---Advertisement---

Top 8 Tips How to Become a Successful Freelancer? in hindi

By Team Exam Samachar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---
---Advertisement---

आजकल सब फ्रीडम के साथ वर्क करना पसंद करने लगे हैं इसलिए ऑफिस की जॉब की जगह फ्रीलांस वर्क को प्रेफरेंस देने लगे हैं इस वजह से वर्किंग स्टाइल में काफी सारे चेंजेज आए हैं और इस फ्रीलांस लाइफस्टाइल की तरफ अट्रैक्ट होने के बहुत सारे कारण भी हैं जो इसके फायदे कहे जा सकते हैं क्योंकि फ्रीलांसर के तौर पर काम करने में इंडिपेंडेंस मिलती है वर्क को अपने अकॉर्डिंग सेट किया जा सकता है फ्लेक्सिबल भी मिलती है और कंफर्ट भी

लेकिन एक फ्रीलांसर की जिंदगी में कई सारे चैलेंज भी होते हैं जिन्हें फेस करके ही वह बेनिफिट्स का फायदा उठा पाता है क्योंकि सक्सेसफुल फ्रीलांस करियर स्टेब्लिश करना इतना भी आसान नहीं होता और इसे एक रात में हो जाने वाला जादू भी नहीं कहा जा सकता एक फ्रीलांसर को अपने लिए क्लाइंट्स खुद ढूंढने पड़ते हैं प्रोजेक्ट्स के लिए दूसरे प्रोफेशनल्स के साथ कंपीट करना होता है और खुद को बेस्ट साबित करने का प्रेशर भी उन पर लगातार बना रहता है यानी एक फ्रीलांसर होना ना तो केवल फायदे का सौदा है और ना ही केवल केवल नुकसान का मामला है

How to Become a Successful Freelancer?

अब ऐसे में अगर आप एक फ्रीलांसर की जिंदगी अपनाना चाहते हैं उसे फॉलो करना चाहते हैं और इसमें सक्सेसफुल भी होना चाहते हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं सक्सेसफुल फ्रीलांसर बनने के लिए हेल्पफुल और इंपॉर्टेंट आठ टिप्स के बारे में

Find Your Niche

सक्सेसफुल फ्रीलांसर करियर के लिए पहला स्टेप अपनी niche को फिगर आउट करना होगा फॉर एग्जांपल के लिए फ्रीलांस राइटिंग करने के लिए बुक राइटिंग niche परफेक्ट रहेगा या केस स्टडीज या फिर हेल्थ केयर एंड मेडिकल राइटिंग जैसा कोई भी niche आपको यह चुनना होगा और इसे चूज करते समय आप अपनी एक्सपर्टीज के एरिया को कंसीडर करें अपने वर्क एक्सपीरियंस बैकग्राउंड नॉलेज और पर्टिकुलर सब्जेक्ट्स में एक्सपर्टीज पर्टिकुलर इंडस्ट्रीज की कंपनीज या क्लाइंट्स के साथ वर्किंग एक्सपीरियंस के बेस पर आप इस को फाइंड आउट कर सकते हैं

Set Your Work Rates

अपनी वर्क रेट्स को सेट करें यानी कि अपने काम का जो बजट है उसे सेट करें बहुत बार फ्रीलांसर ज्यादा प्रोजेक्ट्स अपने हाथ में लेने के लिए बहुत ही कम कीमत पर काम सेट कर लेते हैं और उम्मीद लगाते हैं कि उन्हें अच्छे और बहुत सारे प्रोजेक्ट्स मिलते जाएंगे लेकिन ऐसा होना जरूरी नहीं है क्योंकि हर क्लाइंट एक एक्सपीरियंस्ड और स्किल्ड प्रोफेशनल के साथ काम करना चाहता है जो उसके प्रोजेक्ट को कॉन्फिडेंटली मैनेज कर सके और हाई क्वालिटी रिजल्ट डिलीवर कर सके इसके लिए वह गुड प्राइस भी पे करने को तैयार होता है इसलिए अपने प्रोफेशनल एक्सपीरियंस और एक्सपर्टीज को ध्यान में रखते हुए रेट्स को सेट करें और अपनी एक्सपीरियंस के इंप्रूव होने के साथ इन रेट्स को एडजस्ट भी करते रहिए

Build Your Digital Presence

आज बहुत कुछ ऑनलाइन हो चला है तब आपको भी एक प्रोफेशनल के तौर पर ऑनलाइन प्रेजेंस बिल्ड करनी ही होगी और फिर फ्रीलांसर्स के लिए मोस्ट पावरफुल टूल्स में से एक है इंटरनेट जो उनके लिए बहुत ही बेनिफिशियल साबित होता है बहुत से डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर पोर्टफोलियो बनाना बहुत ही इजी है और इन पोर्टफोलियोस के जरिए आपकी स्किल्स और एक्सपर्टीज तक उन क्लाइंट्स की अप्रोच बनाना आसान हो जाता है जो फ्रीलांसर्स को हायर करना चाहते हैं तो यहां पर आपको यह भी समझना होगा कि केवल पोर्टफोलियो बना देने से ही बात नहीं बनेगी बल्कि आपको अपने पोर्टफोलियो पर लगातार काम करते रहना भी जरूरी होगा इसके लिए आप न्यू प्रोजेक्ट्स कंप्लीट करने के साथ अपने पोर्टफोलियो पर प्रोजेक्ट्स को स्ट्रांग प्रोजेक्ट से रिप्लेस करते जाइए अपनी स्किल्स को शोकेस करने के लिए मॉकअप्स क्रिएट कीजिए

Use Contracts

आप क्लाइंट से प्रोजेक्ट मिलने पर आप कांट्रैक्ट्स का यूज कर सकते हैं जिसमें दोनों साइट्स की एक्सपेक्टेशन मेंशन हो जैसे कि एक फ्रीलांस राइटर कितनी बार करेक्शंस कर सकता है कितने टाइम में वर्क कंप्लीट करना होगा और कितने टाइम में पेमेंट रिसीव हो जाएगा ऐसी डिटेल्स कांट्रैक्ट में क्लियर बताई गई हो दोनों साइट्स कैसे कोऑर्डिनेट और कम्युनिकेट करेंगे यह भी बताया गया हो और कम्युनिकेशन टाइप फोन कॉल्स होंगे या ईमेल्स इसे भी यर किया जा सकता है वैसे आपको यहां पर यह भी ध्यान रखना होगा कि इनसफिशिएंट टर्म्स वाला एग्रीमेंट आपको लॉस में ले जा सकता है इसलिए केयरफुली एग्रीमेंट या कांट्रैक्ट को बनवाए हर इंपॉर्टेंट पॉइंट को उसमें जोड़ते जाइए दोनों साइट्स की एक्सपेक्टशंस को इसमें शामिल कीजिए ताकि दोनों के कंफर्ट और बेनिफिट को ध्यान में खते हुए प्रोजेक्ट पर फाइनल डील हो सके

Keep Updating your Clients Regularly

अपने क्लाइंट्स को रेगुलरली अपडेट देते रहिए जब आप एक प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दें तब अपनी प्रोग्रेस के बारे में अपने क्लाइंट्स को रेगुलर अपडेट करते रहे आपके कांट्रैक्ट में अगर इस तरह की गाइडलाइन हो तो उसके अकॉर्डिंग अपडेट करते रहें और अगर प्रोजेक्ट में किसी भी तरह के चेंजेज हो क्लाइंट को तुरंत अपडेट करें अगर आपको डेडलाइंस को एडजस्ट करने की जरूरत पड़े तो भी उन्हें इफॉर्म करें और कम्युनिकेशन को क्लियर बनाए रखें

Dont Hesitate to Request Referrals

जब आपको सेटिस्फाइड क्लाइंट्स मिलने लग जाए तब अपने प्रोजेक्ट कंप्लीशन पर रेफरल की रिक्वेस्ट जरूर करें उन्हें यह बताना जरूरी है कि उनके किसी साथी को अगर ऐसे इंडिपेंडेंट प्रोफेशनल की जरूरत हो तो आप इसके लिए अवेलेबल होंगे और अगर व आपके वर्क से सेटिस्फाइड होंगे तो आपको जरूर न्यू क्लाइंट से मिलवा देंगे आप अपने क्लाइंट से रिव्यूज भी ले सकते हैं जो आपके पोर्टफोलियो पर्सनल बिजनेस वेबसाइट और सोशल मीडिया साइट्स पर भी शो किया जा सकता है

Set Your Own Schedule

अपना एक स्केड्यूल सेट करें फ्रीलांसर के तौर पर सक्सेसफुल होने के लिए आपको कौन से तरीके अपनाने चाहिए यह तो आपने जान ही लिया है लेकिन यह समझना भी तो जरूरी है कि प्रोजेक्ट्स को टाइम पर पूरा करके देना भी अपने आप में एक बहुत बड़ा चैलेंज हो सकता है क्योंकि इसके लिए हाई लेवल का सेल्फ डिसिप्लिन चाहिए होता और सिस्टेंसी भी तो फ्रीडम ज्यादा मिलने पर लेस प्रोडक्टिव होने का रिस्क भी तो बढ़ जाता है और हर किसी के मोस्ट प्रोडक्टिव टाइम भी अलग-अलग हो सकते हैं जैसे कि कोई रात में अच्छा काम कर सकता है तो कोई दिन के कई पार्ट्स में वर्क को डिवाइड करके परफॉर्म करता है और कोई अर्ली मॉर्निंग में बेस्ट परफॉर्मेंस देता है तो ऐसे में अपने लिए सही स्केड्यूल सेट करके आप हर दिन कंसिस्टेंट रहते हुए डेडलाइन तक वर्क को कंप्लीट कर सकते हैं

Keep Learning and Expanding Your Skills

सीखते रहिए और अपनी स्किल्स को एक्सपेंड करते रहिए एक फ्रीलांसर के तौर पर अपनी स्किल्स को एक्सपेंड करने का सही तरीका नए और चैलेंजिंग प्रोजेक्ट्स को लेना होगा अपने कंफर्ट जोन से बाहर के प्रोजेक्ट्स लेकर आप न्यू स्किल्स एंड टेक्निक्स को लर्न करने की कोशिश करेंगे और न्यू क्लाइंट्स के साथ वर्क करने से आपको न्यू आइडियाज और न्यू पर्सपेक्टिव्स भी मिलेंगे और इस तरह आप ज्यादा स्किल्ड भी बनते चले जाएंगे इसलिए अपनी इस फ्रीलांसर जर्नी को शुरू करने से पहले इसमें आने वाले चैलेंज को फेस करने और उनसे पहर निकलने के लिए तैयार हो जाइए सीखते रहने का एटीट्यूड डेवलप कीजिए अपने क्लाइंट्स के साथ प्रोफेशनल रहिए क्वालिटी वर्क डिलीवर कीजिए अपने वर्क प्राइस को कंपटिंग बनाए रखिए और अपने क्लाइंट से फीडबैक्स लेने के लिए हमेशा ओपन रहिए

इस तरह इन आठ हेल्पफुल टिप्स की मदद लेकर आप अपनी फ्रीलांसर बनने की जर्नी को शुरू कर सकते हैं वैसे आपकी तरफ से कोई एडिशनल टिप है या आपने पर्सनली इस पर काम किया है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं

---Advertisement---

Team Exam Samachar

Team Exam Samachar (examsamachar.com), Written by The Writer and Research Team of Exam Samachar ( Exam समाचार )

Leave a Comment