हर दिन हम कितनी ही वेबसाइट्स को विजिट करते हैं और उनमें से अपनी पसंद की ढेर सारी जानकारियां निकाल लेते हैं इन इंटरेस्टिंग अट्रैक्टिव और इजी टू यूज वेबसाइट्स के पीछे बहुत सारे प्रोफेशनल्स का हाथ होता है जो अपनी नॉलेज के बेस पर ऐसे प्लेटफॉर्म्स हमारे लिए तैयार करते हैं और ऐसे ही प्रोफेशनल्स में शामिल होते हैं यूएक्स और यूआई डिजाइनर्स जो कि हमारे लिए अट्रैक्टिव इजी टू यूज और एक्सेसिबल वेबसाइट्स और एप्लीकेशंस बनाते हैं अब अगर आपको भी इस तरह का वर्क अट्रैक्ट करता है जिसमें रिसर्च हो एनालिटिकल थिंकिंग हो विजुअल डिजाइन हो ह्यूमन कंप्यूटर इंटरेक्शन की साइकोलॉजी भी हो और मोबाइल और वेबसाइट डिजाइन जैसी टेक्निकल स्किल्स की बेसिक नॉलेज भी इंक्लूड हो तो आपके लिए यूआई या यूएक्स डिजाइन करियर राइट चॉइस हो सकता है इसलिए इस करियर के बारे में आपको डिटेल में जरूर से जानना चाहिए
सबसे पहले UX और UI डिजाइन का मतलब समझ लेते हैं UX यानी यूजर एक्सपीरियंस और यूआई यानी यूजर इंटरफेस डिजाइन, यह दो डिफरेंट फंक्शंस होते हैं लेकिन इन दोनों का गोल होता है एक ऐसा एंड प्रोडक्ट तैयार करना जो ऑपरेट करने में आसान हो और देखने में अच्छा और अट्रैक्टिव भी हो आप इस तरीके से समझ सकते हैं कि UX और UI एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं इस UX और UI इंडस्ट्री में मेनली यूज होने वाले टूल्स इन विजन एक प्रोडक्ट के विजुअल एस्पेक्ट्स पर फोकस करती है और ज्यादातर ग्राफिक्स कलर स्कीमिंग और प्लीजिंग इफेक्ट्स पर फोकस्ड रहती है तो यह मतलब हुआ UI और UX डिफरेंट थिंग्स होकर भी साथ में काम करती हैं ताकि वेबसाइट्स और एप्लीकेशन को यूजर फ्रेंडली बनाया जा सके
इतनी इंपॉर्टेंस इसलिए है क्योंकि इस डिजिटल वर्ल्ड में वह ब्रांड्स ही आगे बढ़ सकते हैं जो वेब पर अवेलेबल हो और किसी भी ब्रांड को इंट्रोड्यूस करने के लिए और उसके पास ज्यादा से ज्यादा कस्टमर लाने के लिए एक अच्छी वेबसाइट या एप्लीकेशन जरूरी होता है और ब्रांड्स के ऐसे इंपॉर्टेंट गोल्स को पूरा करने में UI और UX हेल्प करते हैं क्योंकि यह वेबसाइट डिजाइन के जरिए उस ब्रांड की फेवरेबल इमेज को प्रेजेंट करते हैं यूजर्स को उस वेबसाइट के इंपोर्टेंट सेक्शंस तक जाने के लिए डायरेक्शन देते हैं जैसे Buy Now बटन का अट्रैक्टिव लुक और यह कंपनी के प्रोडक्ट जैसे वेबसाइट और एप्लीकेशन को इतना आसान और इंटरेस्टिंग बना देते हैं जिससे यूजर्स इन पर बार बार आया करते हैं और इन सब एक्शन से तो कंपनी और ब्रांड्स को प्रॉफिट ही होता है है ना इसलिए UX और UI की इंपॉर्टेंस भी ज्यादा ही होती है
ऐसे में अगर आप UX या UI डिजाइनर बने तो आपका एगजैक्टली काम क्या होगा तो देखिए UX या यूआई डिजाइनर के तौर पर करियर शुरू करने का मतलब होगा बहुत सारी क्रिएटिविट इंटरेक्शन डिजाइन ग्राफिक्स यूजबिलिटी वेब डिजाइन एक्सट्रा की नॉलेज और एक्सपीरियंस रिक्वायर्ड होना क्योंकि UX UI डिजाइनर अपने टारगेट यूजर्स पर रिसर्च कंडक्ट करेगा ताकि प्रोडक्ट से उनकी जरूरतों का पता चल सके एक्चुअल डिजाइन बनाने से पहले उसका ब्लूप्रिंट या वायर फ्रेम डिजाइन करना भी उसी का काम होगा और उसे डेवलपर्स और डिजाइनर्स के साथ ऑर्डिनेशन भी बनाना होगा वहीं यूआई जाइनर के तौर पर आप वायर फ्रेम में विजुअल डिटेल्स को ऐड करेंगे जिसमें कलर लेट बटंस टाइप्स आइकंस बॉक्सेस की शेप नोटिफिकेशंस फॉट्स एटस को डिफाइन करना इंक्लूड होगा डेवलपर्स के साथ मिलकर के डिटेल्स को इंप्लीमेंट करना भी आप ही के काम का हिस्सा होगा
UI AX Designer कैसे बनें?
अगर आप इस फील्ड में काफी आगे तक पहुंचना चाहते हैं यानी कि अच्छी ग्रोथ चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास डिजाइन में बैचलर डिग्री यानी की बैचलर इन डिजाइन होनी चाहिए और वो भी UX या यूआई स्पेशलाइजेशन के साथ बैचलर डिग्री कोर्स की फीज 50000 से 2 लाख तक हो सकती है जो कि उस कॉलेज पर डिपेंड करेगी जहां से आप यह कोर्स करेंगे बैचलर डिग्री के अलावा आप इसमें सर्टिफिकेट डीप्लोमा और मास्टर्स डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं
लेकिन ऐसा नहीं है कि इस बैचलर डिग्री के साथ ही आप इस फील्ड में एंटर हो पाएंगे क्योंकि कई प्रोफेशनल्स कंप्यूटर साइंस कोर्स के बाद भी इस फील्ड में काम करते हैं लेकिन अगर आपको पहले से ही है कि आप इसी एरिया में आगे बढ़ना चाहते हैं तो स्पेसिफिकली डिजाइन फील्ड की यह डिग्री आपके सफर को काफी आसान बना सकती है वैसे इस डिग्री के साथ आपको डोबी एंट होना होगा और ताकि आपके वर्क की अप्रोच क्लाइंट्स रिक्रूटर्स और हायरिंग मैनेजर्स तक हो सके आपका काम बहुत जल्द स्पॉटलाइट में आ सके और आप चाहे तो ईलर्निंग के जरिए भी बहुत ही आसानी से अपनी स्किल्स को शार्प कर सकते हैं ऑनलाइन कोर्स के जरिए इस इंडस्ट्री रिलेटेड कोर्सेस को कर सकते हैं और बहुत सारे अवेलेबल फ्री कोर्सेस वीडियो ट्यूटोरियल्स आर्टिकल्स और बुक्स के जरिए भी UX और यूआई डिजाइन लर्न कर सकते हैं
Best Collage for UI-UX Designer Course
भारत के ऐसे बेहतरीन कॉलेजेस के नाम जहां से आप UX और यूआई डिजाइन कोर्सेस कर सकते हैं
- एनआईडी यानी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद
- एनआईएफटी न्यू दिल्ली
- इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर मुंबई
- पर्ल एकेडमी दिल्ली
- एमआईटी इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन पुणे
- इंडियन स्कूल ऑफ डिजाइन एंड इनोवेशन मुंबई
- डिपार्टमेंट ऑफ डिजाइन आईआईटी गोवाहाटी
- जीडी गोयंका स्कूल ऑफ फैशन एंड डिजाइन मुंबई
- अकेडमी ऑफ डिजाइन तमिलनाडु
- श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स हैदराबाद
- सर जेजे इंस्टिट्यूट ऑफ अप्लाइड आर्ट मुंबई
How to Become UI-UX Designer? UI-UX Designer कैसे बनें?