---Advertisement---

Most In-demand Jobs for 2024 and beyond

By Team Exam Samachar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---
---Advertisement---

आप करियर की ग्रोथ के बारे में सोच रहे हैं या फिर करियर चेंज करना चाहते हैं ताकि कम समय में आप अच्छी ग्रोथ पा सके या फिर आप ऐसे करियर ऑप्शंस के बारे में जानना चाहते हैं जो कि इस साल में और आगे आने वाले सालों में डिमांड में रहने वाले हैं और जिनमें अच्छी खासी प्रोग्रेस होने के हाई चांसेस भी हैं तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है

Most In-demand Jobs for 2024 and beyond

Data Scientist

डाटा साइंस एक ऐसा इमर्जिंग फील्ड है जिसकी इंपॉर्टेंस हर दिन के साथ बढ़ रही है यह मैथमेटिक्स, स्टेटिस्टिक्स, मशीन लर्निंग और कंप्यूटर साइंस का कॉमिनेशन होता है और एक डेटा साइंटिस्ट ऐसा एनालिटिक्स प्रोफेशनल होता है जो डाटा को कलेक्ट, एनालाइज और इंटरप्रेट करता है ताकि ऑर्गेनाइजेशन के लिए डिसीजन मेकिंग को आसान बनाया जा सके डाटा साइंटिस्ट की डिमांड इतनी ज्यादा है कि यह एक फ्यूचर प्रूफ करियर बन चुका है यानी इसमें काफी ग्रो किया जा सकता है और 10 लाख पर एनम का एवरेज सैलरी पैकेज लिया जा सकता है एक डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए आपके पास डाटा एनालिसिस एंड मॉडलिंग मैथ एंड स्टेटिस्टिक्स और कोडिंग की बेसिक नॉलेज होनी जरूरी होगी

Machine Learning Engineer

मशीन लर्निंग करियर अपॉर्चुनिटी आने वाले सालों में बहुत तेजी से इंक्रीज होने वाली है इसलिए मशीन लर्निंग इंजीनियर्स की डिमांड भी तेजी से बढ़ती जा रही है मशीन लर्निंग कंप्यूटर साइंस फील्ड का ऐसा पार्ट है जो स्पेसिफिकली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से कंसर्न है मशीन लर्निंग इंजीनियर्स एल्गोरिथम्स डाटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ काम करते हैं एक मशीन लर्निंग इंजीनियर बनकर के अपने करियर को हाई ग्रोथ देने के लिए आपको स्टेटिस्टिक्स एंड प्रोबेबिलिटी डेटा मॉडलिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एल्गोरिथम्स और पाइथन और c++ जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस में स्किल्ड होना होगा और एक स्किल्ड मशीन लर्निंग इंजीनियर बन कर के आप अपनी जॉब को फ्यूचर प्रूफ बना सकते है

Marketing Analyst

मार्केटिंग एनालिस्ट को मार्केटिंग डेटा एनालिस्ट भी कहा जाता है इनका काम मार्केट कंडीशंस और कंज्यूमर बिहेवियर के बारे में इंफॉर्मेशन कलेक्ट और इंटरप्रेट करना होता है ताकि बिजनेसेस को नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करते समय प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेस की प्राइसिंग करते समय और मार्केटिंग स्ट्रेटजीजर कैंपस इंप्लीमेंट करते समय कम रिस्की डिसीजंस लेने में मदद की जा सके तो अगर आप इस जॉब में इंटरेस्ट रखते हैं तो 6 लाख पर एनम का एवरेज सैलरी पैकेज एंजॉय कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आप में यह स्किल्स होनी जरूरी होंगी

Network Security

नेटवर्क सिक्योरिटी जॉब आज हाई डिमांड में है क्योंकि नेटवर्क सिक्योरिटी साइबर सिक्योरिटी एंड कंप्यूटर नेटवर्किंग का एक स्पेशलाइज्ड फील्ड है जिसमें स्ट्रेटेजी प्रोसेसेस और टेक्नोलॉजीज के जरिए एक कंपनी के नेटवर्क को अनऑथराइज्ड एक्सेस और हार्म से प्रोटेक्ट किया जाता है इस प्रोटेक्शन की जरूरत आज इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि नेटवर्क सिक्योरिटी जॉब्स फ्यूचर में बहुत ग्रो करने वाली है इसलिए अगर आप इसमें अपने करियर को आगे बढ़ाने का सोच रहे हैं तो यह एक शानदार करियर ऑप्शन साबित हो सकता है नेटवर्क सिक्योरिटी जॉब में 5.5 लाख पर एनम का एवरेज सैलरी पैकेज ऑफर हो सकता है अगर आपके पास यह सारी स्किल्स हैं सिक्योरिटी ब्रीचेस का पहले पता लगा लेना, एक एथिकल हैकर का माइंडसेट होना, रिक्वायर्ड टेक्निकल स्किल्स एंड सर्टिफिकेशंस और तेजी से इवॉल्व हो रहे इबर सिक्योरिटी फील्ड के बारे में अप टू डेट रहने की एबिलिटी

Block Chain Engineer

आज ब्लॉकचेन इंजीनियर्स की बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ गई है और यह डिमांड आगे के सालों में भी तेजी से बढ़ने ही वाली है क्योंकि ज्यादा से से ज्यादा कंपनीज ब्लॉकचेन एंड डिसेंट्रलाइज्ड सॉल्यूशंस को अडॉप्ट कर रही है जिसके चलते स्किल्ड इंजीनियर्स की डिमांड बढ़ रही है यह ब्लॉक चैन इंजीनियर ही है जो एक कंपनी के कंप्यूटर नेटवर्क्स डाटा स्ट्रक्चर्स और अल्गोरिथम्स के एवोल्यूशन को पॉसिबल बनाते हैं एक ब्लॉकचेन इंजीनियर बनने के लिए जावास्क्रिप्ट, जावा, c+ और कांसेप्ट में फ्लूएंट होना भी नेसेसरी है और अगर आप यह सारी स्किल्स रखते हैं तो एक ब्लॉकचेन इंजीनियर के तौर पर 6.4 लाख पर एनम का एवरेज सैलरी पैकेज एंजॉय कर सकते हैं

Human Resourses Rules

ह्यूमन रिसोर्सेस, ह्यूमन रिसोर्सेस हर ऑर्गेनाइजेशन का एक इंटीग्रल पार्ट होता है एक बिजनेस या ऑर्गेनाइजेशन में यह डिपार्टमेंट एंप्लॉयज को मैनेज करने के लिए रिस्पांसिबल होता है इस फील्ड ने पैंमिकन मेजर ग्रोथ और ट्रांसफॉर्मेशन देखा है रिमोट वर्क और हाई हाइब्रिड मॉडल्स ने काफी कुछ बदल दिया है जिससे एचआर रोल्स की इंपॉर्टेंस पहले से ज्यादा ग्रो हुई है तो ऐसे में अगर आप एचआर रोल्स में खुद को फिट पाते हैं और आप में एक्सीलेंट कम्युनिकेशन स्किल्स ऑर्गेनाइजेशनल स्किल्स प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटीज और स्ट्रेटेजिक एंड टीम ओरिएंटेशन स्किल्स हैं तो आप इस फील्ड में कदम रखने का इरादा बना सकते हैं और 6.4 लाख पर एनम का सैलरी पैकेज भी पा सकते हैं

Project Manager

एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग आने वाले सालों में एंपलॉयर्स को न्यू प्रोजेक्ट मैनेजर्स की काफी ज्यादा जरूरत पड़ने वाली है और इसका मतलब हुआ कि इस जॉब में एंटर होना ग्रोथ और ग्रेट अपॉर्चुनिटी को इनवाइट करने जैसा होगा एक प्रोजेक्ट मैनेजर का रोल ऑर्गेनाइजेशन में बहुत इंपॉर्टेंट होता है क्योंकि वही ऐसा प्रोफेशनल होता है जो प्रोजेक्ट्स को ऑर्गेनाइज प्लान और एग्जीक्यूट करता है और इस दौरान बजट और स्केड्यूल का भी ध्यान रखना होता है अगर आप इस पोजीशन पर काम करना चाहते हैं तो आपके पास टाइम मैनेजमेंट, पीपल मैनेजमेंट और स्ट्रेटेजी जैसी स्किल्स के साथ-साथ लीडरशिप स्किल्स, गुड कम्युनिकेशन स्किल्स और एक्सीलेंट एक्सल स्किल्स भी होनी चाहिए और एक प्रोजेक्ट मैनेजर बनकर के आप 12.5 लाख पर एनम का एवरेज सैलरी पैकेज एंजॉय कर सकते हैं

Financial Manager

इन्वेस्टमेंट को लेकर के जिस तेजी से अवेयरनेस इंक्रीज हुई है आने वाले समय में यह एक बहुत बड़ा सेक्टर बन जाएगा यानी इसमें बहुत ग्रोथ और करियर अपॉर्चुनिटी मिलने लगी हैं और आगे भी मिलती रहेंगी एक फाइनेंस मैनेजर एक कंपनी के इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को मैनेज करता है और इस जॉब प्रोफाइल के लिए फाइनेंस की इन डेप्थ नॉलेज जरूरी होती है इसके लिए एक्सीलेंट बिजनेस नॉलेज कम्युनिकेशन एंड प्रेजेंटेशन स्किल्स रिस्क मैनेजमेंट एबिलिटी और नंबर्स पर कमांड जैसी स्किल्स रिक्वायर्ड होंगी और उसके बाद आप फाइनेंशियल मैनेजर बन कर के एवरेज 12 लाख एनुअल सैलरी एंजॉय कर सकते हैं

Digital Marketer

आज डिजिटल मार्केटिंग के बारे में कौन नहीं जानता यह इतनी पॉपुलर है और इसका स्कोप भी बहुत तेजी से बढ़ा है कि बिजनेस की ब्रांडिंग और प्रमोशन के लिए यह बेस्ट स्ट्रेटेजी साबित हो रही है डिजिटल मार्केटिंग ऐसी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है जिसके जरिए प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को ऑनलाइन प्रमोट किया जाता है अगर आप डेटा ड्रिवन डिसीजन मेकिंग स्किल्स रखते हैं और SEO की अच्छी अंडरस्टैंडिंग भी तो आप डिजिटल मार्केटर के तौर पर अपने करियर को आगे बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं और एवरेज 3 लाख पर एनम के सैलरी पैकेज से अपना यह करियर शुरू कर सकते हैं

Nurse Practitioner

क्वालिटी हेल्थ केयर एक मोस्ट वैल्यूड प्रोफेशन बनता जा रहा है जो फ्यूचर में और तेजी से ग्रो करने वाला है और इसमें नर्स प्रैक्टिशनर्स की जॉब सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली है तो ऐसे में अगर आप हेल्थ केयर प्रोफेशन में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो इस फील्ड में आपको अच्छा स्कोप जरूर मिलेगा खासकर नर्स प्रैक्टिशनर की जॉब्स में इसलिए आप एक सर्टिफाइड नर्स बनने के बारे में सोच सकते हैं जिसमें रिक्वायर्ड एजुकेशन के साथ आप में सर्विस देने का फील गुड कम्युनिकेशन स्किल्स गुड प्रैक्टिस और लेटेस्ट मेडिकल प्रैक्टिसेस की अच्छी खासी नॉलेज होनी जरूरी होगी जिसके के बाद आप 3.6 लाख पर एनएम के एवरेज सैलरी पैकेज से अपना करियर हेल्थ केयर में स्टार्ट कर पाएंगे और क्सपीरियंस गेन करने के साथ तेजी से ग्रो भी करेंगे

तो ये है 10 मोस्ट इन डिमांड जॉब ऑप्शंस जिनमें काफी अच्छी ग्रोथ है और फ्यूचर में ये ग्रोथ बनी रहने वाली भी है और तेजी से बढ़ने वाली भी है तो ऐसे में अपने लिए एक ग्रोथ ओरिएंटेड करियर ऑप्शन को चूज करना आपके लिए आसान हो जाएगा लेकिन यहां पर ना एक बात याद दिलाना जरूरी है कि भले ही हम सब अपने करियर में हाई ग्रोथ एक्सपेक्ट करते हैं लेकिन इसके साथ-साथ अपने इंटरेस्ट और सेटिस्फैक्ट्रिली करियर ऑप्शंस को चूज करना चाहिए हमें ऐसा लगता है आपको कैसा लगता है कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं

---Advertisement---

Team Exam Samachar

Team Exam Samachar (examsamachar.com), Written by The Writer and Research Team of Exam Samachar ( Exam समाचार )

Leave a Comment