---Advertisement---

What is PGDM Business Analytics Course? PGDM Business Analytics Course

By Team Exam Samachar

Published on:

---Advertisement---
---Advertisement---

बीते कुछ सालों में बिजनेस एनवायरनमेंट इतनी तेजी से ट्रांसफॉर्म हुआ है की अब डाटा कंज्यूमर बिहेवियर को समझने का इंपॉर्टेंट सोर्स बन गया है डाटा चाहे बैंकिंग एंड इंश्योरेंस का हो या ऑटोमोटिव एंड हेल्प केयर या एजुकेशन और लीगल बिजनेस का ये बिजनेस इंटेलिजेंस का इंपॉर्टेंट सोर्स बन चुका है और इस डाटा को एक्सप्लोर करने के लिए बिजनेस एनालिटिक्स रेलीवेंट स्किल्स और टेक्नोलॉजी का यूज करता है ताकि प्लानिंग और डिसीजन मेकिंग में हेल्प मिल सके

डाटा मीनिंग स्टेटस के लिए एनालिसिस और प्रोडक्टिव एनालिटिक्स इसकी कुछ फेमस एस्पेक्ट्स हैं और बिजनेस एनालिटिक्स की इंपॉर्टेंस जिस स्पीड से बड़ी है ऐसे कैंडीडेट्स की डिमांड भी इंक्रीज हुई है जो बिजनेस एनालिटिक्स की नॉलेज रखते हो इसलिए स्टूडेंट्स के बीच आज फास्टेस्ट राइजिंग स्पेशलाइज्ड में से एक बन गया है बिजनेस एनालिटिक्स ऐसे में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट बिजनेस एनालिटिक्स यानी पीजीडीएम बिजनेस एनालिटिक्स एक बेहतरीन कोर्स के रूप में सामने आया है इंडिया के बहुत से कॉलेज यह कोर्स ऑफर करते हैं और यह कोर्स जनरली ऐसे इंस्टिट्यूट ऑफर करते हैं जो ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन यानी एआईसीटीई या एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी यानी आयु से अप्रूव हो

एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी में तो पीजीडीएम डिग्री एमबीए डिग्री के इक्विवेलेंट ही मानी जाती है और फिर इस कोर्स को करने के बाद आपको हाई सैलरी पैकेज भी तो मिलते ही हैं इसीलिए अगर आप डाटा एनालिटिक्स में इंटरेस्ट रखते हो और इसी एरिया में अपने कैरियर की ग्रोथ देखते हो तो ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े ताकि आपको पता चल सके की पीजीडीएम कोर्स किस तरीके से इसमें आपकी हेल्प कर सकता है

PGDM Business Analytics Course क्या है?

PGDM पीजीडीएम बिजनेस एनालिटिक्स 2 साल का मैनेजमेंट पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है यह कोर्स डाटा ड्रिवन इनसाइट्स जेन करने के लिए ऑर्गेनाइजेशंस द्वारा यूज किए जाने वाली स्किल्स टेक्नोलॉजी एप्लीकेशंस और प्रोसेस का कांबिनेशन है और यह कोर्स सभी को रिकमेंड किया जाता है जो बिग डाटा स्ट्रेटजी की प्लानिंग मॉनिटरिंग और इफेक्टिवेनेस मेजर करने में इंवॉल्व हो एक और न्यू प्रोफेशनल्स और एक्सपीरियंस्ड प्रोफेशनल दोनों के लिए ही यूजफुल है यानी ऐसे प्रोफेशनल्स जो एडमिनिस्ट्रेटर मैनेजर या प्रोजेक्ट लीड है और डेली बेसिस पर बिजनेस एनालिसिस परफॉर्म करते हैं वो भी स्कोर्स का बेनिफिट उठा सकते हैं और ऐसे स्टूडेंट भी जो एनालिटिकल माइंडसेट रखते हैं और एनालिस्ट के तौर पर कम करना चाहते हैं वो भी इस कोर्स को कर सकते हैं

PGDM Business Analytics Course Admission कैसे लें?

इस कोर्स में एडमिशन का क्राइटेरिया और उसके बाद एडमिशन प्रक्रिया के बारे में पीजीटी एंड बिजनेस एनालिटिक्स में एडमिशन के लिए आपके पास किसी यूनिवर्सिटी से कम से कम 3 साल की ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए जिसमें मिनिमम एग्रीगेट 50% मार्क्स हो अब यू तो कोई भी ग्रेजुएट कोर्स कर सकता है लेकिन साइंस और कॉमर्स बैकग्राउंड स्टूडेंट के लिए ये ज्यादा आसान रहता है क्योंकि बिजनेस एनालिटिक्स में मैथ्स एंड स्टैटिसटिक्स आती है और इन दो स्ट्रीम स्टूडेंट का इन दोनों सब्जेक्ट से थोड़ा लिंक बना रहता है अब जानते हैं एडमिशन प्रक्रिया के बारे में पीजीडीएम डिस्टेंस एनालिटिक्स कोर्स में एडमिशन के लिए टॉप इंस्टिट्यूट कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट यानी CAT कंडक्ट करते हैं और ऐसे ही कुछ और एंट्रेंस टेस्ट होते हैं XAT, MAT, GMAT, NMAT

इस एंट्रेंस एग्जाम में जनरली तीन सेक्शंस होते हैं –

  • Verbal Reasoning And Reading Comprehension
  • Logical Reasoning and Data Interpreatation
  • Quantitative Aptitude or Reasoning

एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको इन तीनों सेक्शंस को ध्यान में रखते हुए ही तैयारी करनी होगी इसके अलावा कुछ एग्जाम्स में जनरल नॉलेज सेक्शन भी होता है तो उसका भी आप विशिष्ट ध्यान रखें एंट्रेंस टेस्ट के स्कोर्स के बेस पर एप्लीकेशन को सिलेक्ट किया जाता है और उन्हें पर्सनल इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जाता है जो स्टूडेंट ये सारे राउंड क्लियर कर लेते हैं उन्हें इस कोर्स में एडमिशन मिल जाता है और हा कुछ इंस्टिट्यूट मेरिट बेस पर भी एडमिशन दिया करते हैं अब अगर आप पीजीडीएम बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो उसके सिलेबस पर एक नजर डालते हैं

PGDM Business Analytics Course Sllyebus

Topics Covered in Module 1

  • Management Functions and OB
  • Business Statistics
  • Managerial Economics
  • Introduction to IT Systems
  • Business Communication
  • Financial Accounting

Topics Covered in Module 2

  • Operations Management
  • Human Resource Management
  • Marketing Management
  • Research Methodology
  • Financial Management
  • Economics and Social Environment

Topics Covered in Module 3

  • Introduction to Big Data
  • Data Analytics Using R
  • Data Analytics Using SAS
  • Advanced Analytics Using R
  • Applied Statistics
  • Study Development
  • Case Business Simulation

Topics Covered in Module 4

  • Business Law
  • International Business
  • Enterpreneurial Management
  • Enterprise Systems
  • Management Accounting
  • Corporate Governance
  • Project Wor

PGDM Business Analytics Course करने के लिए बेस्ट कॉलेज

पीजीडीएम बिजनेस एनालिटिक्स करने के लिए इंडिया के बेहतरीन कॉलेजेस के नाम जानने की जो हैं

  • IIM Bangalore
  • IIM Calcutta
  • IIT Kharagpur
  • ISI Calcutta
  • Lal Bahadur Shastri Institute of Management
  • Jagannath International Management School
  • Lovely Professional University

अब ये भी जान लीजिए की आप ये कोर्स डिस्टेंस एजुकेशन से भी कर सकते हैं और इसके लिए कुछ बेहतरीन कॉलेजेस हैं

  • Venkateswara University, Pune
  • Venkateswara University
  • Dr. DY Patil School

कॉलेज की बात तो हो गई अब आगे बात करते हैं बॉर्डर स्टडी प्लांस की तो आप अगर पीजीडीएम कंप्लीट करने के बाद हायर डिग्री लेना चाहे तो मैनेजमेंट में पीएचडी भी कर सकते हैं जिससे आपको बिजनेस एनालिटिक्स की स्ट्रांग अंडरस्टैंडिंग भी होगी और अब ज्यादा प्रोफेशनल भी बन सकेंगे लेकिन अगर आप इस पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स के बाद जॉब करना चाहते हैं तो लिए जान लेते हैं एंप्लॉयमेंट एरियाज के बारे में बिजनेस एनालिस्ट को हायर करने वाली कंपनी में

PGDM Business Analytics Course में ऑफर होने वाली Job

  • IT Sector
  • Stoc Maret
  • Baning
  • Retail
  • Finance
  • Insurance
  • Automobile
  • Healthcare

पीजीटी बिजनेस एनालिटिक्स प्रोफेशनल को हायर करने वाली टॉप ऑर्गेनाइजेशंस में शामिल हैं

  • Amazon
  • Flipart
  • HCL
  • IBM
  • DELL
  • Wipro
  • HP
  • Hitachi

PGDM Business Analytics को मिलने वाली सैलरी

अब इतना कुछ जान लेने के बाद सैलरी कैसे मिलेगी तो एक प्रेशर को मिलने वाला सैलरी पैकेज अप्रॉक्स 5 से 6 लाख हो सकता है जो ऑर्गेनाइजेशन और कैंडीडेट्स की स्किल्स पर डिपेंड करता है यह पैकेज 2 साल की एक्सपीरियंस के बाद इंक्रीज हो कर 7 से 10 लाख पर एनम हो सकता है और अगर आप एक्सपीरियंस जेन कर लेंगे तो आपको इससे ज्यादा का सैलरी पैकेज भी ऑफर हो सकता है

PGDM Business Analytics

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Team Exam Samachar

Team Exam Samachar (examsamachar.com), Written by The Writer and Research Team of Exam Samachar ( Exam समाचार )

Leave a Comment