलकर साइंस कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 साइंस स्ट्रीम से उत्तीर्ण करना है

How to Get Admission in Holkar Science College

होलकर साइंस कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 साइंस स्ट्रीम से उत्तीर्ण करना है कॉलेज में प्रवेश मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा मेरिट के आधार पर होता है कॉलेज में आरक्षण नियमों के आधार पर है

Application Process for Holkar Science College 2024

होलकर साइंस कॉलेज द्वारा चलाए जाने वाले कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको एमपी ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करना होगा, आप निम्न चरणों का का पालन करके एमपी ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते है

  • सबसे पहले आप epravesh.mponline पर जाएं
  • अपनी ग्रेजुएशन का प्रकार चुने यानी UG और PG
  • अब New Registration पर क्लिक करें
  • अब अपनी बेसिक डिटेल भरें
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करें
  • आवेदन शुल्क और ऑनलाइन सेवा शुल्क भरें
  • भरे हुए आवेदन पत्र की प्रिंट निकाल कर जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ कॉलेज में जमा करें
  • एक प्रिंट अपने पास रख ले

इस तरह आप होलकर साइंस कॉलेज में एडमिशन ले सकते है एडमिशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहें यहां पर आपको एजुकेशन से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है

---Advertisement---

Team Exam Samachar

Team Exam Samachar (examsamachar.com), Written by The Writer and Research Team of Exam Samachar ( Exam समाचार )

Leave a Comment