---Advertisement---

Top 10 Software Development Courses for 2024 | Future Proof Skills | Free Courses with Certification

By Team Exam Samachar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---
---Advertisement---

आपको अगर एक हाई पेइंग जॉब चाहिए तो ऐसी जॉब आपको जरूर से मिल सकती है बस इसके लिए कुछ बातें आपको ध्यान रखनी होंगी जैसे की इन डिमांड स्किल्स को लर्न करने में आप बिल्कुल भी देर ना करें अब तू डेट रहने के लिए न्यू लर्निंग के लिस्ट अभी से बना लें और ऐसी स्किल्स चूज करें जिसमें आपका जबरदस्त इंटरेस्ट तो हो ही साथ ही सारी स्किल्स से आपको अपने पसंद की एक हाई पेइंग जॉब भी मिल सके और हा ये भी ध्यान रखिए की अगर आपको जॉब दो मिंस स्विच करने में प्रॉब्लम आ रही है तो उसका भी वही रीजन है की न्यू डोमेन में इंटर होने के लिए अपने स्किल्स शो करनी होगी और आप अप तू डेट रहते हो यह भी साबित करना होगा तो इन सबके लिए एक्जेक्टली क्या करना होगा इन सबको कवर करने के लिए तो एक बेस्ट सॉल्यूशन है हाई डिमांड में रहने वाले कोर्सेज करना जिससे आपकी सारी प्रॉब्लम्स दूर हो जाएंगी

लेकिन ऐसे कोर्स तो काफी महंगे होते होंगे जिस वजह से बहुत बार चाह कर भी कैरियर में ग्रोथ नहीं मिल पाती वैसे बात तो सच है लेकिन चलिए प्रॉब्लम्स और आपका कनेक्शन यहीं पर कट कर देते हैं और आपको ऐसे सही प्लेटफार्म तक ले चलते हैं जो आपकी इन सारी प्रॉब्लम्स का एक परफेक्ट सॉल्यूशन और ये प्लेटफार्म है आपका जान sillup आप जो आपको ना केवल स्किल्ड बनाएगा बल्कि लेटेस्ट एंड डिमांड स्किल्स में मास्टर बनने में भी आपकी मदद करेगा और सबसे खास बात ये की यहां पर आपको फ्री कोर्सेज मिलेंगे लेकिन ये sillup पर अप्लाई नहीं होता क्योंकि यहां पर आपको फ्री कोर्सेज भी अच्छी क्वालिटी के ही मिलेंगे और फिर बॉस पेप्सी को डेल माइक्रोसॉफ्ट और अमेज़न जैसी दुनिया भर की लीडिंग कंपनी के एंप्लाइज भी स्किल अप पर ही इनरोल है तो इसमें कुछ तो खास बात होगी ही

अब तो इस स्किल अप तक आपकी पहुंच भी बहुत ही आसान हो गई है क्योंकि यहां पर आपको फ्री कोर्सेज के जरिए लर्निंग करने की अपॉर्चुनिटी मिल रही है इसलिए इस साल अपनी ड्रीम जॉब तक क्यों नहीं पहुंच पाए उन रीजंस के सॉल्यूशंन यहां हाईली स्किल्ड कोर्स में ढूंढ लीजिए और अगले साल अपने गोल को अचीव करने के लिए तैयार हो जाइए

अब अगर यह सोच रहे हैं की अभी तो हायरिंग फ्रिज चल रहा है यानी की कंपनी न्यू एम्पलाइज को हायर ही नहीं कर रही हैं तो ऐसे में मेरे लिए क्या प्राइस को बन पाएगा तो अगर इस तरफ सिचुएशन समझ रहे हैं तो ऐसा मत समझिए इसमें छुपी ऑपच्यरुनिटीज को देखिए क्योंकि इस टाइम टेंशन लेने की बजाय अगर लर्निंग पर फोकस कर दिया जाए तो एक्स्ट्राऑर्डिनरी बना जा सकता है और जब बेटर स्किल्स लर्निंग फ्री हो तो कुछ भी नहीं रह जाता इसलिए इस टाइम में भी अपनी स्किल्स को साफ करने पर फोकस कीजिए ताकि एक्सपेक्टेशन से भी ज्यादा बेहतर जॉब ऑपच्यरुनिटीज आपको मिल पाए और इसके लिए स्किल अप के फ्री कोर्सेज को एक्सप्लोर कीजिए क्योंकि इसमें आपके लिए बहुत कुछ खास है

जैसे की स्किलअप पर बिना किसी फाउंडेशन के कभी भी कहीं से भी लर्निंग की जा सकती है और वह भी इसके अवार्ड विनिंग मोबाइल ऐप और वेबसाइट से कमाल की बात और यहां पर हर डिजिटल डोमिन में इन डिमांड स्किल्स प्रोवाइड की जाती है जिसकी जरूरत जॉब के लिए सबसे ज्यादा होती है यहां पर अवेलेबल सेल्फ लर्निंग वीडियो जो आपको स्किल्ड बनाएंगे उन्हें इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स टॉप pectitioners और प्रीमियम इंस्टीट्यूशंस ने तैयार किया है हर एक फ्री कोर्स को कंप्लीट करने के लिए 90 डेज़ का एक्सेस मिलता है और कोर्स कंप्लीशन के बाद जॉब रेडी सर्टिफिकेट भी यहां पर आपको कैरियर पथ सैलरीज और इंटरव्यू टिप्स के लिए फ्री रिसोर्सेस भी मिलेंगे और लाइव बेबीनार के थ्रू एक्सपोर्ट्स से सीखने की तो बात ही कुछ और रही थी तो है ना यहां पर कितना कुछ एक्सपेक्टेशन से कहीं ज्यादा और सिंपल लर्न

मोबाइल ऐप पर तो आपको फ्री कोर्सेज के अलावा और भी कई तरह के लर्निंग फॉर्मैट्स मिल जाएंगे जो आपकी लर्निंग को और ज्यादा इंटरेस्टिंग और शार्प बना सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको स्किलअप के थ्रू माइक्रो लर्निंग करने का चांस मिलेगा आप इंटरेस्टिंग वे में अपनी लर्निंग को बढ़ा पाएंगे और इसकी लव कम्युनिटी भी तो है जो आपकी सोशल लर्निंग में हेल्प करेगी वह कहना पड़ेगा की ऐसे मैं बोर होने का तो कोई चांस ही नहीं है तो मानते हैं ना की स्किलअप आपकी स्किल्स को एनहांस करने की ढेर सारे मौके दे रहा है

हो सकता है की आपको बहुत कुछ पहले से आता हो या फिर आप एकदम फ्रेश हो लेकिन बहुत कुछ नया सीखना तो आप दोनों ही कंडीशंस में चाहते हैं इसलिए स्किलअप पर आपको बेसिक कोर्सेज भी मिलेंगे तो एडवांस भी फिर चाहे आपका इंटरेस्ट आई एंड मशीन लर्निंग में हो या डाटा साइंस एंड बिजनेस एनालिटिक्स में हो या क्लाउड कंप्यूटिंग आपको परफेक्ट चॉइस लगते हो यहां पर आपके लिए ढेर सारे फ्री कोर्सेज ऑप्शंस अवेलेबल है

अगर आप बिजनेस एंड लीडरशिप कैटिगरी को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो वो भी आपको यहीं पर मिल जाएगी अपने बेस्ट कोर्स ऑप्शन के साथ अपने इंटरेस्ट को फॉलो करते हुए कोर्स को चूज कीजिए और दिल खोलकर सीखिए क्योंकि जब हम खुश होकर लर्निंग करते हैं ना तो उससे अर्निंग के सारे बैरियर्स भी ब्रेक हो जाते हैं इसलिए की साथ लर्निंग एंजॉय कीजिए और इसके कोर्सेज में से अपने लिए बेस्ट सूटेबल कोर्सेज चूज करें

---Advertisement---

Team Exam Samachar

Team Exam Samachar (examsamachar.com), Written by The Writer and Research Team of Exam Samachar ( Exam समाचार )

Leave a Comment