---Advertisement---

DJ कैसे बने? आसान तरीका, How to Become a DJ with Full Information?

By Team Exam Samachar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---
---Advertisement---

आपको म्यूजिक पसंद है अगर हां आपको म्यूजिक बहुत पसंद है तो क्या आप म्यूजिक के लिए पैशनेट है क्या आपको ट्रैक्स की मिक्सिंग पर झूमते गाते थे क्राउड को देखना बहुत अच्छा लगता है क्या डीजे बनने का थॉट आपको एक्साइटेड कर देता है अगर हां तो DJ बनने के आप के चांसेस काफी ब्राइट है क्योंकि आप म्यूजिक को एक डीजे की तरह इंजॉय करते हैं और इसके लिए पूरी एक्साइटेड भी है ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि DJ का काम क्या होता है उसे कौन से स्किल की जरूरत होती है और इस करियर में क्या स्कोप है और प्रोग्रेस कैसे होती है तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है कि DJ kaise bane

DJ (Disc Jockey) कौन होता है?

डीजे, यानी डिस्क जॉकी, वह व्यक्ति होता है जो पार्टियों, पब्स, या डिस्को क्लब में दर्शकों के लिए संगीत बजाता है. डीजे, लोगों के पसंद का संगीत बजाकर उन्हें मनोरंजन करता है. डीजे, संगीत बजाने के अलावा, भीड़ को समझकर मूड सेट करने और माहौल बनाने का भी काम करता है

सबसे पहले जानते हैं DJ के बारे में कुछ बेसिक बातें यानि डिस्क जॉकी इवेंट्स के लिए म्यूजिक क्रिएट करते हैं जिसके लिए बहुत से जॉन रॉल्स और ट्रैक्स को कंबाइन किया जाता है इसके लिए कई इक्विपमेंट्स जैसे कि टर्न्टेबल्स मिक्सर ग्राफिक इक्विलाइजर और टैक्स का यूज किया जाता है जनरली डीजे ऐसे प्रोफेशनल्स होते हैं जो क्लब से पार्ट इसमें पूरी रिकॉर्ड यानि म्यूजिक प्ले करते हैं लेकिन इनका काम इतना भी आसान नहीं होता है भले ही क्राउड को म्यूजिक की बीट्स झूमते रहने के लिए इनक्रीज करना कोई आसान काम हो सकता है क्या बिल्कुल भी नहीं बल्कि यह तो एक तरह का यूनिक टैलेंट है

DJ कितने तरह के होते है?

DJ के डिफरेंट टाइप्स होते हैं जैसे –

  • Club DJ
  • Radio DJ
  • Resident DJ
  • Mobile DJ
  • Performance Dj

आप अपने इंट्रस्ट के बेस पर इनमें से बेस्ट डीजे टाइप में आप अपना नाम बना सकते हैं

DJ बनने के लिए जरूरी स्किल कौन सी है?

अब जानते हैं कि डीजे बनने के लिए आपके पास कौन सा स्किल सेट होना जरूरी है सबसे पहले तो आपके पास अच्छे म्यूजिक का सेंस होना चाहिए आपको Equalization, Beat Matching,Juggling,Audio Mixing से फैमिलिय होना चाहिए आपकी इंटरपर्सनल स्किल्स एक्सीलेंट होनी चाहिए आप में राइट टाइम पर राइट प्ले करने का सेंस भी होना जरूरी है आपके अंदर म्यूजिक मिक्सिंग का क्रिएटिव टैलेंट होना चाहिए और लोगों को एंटरटेन और इंगेज रखन के लिए स्टेमिना एनर्जी होना भी तो जरूरी है ना

DJ बनने के लिए क्या क्राइटेरिया होता है?

DJ बनने के लिए सबसे पहले आप का म्यूजिक के लिए ऐसा फैशन और ऐसा म्यूजिक सेंस होना जरूरी है जो आपको कंपटीशन वर्ल्ड में एक स्ट्रांग बना सके इसके अलावा म्यूजिक की टेक्निकल एस्पेक्ट्स की नॉलेज होना भी जरूरी है DJ की पॉजिशन पर काम करने के लिए कई जगह डिग्री की रिक्वेस्ट होती है बकि कई जगह एक्सपीरियंस को प्रेफरेंस दी जाती है ऐसे में एवं रेडियो चैनल्स में एंट्रेंस के रूप में एक्सपीरियंस लेना भी आपके लिए मददगार हो सकता है पॉसिबल हो सकता है और जर्नलिज़म यह भी क्वेश्चन में बैचलर डिग्री रखने वाले कैंडिडेट्स को भी स्ट्राइक कांटेस्ट मिल सकता है बाकी तो आपका टैलेंट ही आपको इस पोजीशन तक पहुंचा सकेगा इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपको आसानी से पॉपुलर DJ का खिताब मिल सके तो इस क्राइटेरिया को ध्यान में रखने के साथ-साथ आप इन स्टेप्स को भी फोलो कर सकते हैं

DJ बनने के लिए जरूरी स्टेप

Practice

प्रैक्टिस कीजिए, सबसे पहले DJ का रियल वर्क क्या होता है समझ जाइए और अगर आप एक अच्छा डीजे बनना चाहते हैं तो मिक्सिंग जैसी चीज को अच्छी तरह समझ लीजिए सोंग्स को बीट मैचिंग और हाई पास प्रिंटर और लो पास फिल्टर जैसी इको का यूज करके मिक्स करने का ट्राय करें Using DJ Software, Creating Your Playlist, Beat Matching Techniques, Mixing Techniques, Bar Counting जैसी बेसिक डीटेल्स को सीखिए

Choose the best DJ Type For You

DJ का बेसिक सिखने के साथ साथ आपको अपने लिए राइट डीजे टाइप सिलेक्ट कर लेना चाहिए कि डीजे इंडस्ट्री में करियर टाइप की डीजे होते हैं जिनमें काफी डिफ्रेंस होता है इसलिए डिसाइड कीजिए कि आप क्लब डीजे बनना चाहते हैं या वेडिंग्स एंड कॉरपोरेट्स डीजे बनना चाहते हैं या फिर आप रेडियो डीजे बनने का इरादा रखते हैं इस बारे में क्लियर चॉइस बनाई और फिर उसी डीजे टाइप के साथ आगे बड़े

Produce Your Music

आज के टाइम में अगर आप इस इंडस्ट्री में दूर तक जाना चाहते हैं DJ होने के साथ-साथ आप का म्यूजिक प्रोड्यूसर होना भी जरूरी है ऐसा कंपलसरी नहीं है लेकिन पॉपुलर और इस्टैबलिश्ड डीजे बनने के लिए आपको म्यूजिक प्रोडक्शन भी जरूर से सीखना चाहिए अगर आपका गुड म्यूजिक सेंस होगा तो म्यूजिक रिएक्शन में YouTube टिटोरियल आपकी काफी हेल्प कर देंगे

DJ Course

DJ कोर्स कीजिए, डीजे बनने के लिए कोई फुल टाइम कोर्स तो नहीं है लेकिन कई ट्रेंनिंग सेंटर्स और प्राइवेट इंस्टीट्यूशंस ऐसी ट्रेनिंग प्रोवाइड कराते हैं आप चाहे तो अपनी स्किल्स एंड नॉलेज को बढ़ाने के लिए ऐसा कोर्स कर सकते हैं और ऐसी कुछ कोर्सेज हैं –

  • DJ Foundation Course
  • Certified Dj Course
  • Diploma DJ Course
  • Professional DJ Course
  • Electronic Music Production Course
  • Diploma in Audio Engineering & DJ’ing

इन डीजे कोर्सेज में जनरली यह सभी कवर किए जाते है

  • Theory
  • Beat Matching
  • Consoles & Equipment
  • Digital Software
  • Event Management
  • Mixing
  • Mix Production
  • Recording
  • Music Genre
  • Marketing

DJ Course करने के लिए बेस्ट इंस्टीट्यूट और कॉलेज

  • Electronyk Academy, Delhi
  • I Love Music Academy, Gurugram
  • Lost Stories Academy, Mumbai
  • Jazzy Joe, Delhi
  • Spingurus Academy, New Delhi
  • Asian Academy of Film and Television, Noida
  • Skratchlab DJ Academy, Chennai
  • Ramojikrian Universe, Hyderabad
  • Global DJ Academy, Mumbai

Marketing

डीजे कोर्स करने के बाद आप एक प्रोफेशनल के तौर पर अपनी मार्केटिंग एंड ब्रांडिंग भी कर सकते हैं इसके लिए आपको आर्टिस्ट नेम और लोगों क्रिएट करना चाहिए और सेम यूजर नेम से सारी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने चाहिए अपना इंप्रेसिव बायो तैयार करना चाहिए और EPK (Electronic Press Kit) तैयार करनी चाहिए आपको अगर म्यूजिक प्रोड्यूसर्स और डीजे के साथ कोंटेक्ट में रहना चाहिए और अपना स्ट्रांग नेटवर्क बनाना चाहिए यूट्यूब पर टिटोरियल पोस्ट करके भी आप फेमस हो सकते हैं

इस तरीके से इन सारे स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत आसानी से एक बढ़िया डीजे बन सकते हैं

---Advertisement---

Team Exam Samachar

Team Exam Samachar (examsamachar.com), Written by The Writer and Research Team of Exam Samachar ( Exam समाचार )

Leave a Comment