---Advertisement---

10 Tips for Success in Job Interview, इंटरव्यू देने जाने से पहले जान ले ये टिप्स

By Team Exam Samachar

Published on:

10 Tips for Success in Job Interview

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---
---Advertisement---

जॉब सीकर्स के लिए इंटरव्यू एक बहुत बड़े पहाड़ की कठिन चढ़ाई जैसा होता है जो बहुत टेंशन और स्ट्रेस पैदा करता है लेकिन इंटरव्यू क्रैक करें बिना अच्छी जॉब नहीं मिल सकती यह तो सब जानते हैं तो फिर कैसे इस इंटरव्यू प्रेशर को कम किया जाए और कैसे एक इंटरव्यू में सक्सेस पाई जाए ताकि मनपसंद जॉब मिल सके क्या यह बहुत ज्यादा चैलेंजिंग मिशन है या फिर तैयारी और प्रैक्टिस से इसे वाकई में आसान बनाया जा सकता है तो ऐसे बहुत सारे सवालों में उलझे होंगे आप और इंटरव्यू फेस करने की फिक्र में हैरान परेशान भी होंगे लेकिन अब आपको इतना टेंसन और अपसेट रहने की जरूरत नहीं है क्योंकि इंटरव्यू के लिए अगर आप पहले से तैयारी करना सीख गए तो उसे क्रैक करना और जॉब पाना भी आपके लिए पॉसिबल होता जाएगा

10 Tips for Success in Job Interview

तो चलिए जानते है 10 टिप्स जो आपको जॉब इंटरव्यू में सक्सेस दिलाएंगी 10 Tips for Success in Job Interview

1. Research The Company

कंपनी के बारे में रिसर्च करिए, आप जिस कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए जा रहे हैं उसके बारे में आपको बेसिक इंफॉर्मेशन तो होनी ही चाहिए ताकि आप ज्यादा कॉन्फिडेंट फील कर पाएं और इंटरव्यूअर्स के सवालों के जवाब भी दे पाएं इसके लिए कंपनी की वेबसाइट की स्टडी करिए और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कंपनी के गोल्स को जानिए कंपनी के मिशन स्टेटमेंट और ओवरऑल ऑब्जेक्टिव्स को सर्च करिए ताकि इनके बारे में इंटरव्यूअर्स से बात करना आसान हो सके जॉब डिस्क्रिप्शन को अच्छी तरह पढ़िए उसमें स्पेसिफिक सेक्शंस और स्किल्स को हाईलाइट कीजिए और देखिए कि आपका करंट और पास्ट वर्क इन जरूरतों से मैच कर रहा है या नहीं यह चेक करके आप पता लगा सकते हैं कि आप इस जॉब के लिए परफेक्ट फिट कैसे हैं और यही आप इंटरव्यूअर्स को भी बता सकते हैं और हां इंटरव्यूअर्स कौन है और कंपनी में उनकी क्या पोजीसन के बारे में भी पता रखें यह तैयारी आपकी बहुत मदद करेगी

2. Also, Prepare Common Interview Questions

कॉमन इंटरव्यू क्वेशन को भी तैयार करें, अगर आप कॉमन इंटरव्यू क्वेश्चंस के आंसर्स तैयार कर लेंगे तो इंटरव्यू प्रेशर काफी कम हो जाएगा और सक्सेस के चांसेस बढ़ जाएंगे इसलिए इन्हें जरूर तैयार कर लें टेल मी अबाउट योरसेल्फ जिसके आंसर में आपको अपने बैकग्राउंड से शुरू करते हुए अपनी उन क्वालिटीज को बताना है जो आपको जॉब के लिए परफेक्ट साबित करती हो इसके अलावा इन सभी सवालों के सूटेबल आंसर्स तैयार करें आपकी सबसे बड़ी स्ट्रेंथ क्या है, आपकी सबसे बड़ी वीकनेस क्या है, आप हमारी कंपनी के लिए काम क्यों करना चाहते हैं, और आपने आखिरी कंपनी में जॉब करना क्यों छोड़ा और सबसे इंपॉर्टेंट सवाल कि हम आपको हायर क्यों करें?

3. Know About Interview Format

इंटरव्यू फॉर्मेट के बारे में जानिए, हर कंपनी के इंटरव्यू लेने का तरीका अलग-अलग हो सकता है कुछ कंपनीज ब्रेन टीजर्स केस क्वेश्चंस या टिपिकल इंटरव्यू क्वेश्चंस पूछा करती हैं जबकि ज्यादातर कंपनीज में जॉब रोल से रिलेटेड स्पेसिफिक क्वेश्चंस किए जाते हैं और एक प्रॉब्लम सॉल्व करने के लिए भी कहा जा सकता है तो ऐसे में तैयारी करने के लिए आपको इंटरव्यू फॉर्मेट का पहले से पता होना चाहिए इसलिए कंपनी के ह्यूमन रिसोर्सेस इंटरव्यू मैनेजर से इस बारे में जानकारी लीजिए ताकि आप सही तैयारी से इंटरव्यू में पहुंच सके

4. Arrive Fully Prepared on Interview Day

इंटरव्यू वाले दिन पूरी तैयारी से पहुंचे, इंटरव्यू की तैयारी कर लेने के बाद बारी आएगी इंटरव्यू स्पॉट पर पहुंचने की इस टाइम भी आपकी परफॉर्मेंस मैटर करेगी इसलिए इसे हल्के में बिल्कुल भी ना ले कंपनी के अकॉर्डिंग ही अपनी इंटरव्यू ड्रेस चूज करें इंटरव्यू के लिए 10 से 15 मिनट पहले पहुंचे इंटरव्यू से पहले अपना फोन ऑफ कर दीजिए अपने साथ रिज्यूमे कॉपीज इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट और उनकी कॉपीज पेन और नोटबुक जरूर रखें और खुद को रिलैक्स पॉजिटिव और कॉन्फिडेंट बनाए रखिए

5. Maintain Positive Body Language

पॉजिटिव बॉडी लैंग्वेज मेंटेन रखिए, इंटरव्यू के दौरान बॉडी लैंग्वेज भी बहुत कुछ बताती है इसलिए ऐसी बॉडी लैंग्वेज यूज करिए जो आपको सपोर्ट करती हो इसके लिए आप इंटरव्यू से पहले मिरर के सामने प्रैक्टिस भी कर सकते हैं इंटरव्यू के दौरान राइट बॉडी लैंग्वेज के लिए सीधे बैठिए आई कांटेक्ट बनाइ फर्म हैंड शेक कीजिए अपने पोस्चर को सही बनाए रखिए अपनी आर्म्स को क्रॉस मत करिए अपने पैरों को मत हिलाइट बिना वजह पैन को क्लिक न करें जहां जरूरत लगे वहीं स्माइल करिए क्लियर बोलिए और जब आप बोले तो प्रोफेशनल लैंग्वेज का ही उपयोग करें कोई भी एप्रोप्रियेट और न ही किसी पॉलिटीशियन का उदाहरण दीजिए सोच समझकर जरूरत के हिसाब से ही बोलिए

6. Clarify Your Selling Point

अपने सेलिंग पॉइंट्स को क्लेरिफाई करिए, इंटरव्यू की के लिए अपने तीन से पांच सेलिंग पॉइंट्स जरूर से तैयार करके जाइए क्योंकि आपकी स्ट्रेंथ ही आपके सेलिंग पॉइंट्स है जिन्हें सही तरह हाईलाइट करके आप जॉब पा सकते हैं जैसे कि इस जॉब पोजीशन के लिए आपकी कौन सी क्वालिटी आपको बेस्ट कैंडिडेट बनाती है फॉर एग्जांपल अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स या मैनेजमेंट स्किल्स या आपका एक्सपीरियंस इंटरव्यूअर को यह भी बताइए कि आप यह जॉब क्यों चाहते हैं यानी यह जॉब किस तरीके से आपके इंटरेस्ट से मैच करती है इससे मिलने वाले रिवार्ड्स कैसे आपको वैल्युएबल लगते हैं और इस पोजीशन के लिए रिक्वायर्ड कौन सी एबिलिटीज आप में है आपको ऐसा इसलिए करना होगा क्योंकि अगर आप इंटरव्यूअर को यह यकीन नहीं दिला सकते कि आप इस जॉब में रियली इंटरेस्टेड हैं तो आपको यह जॉब ऑफर शायद ही मिल पाएगा आपका किसी इंडस्ट्री में एक्सपीरियंस पर्टिकुलर प्रोजेक्ट अवार्ड यह सब आपके सेलिंग पॉइंट्स ही हैं जो आपकी स्किल्स और की अंपलिंग व्यूअर को बताना चाहते हैं कि आप परफेक्ट है और आपको हायर कर लेना चाहिए

7. Describe Your Weaknesses as Strengths

अपनी वीकनेसेस को स्ट्रेंथ की तरह बताइए अक्सर इंटरव्यू में अपनी वीकनेसेस बताने के लिए कहा जाता है और तब समझ नहीं आता कि सवाल का क्या जवाब होना चाहिए और वीकनेसेस पूछी ही क्यों जाती है तो इंटरव्यू में वीकनेस पूछकर इंटरव्यूअर्स यह पता लगाना चाहते हैं कि क्या आप इतने एंबिशियस हैं कि अपनी कमजोरियों को जानते हुए उन्हें अपने करियर की ग्रोथ में बैरियर नहीं बनने दे और उनका यूज करते हुए आगे बढ़ सके इस सवाल के जरिए आपकी सेल्फ अवेयरनेस और सेल्फ इंप्रूवमेंट के इरादे को चेक किया जाता है ऐसे में आपको ऑनेस्ट लेकिन स्मार्ट आंसर्स की जरूरत होगी जैसे कि भले ही आपके पास उस जॉब के लिए स्किल्स और क्वालिटीज हैं लेकिन आप उस पर्टिकुलर स्किल के बारे में बात कर सकते हैं जिसे इंप्रूव करके आप मोर क्वालिफाइड एंप्लॉई बन सकते हैं ऐसा करके आप एंप्लॉयर को बताएंगे कि आप गोल ओरिएंटेड हैं और न्यू थिंग्स लर्न करने में हमेशा इंटरेस्टेड रहते हैं अगर आप खुद के काम को क्रिटिसाइज करते हैं तो सेल्फ क्रिटिसिज्म को अपनी वीकनेस बता सकते हैं और आपकी यह कमजोरी इंटरव्यूअर्स को यह मैसेज देगी कि आप अपने काम को बहुत इंपॉर्टेंस देते हैं और हमेशा और बेहतर करने की कोशिश करते हैं इसी तरह अगर आप पब्लिक स्पीकिंग फियर रखते हैं और उस जॉब पोजीशन के लिए यह मेजर कंपोनेंट नहीं है तो आप इसे भी कमजोरी के रूप में शेयर कर सकते हैं लेकिन साथ ही आपको यह भी बताना होगा कि आप इस फियर से ओवरकम करने के लिए एफर्ट्स कर रहे हैं इस तरह अपनी उन वीकनेसेस को एक्सप्रेस कीजिए जो आपकी वर्क परफॉर्मेंस को बेहतर बना सकती हैं और कंपनी के लिए प्रॉफिटेबल बन सकती हैं

8. Please Ask Questions

क्वेश्चंस जरूर पूछिए, इंटरव्यू में कई सवाल पूछने के बाद इंटरव्यूअर्स अक्सर कहते हैं कि क्या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो ज्यादातर कैंडिडेट्स का कहना होता है नहीं लेकिन यह गलत जवाब होता है क्योंकि आपको कंपनी के बारे में सवाल पूछने चाहिए ताकि आपका इंटरेस्ट शो हो सके इसके जरिए आपको यह जानने का मौका भी मिलता है कि क्या यह कंपनी और यह जॉब पोजीशन आपके लिए राइट प्लेस होगी इसलिए सवाल जरूर पूछिए और इसके लिए इंटरव्यू में आपसे पूछे गए सवालों की मदद लीजिए उसके साथ अपनी एडिशनल जानकारी पर बेस्ड सवाल तैयार करके जाइए और पूछिए कि क्या आप मुझे इस पोजीशन की कुछ डेली रिस्पांसिबिलिटीज बता सकते हैं इस रोल के लिए आप कौन सी क्वालिटीज एक्सपेक्ट करते हैं इस पोजीशन के परफॉर्मेंस को आप कैसे और कितनी बार मेजर करते हैं आपकी टीम रेगुलरली कौन से डिपार्टमेंट्स के साथ इंटरेक्ट करती हैं इस जॉब रोल में अभी कौन से चैलेंज फेस किए जा रहे हैं ऐसा हर वह सवाल जो आपको इस जॉब रोल के बारे में इंपॉर्टेंट जानकारी दे सके और आपका इंप्रेशन भी अच्छा डाल सके वह सब पूछ ली लीजिए लेकिन पोलाइट वे में

9. Put Efforts Even at The End of The Interview

इंटरव्यू के एंड पर भी एफर्ट्स लगाइए, इंटरव्यू का एंड पार्ट अपना इंप्रेशन जमाने का लास्ट चांस होगा इसलिए इसे भी अपने हाथों से जाने मत दीजिए कंपनी के अकॉर्डिंग आप कैसे परफेक्ट मैच है यह रिमाइंड कराइए जॉब रोल में अपने इंटरेस्ट और अपने की पॉइंट्स को फिर से याद दिला दीजिए इसके बाद अगले स्टेप्स क्या होंगे कितने टाइम में आपको इंफॉर्मेशन मिल जायेगी व्यू मिशन पूरा कीजिए अगर आपको सही लगे और जरूरी भी तो आप इंटरव्यूअर से उनके बिजनेस कार्ड देने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं और उन पर पर्सनलाइज्ड थैंक यू ईमेल सेंड कर सकते हैं

10. What If Your Are Not Successful In This Job Interview

अगर आप इस जॉब इंटरव्यू में सक्सेसफुल ना हो पाए तो क्या करें, तो पॉजिटिव एटीट्यूड बनाए रखिए क्योंकि यह सबसे ज्यादा जरूरी है जॉब ऑप्शंस तो फिर से आ जाएंगे लेकिन एटीट्यूड का पॉजिटिव बने रहना सबसे इंपॉर्टेंट है अपने इस एक्सपीरियंस से सीखिए और अपनी कमियों को दूर करने में जुट जाइए जीत और हार मायने नहीं रखती आपका जज्बा मायने रखता है इसलिए सीखने का आगे बढ़ने का जज्बा बनाए रखिए अपने इंटरव्यू पर फीडबैक लीजिए अपनी इंटरव्यू प्रैक्टिस को और बेटर बनाइए और जरूरत पड़े तो करियर एडवाइजर की मदद भी लीजिए हिम्मत बनाए रखिए क्योंकि आप बेस्ट डिजर्व करते हैं और उस बेस्ट तक पहुंचने के लिए खुद को बेस्ट बनाने की तैयारी करते रहिए बिना रुके आपको सक्सेस जरूर मिलेगी

आपके लिए यह 10 टिप्स ( 10 Tips for Success in Job Interview ) कितने हेल्पफुल हो सकते हैं कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा कितने और इसे उन सब दोस्तों के साथ शेयर कीजिए जो कि इस बार इंटरव्यू देने जा रहे हैं या फिर आगे कभी इंटरव्यू देने जाने वाले है बाकी आपका कोई और भी सवाल है तो हमें लिख भेजिए

---Advertisement---

Team Exam Samachar

Team Exam Samachar (examsamachar.com), Written by The Writer and Research Team of Exam Samachar ( Exam समाचार )

Leave a Comment