---Advertisement---

10 Best Jobs for Remote Professionals | अब घर बैठे करें Job

By Team Exam Samachar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---
---Advertisement---

पिछले कुछ सालों में रिमोट जॉब्स और रिमोट वर्क पैटर्न इतना फेमस हुआ है कि आज यह बड़ी नॉर्मल सी बात हो गई है और इसे पसंद करने वालों की आज भी कोई कमी नहीं है बहुत से प्रोफेशनल्स आज भी रिमोट वर्क को ही पसंद कर रहे हैं क्योंकि रिमोट जॉब में एंप्लॉई टिपिकल ऑफिस के माहौल से बाहर रहते हुए ऑफिस वर्क कंप्लीट कर सकते हैं इस तरह के रिमोट जॉब रोल में अक्सर एंप्लॉयज कंप्यूटर का यूज करते हुए अपने ज्यादातर टास्क और प्रोजेक्ट्स को कंप्लीट करते हैं यह एंप्लॉयज फोन कॉल्स और वीडियो कॉल्स चैट मैसेजिंग सिस्टम्स के जरिए अपनी टीम मेंबर्स और सुपरवाइजर्स के साथ कम्युनिकेट भी कर सकते हैं तो ऐसे में उन्हें ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ती और वह अपने घर से या किसी भी रिमोट लोकेशन से भी काम कंप्लीट करते रहते हैं

इस वर्क पैटर्न में उन्हें फ्लेक्सिबल मिलती है और ऑफिस सेटअप से दूर कहीं भी रहते हुए वह अपना काम कर सकते हैं इसकी पॉपुलर तो इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि आज इंडियन वर्किंग प्रोफेशनल्स फ्लेक्सिबल को फर्स्ट प्रायोरिटी देने लगे हैं और ऑफिस सेटअप में वर्क करने की बजाय उन्हें रिमोट वर्क स्टाइल ही काफी पसंद आ रहा है इसी वजह से बहुत सी लार्ज कंपनीज भी अब रिमोट वर्क को सपोर्ट और प्रमोट करने लगी हैं तो क्या आप भी ऐसी ही फ्लेक्सिबल और फ्रीडम चाहते हैं अगर हां तो आपको ऐसे बेस्ट जॉब ऑप्शंस के बारे में पता होना चाहिए जो एक रिमोट प्रोफेशनल के लिए सूटेबल हो और जिनमें मिलने वाली ग्रोथ अपॉर्चुनिटी भी काफी अच्छी हो

10 Best Jobs for Remote Professionals

Accountant

बिजनेसेस और इंडिविजुअल्स के फाइनेंशियल अकाउंट्स और डॉक्यूमेंट को तैयार करना और रिव्यू करना एक अकाउंटेंट की ड्यूटी होती है एक अकाउंटेंट फाइनेंशियल एडवाइस देता है और एक कंपनी के बजट और ऑपरेटिंग एक्सपेंसेस के बेस पर यह इंश्योर करता है कि कंपनी फाइनेंशियल स्टेनेबल है यह इंश्योर करना भी अकाउंटेंट का ही काम होता है कि टैक्स रिटर्न्स और टैक्सेस टाइम पर पे किए जाए रिपोर्ट्स बजट और बिजनेस प्लांस कंपाइल हो एक अकाउंटेंट की पोजीशन पर रहते हुए आप रिमोट वर्क भी कर सकते हैं और एक एक्सपीरियंस जूनियर अकाउंटेंट को अप्रॉक्स 7 लाख पर एनम सैलरी मिल सकती है

Software Developer

सॉफ्टवेयर डेवलपर की जॉब आज ट्रेंड में है और इसे हाईएस्ट पेइंग रिमोट वर्क में से एक माना जा सकता है सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम डिफरेंट ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशंस क्रिएट करना होता है अब अगर आप एक एक्सपर्ट सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं तो आप रिमोट वर्क के जरिए फ्लेक्सिबल फ्रीडम और अच्छी अर्निंग्स कर सकते हैं आप फुल टाइम या पार्ट टाइम एंप्लॉई की तरह भी काम कर सकते हैं और कांट्रैक्ट बेस्ड वर्क भी कर सकते हैं सॉफ्टवेयर डेवलपर की एवरेज एनुअल सैलरी 9 लाख होती है

Digital Marketer

एक क्लाइंट की वेबसाइट सर्च इंजन रैंकिंग्स ब्लॉग और एडवरटाइजिंग स्ट्रेटेजी को मैनेज करना एक डिजिटल मार्केटर का काम होता है ईमेल सोशल मीडिया और वेब कंटेंट के जरिए यह क्लाइंट्स तक कस्टमर्स की पहुंच बनाते हैं आज एक डिजिटल मार्केटर की जॉब काफी डिमांड में है क्योंकि हर ब्रांड और हर बिजनेस को डिजिटल प्रेजेंस की जरूरत महसूस होती है और क्योंकि इस डिजिटल मार्केटिंग को इंटरनेट के जरिए किया जाता है इसलिए इस पोजीशन पर रहते हुए आराम से रिमोट वर्क किया जा सकता है और अपनी स्किल्स और एक्सपर्टीज के बेस पर अर्निंग की जा सकती है डिजिटल मार्केटर की एवरेज एनुअल सैलरी 4 लाख होती है

Copywriter

कॉपीराइटर एक बिज़नेस के लिए यूनिक कंटेंट क्रिएट करते हैं वह अपनी स्किल्स और इंटरेस्ट के बेस पर एडवरटाइजमेंट्स वेब पेजेस ब्लॉग पोस्ट सोशल मीडिया के लिए कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं एक कॉपीराइटर की जिम्मेदारी होती है कि वह हाई क्वालिटी रिसर्च करें और ऐसी क्लियर और अट्रैक्टिव कॉपी तैयार करें जो इंगेजिंग और अट्रैक्टिव हो और कंपनी के प्रोडक्ट्स के पोटेंशियल कस्टमर्स का इंटरेस्ट और एक्सेसिबिलिटी इंक्रीज कर सके कॉपीराइटर्स फ्रीलांसर के तौर पर भी काम किया करते हैं और किसी पर्टिकुलर कंपनी के लिए रिमोट कॉपीराइटिंग जॉब भी कर सकते हैं एक कॉपीराइटर की एवरेज एनुअल सैलरी 4.8 लाख होती है

Virtual Assistants

वर्चुअल असिस्टेंट मेंट में रहते हुए काम करते हैं वो अपने सुपरवाइजर के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव ड्यूटीज कंप्लीट करते हैं और इसमें अपॉइंटमेंट स्केड्यूल करना फोन कॉल्स आंसर करना कंपनी डॉक्युमेंट्स की प्रूफ रीडिंग करना बेसिक मार्केटिंग मटेरियल क्रिएट करना और डेटाबेस में नंबर्स को इनपुट करना ऐसे काफी सारे काम होते हैं वर्चुअल असिस्टेंट की एवरेज एनुअल सैलरी 3.1 लाख होती है

Data Analyst

डेटा एनालिस्ट, एक डाटा एनालिस्ट की जॉब कंपनी के डाटा को कलेक्ट करके क्लीन और इंटरप्रेट करके किसी भी प्रॉब्लम का सलूशन देना होता है इसके लिए उन्हें कॉम्प्लेक्टेड बल चार्ट्स और रिपोर्ट्स में बदलना होता है और सिग्निफिकेंट ट्रेंड्स का पता लगाकर उनके जरिए बेहतर बिजनेस डिसीजंस लेने में हेल्प करना होता है एक डाटा एनालिस्ट बहुत इंडस्ट्रीज में वर्क कर सकता है जैसे बिजनेस फाइनेंस क्रिमिनल जस्टिस साइंस मेडिसिन और गवर्नमेंट और डाटा एनालिस्ट की पोजीशन पर रहते हुए भी रिमोट वर्क करना पॉसिबल है एक डाटा एनालिस्ट की एवरेज एनुअल सैलरी 5.6 लाख होती है

Project Manager

प्रोजेक्ट मैनेजर एक ऐसा प्रोफेशनल है जो कंपनी के बजट और स्केड्यूल को ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्ट्स को ऑर्गेनाइज प्लान और एग्जीक्यूट करता है कंपनी के प्रोजेक्ट्स को शुरुआत से एंड तक प्लान इंप्लीमेंट करना उनकी ड्यूटी होती है टीम को लीड करना मेंबर्स को प्रोजेक्ट असाइन करना स्केड्यूल डेवलप करना और प्रोग्रेस को लगातार मॉनिटर करना उनकी मेजर रिस्पांसिबिलिटीज होती हैं ज्यादातर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टास्क रिमोट लोकेशन जैसे घर से कंप्लीट किए जा सकते हैं इसलिए प्रोजेक्ट मैनेजर की जॉब रिमोट वर्क के लिए सूटेबल जॉब हो सकती है इंडिया में एक प्रोजेक्ट मैनेजर को मिलने वाली एवरेज एनुअल सैलरी 16 लाख होती है

Graphic Designer

ग्राफिक डिजाइनर एक कंपनी के डिजिटल और प्रिंट मार्केटिंग मटेरियल के लिए विजुअल ग्राफिक्स बनाना ग्राफिक डिजाइनर का काम होता है वेबसाइट से लेकर के प्रिंट एड्स तक के प्रोजेक्ट्स उसे क्रिएट करने होते हैं और इसके लिए उसे प्रमोशनल वीडियोस बनाने होते हैं एडवर्टाइजमेंट के लिए इलस्ट्रेशंस क्रिएट करने होते हैं और बिजनेस लोगो बनाने के अलावा कंपनी डाटा के बेस पर इंफो ग्राफिक्स भी डिजाइन करने होते हैं और रिमोट ग्राफिक डिजाइनर भी अपने कंप्यूटर और वाई-फाई कनेक्शन के साथ इन टास्क को पूरा कर सकते हैं इंडिया में ग्राफिक डिजाइनर की एवरेज एनुअल सैलरी 3.5 लाख होती है

Sales Consultant

एक सेल्स कंसल्टेंट कंपनी की सेल्स टेक्निक्स को एनालाइज करता है और उनमें सुधार के लिए सजेशंस देता है इसके लिए वह सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स के ट्रेनिंग प्रोग्राम्स को रिकमेंड कर सकता है और पोटेंशियल कस्टमर्स फाइंड आउट करने के नए मेथड्स भी रिकमेंड कर सकता है सेल्स कंसल्टेंट्स कस्टमर की जरूरतों को भी डिटरमिन करते हैं और अपने क्लाइंट्स के साथ लॉन्ग लास्टिंग रिलेशनशिप क्रिएट करने के अलावा कस्टमर बेस ग्रो करने पर भी फोकस करते हैं इंडिया में एक सेल्स कंसल्टेंट की एवरेज एनुअल सैलरी 3.6 लाख होती है

Transcriptionist

फील्ड चाहे लीगल हो फाइनेंस का हो एजुकेशन मेडिकल या टेक्नोलॉजी का हो ट्रांसक्रिप्शनिस्ट की जरूरत इन सभी एरियाज में होती है यह एक डिटेल ओरिएंटेड वर्क है जिसमें एक ट्रांसक्रिप्शनिस्ट का काम ऑडियो रिकॉर्डिंग्स को सुन कर के उन्हें रिटर्न फॉर्मेट में कन्वर्ट करना होता है इस टाइम उन्हें एक्यूरेसी का ध्यान रखना होता है और क्लाइंट की जरूरत के अकॉर्डिंग वर्क करना होता है इस दौरान उन्हें ग्रामर पंक्चुएशन और स्पेलिंग को रिव्यू करते हुए वर्क कंप्लीट करना होता है इस काम को डिपेंडेंटली किया जा सकता है इसलिए रिमोट ट्रांसक्रिप्शनिस्ट बनना पॉसिबल है एक ट्रांसक्रिप्शनिस्ट की एवरेज एनुअल सैलरी 2.1 लाख होती है

इसी के साथ आप ऐसी 10 जॉब्स के बारे में अब जान चुके हैं जो इंडिया में रिमोट प्रोफेशनल्स के लिए सूटेबल है इसके साथ ही आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि रिमोट प्रोफेशनल के तौर पर काम करते हुए आपको मिलने वाला सैलरी अमाउंट ऑफिस सेटअप में वर्क करने वाले एंप्लॉयज के इक्वल होगा या उससे कम यह बहुत सारे फैक्टर्स पर बेस्ड होगा जैसे आपकी कंपनी आप जिस किसी इंडस्ट्री में काम करते हैं उस इंडस्ट्री के नियम क्या है उसमें प्रोफेशनल्स की डिमांड रिमोट प्रोफेशनल की लोकेशन स्किल्स और वर्क डिमांड जैसे कई सारे फैक्टर्स इसलिए रिमोट वर्क करने का डिसीजन लेने से पहले आप इन सारी बातों पर गौर जरूर करें क्योंकि जैसे फिस सेटअप में वर्क करने वाले एंप्लॉयज को कम फ्लेक्सिबल और कम फ्रीडम मिला करती है वैसे ही एक रिमोट प्रोफेशनल को कम सैलरी भी मिल सकती है और इसीलिए रिमोट प्रोफेशनल बनने से पहले उस कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन में अपनी पोजीशन और एनुअल सैलरी पैकेज को क्लियर डिस्कस जरूर करें वैसे रिमोट प्रोफेशनल के तौर पर काम करते हुए आप इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर सकते हैं यानी इस वर्क स्टाइल के बहुत सारे बेनिफिट्स आपको मिल सकते हैं बशर्ते कि आप प्रॉपर रिसर्च और इंक्वायरी करके ही इसमें एंट्री ले

---Advertisement---

Team Exam Samachar

Team Exam Samachar (examsamachar.com), Written by The Writer and Research Team of Exam Samachar ( Exam समाचार )

Leave a Comment