---Advertisement---

How to Become Blockchain Engineer? Blockchain Engineer कैसे बनें?

By Team Exam Samachar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---
---Advertisement---

आपको कंप्यूटर साइंस एक इंटरेस्टिंग सब्जेक्ट लगता है क्या आपको मैथ्स और उसके नंबर्स में फर्क नजर आता है और क्या न्यू टेक्नोलॉजी लर्न करने में आपको बहुत मजा आता है अगर हा तो कैसा रहेगा अगर आप बिटकॉइन जैसी डिजिटल करेंसी के डेवलपमेंट के पीछे छुपी टेक्नोलॉजी को लर्न करें बहुत ही इंटरेस्टिंग रहेगा ना तो फिर आपके लिए ब्लॉक चैन इंजीनियर बनने का कैरियर ऑप्शन भी शानदार ही साबित होगा इसलिए आपको इसके बारे में जरूर से सोचना चाहिए लेकिन अगर आप ब्लॉकचेन इंजीनियर बनने से जुड़ी जरूरी जानकारी का इंतजार कर रहे हैं तो आपका ये इंतजार आज खत्म होने वाला है क्योंकि आज हम बात करेंगे ब्लॉकचेन इंजीनियर बनने के बारे में

Blockchain Technology क्या है?

ब्लॉगचैन एक सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी है जो इनफॉरमेशन को एक ब्लॉक सोलर सिस्टम में रिकॉर्ड करती है ताकि उसे कोई
मैनिपुलेट ना कर सके और ना ही कोई सिस्टम को हैक या चीट कर सके इस टेक्नोलॉजी ने फाइनेंशियल सर्विसेज और सिक्योरिटी इश्यूज रिलेटेड बहुत सारी प्रॉब्लम्स के सॉल्यूशंस दिए हैं और यह टेक्नोलॉजी केवल बैंकिंग सेक्टर या क्रिप्टोकरंसी तक ही लिमिटेड नहीं है बल्कि बहुत से सेक्टर में इसका उपयोग होने लगा है जैसे ऑटोमेशन, हेल्थ केयर, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, रिटेल, ट्रेवल ट्रांसपोर्टेशन

लेकिन ब्लॉकचेन इंजीनियर और डेवलपर्स की डिमांड तो ऑल ओवर वर्ल्ड है और हाईएस्ट सैलरी पाने वाले इंजीनियर में ब्लॉक चैन इंजीनियर का नाम शामिल है तो बताइए है ना यह आपके लिए एक शानदार कैरियर

Blockchain Engineer कौन होता है?

IBM Coinbase HSBC जैसी टॉप कंपनी ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का उपयोग करती है और ऐसी हर कंपनी में कंप्यूटर नेटवर्किंग criptrography डाटा स्ट्रक्चर्स और एल्गोरिथम के डेवलपमेंट के पीछे एक ब्लॉकचेन इंजीनियर का माइंड ही होता है जिसे बिटकॉइन और एथेरियम टेक्नोलॉजी जैसी पार्टिकुलर ब्लॉक चैन का एक्सपीरियंस भी होता है एक ब्लॉकचेन इंजीनियर की रिस्पांसिबिलिटीज होती है ब्लॉकचेन प्रोटोकॉल का रिसर्च डिजाइन डेवलपमेंट और टेस्टिंग करना ब्लॉकचेन नेटवर्क आर्किटेक्चर को डिजाइन करना जिसका उपयोग डाटा को सेंट्रलाइज और decentralize करने में किया जा सके ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड न्यू एप्लीकेशंस डिवेलप करना ब्लॉकचेन प्रोटोकॉल पर बेस्ड बैक एंड कोडिंग लिखना क्लाइंट रिक्रूटमेंट के बेस पर प्रिंटेड डिवेलप करना टेक्नोलॉजी डॉक्यूमेंटेशन और रिसोर्सेस को तैयार करना और साथ ही टीम एंड रिसोर्स मैनेजमेंट ब्लॉक चैन इंजीनियर की तो बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं

Blockchain Engineer कैसे बनें?

ब्लॉकचेन इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले तो आपको 12th क्लास साइंस स्ट्रीम यानी की PCM से क्लियर करनी होगी इसमें अच्छी परसेंटेज लाइए क्योंकि कुछ कॉलेजेस एंड यूनिवर्सिटीज बैचलर प्रोग्राम में मिनिमम 60% पर एडमिशन देती है तो कुछ टॉप कॉलेजेस 70% पर ही एडमिशन देते हैं और बेस्ट कॉलेज मिलने का यह चांस आपके हाथ से निकलना बिल्कुल नहीं चाहिए इसीलिए 12th में अच्छा स्कोर करें उसके बाद आप कंप्यूटर साइंस में BSC कर सकते हैं आप इनफॉरमेशन सिक्योरिटी में भी बैचलर डिग्री ले सकते हैं इसके बाद आप कंप्यूटर साइंस में MCA या MSC कर सकते हैं क्योंकि मास्टर्स डिग्री की इंपॉर्टेंस तो आप भी जानते ही हैं और कुछ ऑर्गेनाइजेशंस मास्टर्स डिग्री को प्रेफरेंस भी देती है

अगर इसके आगे भी आप ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी की स्टडी करना चाहे तो ब्लॉकचेन रिसर्च भी कर सकते हैं इसके अलावा आपके पास एक और ऑप्शन हो सकता है यानी आप चाहे तो 12th पीसीएम से करने के बाद कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर सकते हैं और उसके बाद ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में कोई भी सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कर सकते हैं सर्टिफिकेशन को काफी इंपॉर्टेंस दी जाती है इसलिए आप ऑनलाइन ब्लॉक चैन सर्टिफिकेट को भी कंसीडर कर सकते हैं ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की फ्री नॉलेज के लिए आपको बहुत से रिसोर्सेस भी मिल जाएंगे जैसे रेडित न्यूज़ लेटर यूट्यूब और इबुक्स

Blockchain Engineer बनने के लिए जरूरी Skills

Blockchain Engineer बनने के लिए जरूरी स्किल्स है सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में स्ट्रांग बैकग्राउंड प्रोजेक्ट के अकॉर्डिंग C++ जावा जावास्क्रिप्ट जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में प्रोफिशिएंसी कोड बेसिस के साथ वर्क करने का एक्सपीरियंस ओपन सोर्स प्रोजेक्ट्स की प्रैक्टिकल नॉलेज स्टैंडर्ड एल्गोरिथम शॉर्ट डाटा स्ट्रक्चर्स की नॉलेज क्रिप्टोग्राफी की बेसिक अंडरस्टैंडिंग बिटकॉइन और एथेरियम जैसी टॉप ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी का एक्सपीरियंस मल्टी हेड कोड लिखने की एबिलिटी नेटवर्क्स की नॉलेज

अब अगर हम इन सबको एक साथ मिलाकर ब्लॉकचेन इंजीनियर बनने के स्टेप्स को समझने की कोशिश करें तो सबसे पहले आप साइंस बैकग्राउंड से स्कूलिंग कीजिए अच्छी गेट्स के साथ उसके बाद कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री कंप्लीट करें जिस दौरान नेटवर्किंग प्रोग्रामिंग और डाटा स्ट्रक्चर्स की बेसिक टेक्निकल स्किल्स को लर्न करें उसके बाद प्रोफेशनल ब्लॉक चैन कोर्स या सर्टिफिकेट भी कर सकते है ब्लॉकचेन प्लेटफार्म की इन डेप्थ नॉलेज लीजिए और ब्लॉकचेन इकोसिस्टम और इसके स्टैंडर्ड को भी समझिए मार्ग मार्जिन डेवलपिंग टूल्स में भी मास्टर बनिए ताकि आपके लिए प्रैक्टिकल वर्ल्ड में काम करना आसान हो जाए

Blockchain Technology सीखने के बाद क्या बन सकते है?

  • Blocchain Developer
  • Blocchain Expert
  • Blocchain Architect
  • Project Manager
  • UX Designer
  • Blocchain Legal Consultant
  • Blocchain Engineer

इस तरीके से ब्लॉक चैन इंजीनियर बनने के प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपने इंटरेस्ट को तो फॉलो कर ही रहें होंगे साथ ही अपने कैरियर को भी उड़ान देने के लिए तैयार हो जाएंगे क्योंकि उसके बाद आपको इंडिया और ब्रॉड दोनों जगह ग्रेट कैरियर ऑपच्यरुनिटीज मिल जाएंगी और क्योंकि ये मोमिन टेक्नोलॉजी है जिसमें आगे डिमांड और उसको दोनों ही बढ़ाने वाला है और लॉन्ग टर्म तक बना रहने वाला है तो इसके लिए आप जितने एफर्ट्स करेंगे वो आपके लिए हेल्पफुल ही साबित होंगे

---Advertisement---

Team Exam Samachar

Team Exam Samachar (examsamachar.com), Written by The Writer and Research Team of Exam Samachar ( Exam समाचार )

Leave a Comment